ETV Bharat / state

Top10@5PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Aug 22, 2021, 5:00 PM IST

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें...मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बंधवाई राखी, राज्यवासियों को दी रक्षाबंधन और पूर्णिमा की शुभकामनाएं, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपनी बहन से बंधवाई राखी, रक्षा करने का लिया संकल्प, पंचायती राज को मजबूत करने की कवायद तेज, कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव, इ हफीज मंत्री है! कान खोलकर सुन लीजिए, मजाक नहीं चलेगा, सबका लेंगे क्लास, PLFI एरिया कमांडर लोडेड रिवॉल्वर के साथ गिरफ्तार, कई मामलों में थी तलाश... ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@5PM...

top-ten-news-of-jharkhand
झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें
  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बंधवाई राखी, राज्यवासियों को दी रक्षाबंधन और पूर्णिमा की शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने राज्यवासियों को पूर्णिमा रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी है. रक्षाबंधन के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कलाई पर उनकी बड़ी बहन अंजनी सोरेन ने रक्षा सूत्र बांधकर उनके दीर्घायु होने की कामना की. मौके पर उपस्थित मुख्यमंत्री की चचेरी बहन रुनु सोरेन ने भी उन्हें राखी बांधकर लंबी उम्र की कामना की.

  • स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपनी बहन से बंधवाई राखी, रक्षा करने का लिया संकल्प

जमशेदपुर दौरे पर आए झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Health Minister Banna Gupta) ने कदमा स्थित आवास पर अपनी बहन से राखी बंधवाई. इस मौके पर उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लाए यही मंगलकामना करता हूं, यह पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का है, जो समाज को एक अलग संदेश देता है. जिस तरह सभी बहन अपने भाई की दीर्घायु होने की कामना करती हैं, उसी तरह हम भी बहन की रक्षा करने का संकल्प लेते हैं.

  • पंचायती राज को मजबूत करने की कवायद तेज, कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव

झारखंड सरकार पंचायती राज को मजबूत करने की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है. ऐसे में अब मुखिया के अधिकार को बढ़ाने की भी कवायद की जा रही है. जल्द ही कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा, जिसमें मुखिया 5 लाख तक खर्च कर पाएंगे.

  • राजधानी में पेड़ को राखी बांधकर बहनों ने दिया पर्यावरण बचाने का संदेश, ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण की अपील

रांची में छात्राओं ने 300 साल पुराने कल्पतरु पेड़ को राखी बांधकर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया है. मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एनके सिंह ने छात्राओं की इस पहल को काफी सराहा.

  • काबुल हवाईअड्डे पर हालात खराब, भगदड़ में 7 अफगान मारे गए : ब्रिटिश सेना

अफगानिस्तान-तालिबान संकट (Afghan-Taliban Crisis) के बीच सभी देश अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने की कोशिश कर रहे हैं. वहां फंसे लोग देश ने निकलने के लिए बेताब हैं. रविवार को काबुल हवाई अड्डे के पास भगदड़ मचने से सात लोगों की मौत हो गई.

  • भारत पहुंचे अफगानिस्तान के MP रो पड़े, बोले-सबकुछ खत्म हो गया

अफगानिस्तान में तालिबान के काबिज होने के बाद से हालात दिन ब दिन खराब होते जा रहे हैं. काबुल से बचाकर भारत लाए गए अफगान सांसद नरिंदर सिंह खालसा रो पड़े. भावुक नरिंदर ने कहा कि 'मुझे रोने का मन करता है ... पिछले 20 वर्षों में जो कुछ भी बनाया गया था वह अब समाप्त हो गया है.'

  • इ हफीज मंत्री है! कान खोलकर सुन लीजिए, मजाक नहीं चलेगा, सबका लेंगे क्लास

सत्ता का नशा जब बोलता है तो सिर चढ़कर बोलता है. जब सामने जनता हो तो फिर क्या कहना. माननीय कुछ भी कर गुजरते हैं. कुछ ऐसा ही किया झारखंड सरकार के नए-नवेले मंत्री हफीजूल हसन ने. माइक में जरा सी खराबी आई नहीं कि सीधे उसे फेंक डाला, गनीमत रही कि वो किसी को लगा नहीं. इतने पर भी वो रूके नहीं, सबको नसीहत देने लगे.

  • झारखंड के 10 हजार शिक्षकों को 27 वर्षों से नहीं मिला प्रोन्नत वेतनमान, 99 फीसदी सरकारी स्कूलों में प्रधान अध्यापकों की कमी

झारखंड राज्य के 10 हजार माध्यमिक शिक्षकों को 27 वर्षों से प्रोन्नत वेतनमान नहीं मिल पाया है. इसको लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ प्रदर्शन की तैयारी कर रहा है.

  • PLFI एरिया कमांडर लोडेड रिवॉल्वर के साथ गिरफ्तार, कई मामलों में थी तलाश

गुमला पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के एरिया कमांडर को पकड़ने में सफलता हासिल की है. लोडेड रिवॉल्वर के साथ जोहान टोपनो को शिकंजे में लिया गया है. जबकि इस कार्रवाई में उसके बाकी साथी भागने में सफल रहे.

  • गुमला सदर SDO के गुस्से की तब निकली हवा, जब महिला अधिवक्ता ने पढ़ाया कानून का पाठ

गुमला सदर एसडीओ को झारखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता की गाड़ी का हवा निकलवाना महंगा पड़ा. अधिवक्ता के सवालों से हारे एसडीओ को दूसरी जगह से पंप मंगवाकर गाड़ी में हवा भरवानी पड़ी.

  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बंधवाई राखी, राज्यवासियों को दी रक्षाबंधन और पूर्णिमा की शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने राज्यवासियों को पूर्णिमा रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी है. रक्षाबंधन के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कलाई पर उनकी बड़ी बहन अंजनी सोरेन ने रक्षा सूत्र बांधकर उनके दीर्घायु होने की कामना की. मौके पर उपस्थित मुख्यमंत्री की चचेरी बहन रुनु सोरेन ने भी उन्हें राखी बांधकर लंबी उम्र की कामना की.

  • स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपनी बहन से बंधवाई राखी, रक्षा करने का लिया संकल्प

जमशेदपुर दौरे पर आए झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Health Minister Banna Gupta) ने कदमा स्थित आवास पर अपनी बहन से राखी बंधवाई. इस मौके पर उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लाए यही मंगलकामना करता हूं, यह पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का है, जो समाज को एक अलग संदेश देता है. जिस तरह सभी बहन अपने भाई की दीर्घायु होने की कामना करती हैं, उसी तरह हम भी बहन की रक्षा करने का संकल्प लेते हैं.

  • पंचायती राज को मजबूत करने की कवायद तेज, कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव

झारखंड सरकार पंचायती राज को मजबूत करने की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है. ऐसे में अब मुखिया के अधिकार को बढ़ाने की भी कवायद की जा रही है. जल्द ही कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा, जिसमें मुखिया 5 लाख तक खर्च कर पाएंगे.

  • राजधानी में पेड़ को राखी बांधकर बहनों ने दिया पर्यावरण बचाने का संदेश, ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण की अपील

रांची में छात्राओं ने 300 साल पुराने कल्पतरु पेड़ को राखी बांधकर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया है. मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एनके सिंह ने छात्राओं की इस पहल को काफी सराहा.

  • काबुल हवाईअड्डे पर हालात खराब, भगदड़ में 7 अफगान मारे गए : ब्रिटिश सेना

अफगानिस्तान-तालिबान संकट (Afghan-Taliban Crisis) के बीच सभी देश अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने की कोशिश कर रहे हैं. वहां फंसे लोग देश ने निकलने के लिए बेताब हैं. रविवार को काबुल हवाई अड्डे के पास भगदड़ मचने से सात लोगों की मौत हो गई.

  • भारत पहुंचे अफगानिस्तान के MP रो पड़े, बोले-सबकुछ खत्म हो गया

अफगानिस्तान में तालिबान के काबिज होने के बाद से हालात दिन ब दिन खराब होते जा रहे हैं. काबुल से बचाकर भारत लाए गए अफगान सांसद नरिंदर सिंह खालसा रो पड़े. भावुक नरिंदर ने कहा कि 'मुझे रोने का मन करता है ... पिछले 20 वर्षों में जो कुछ भी बनाया गया था वह अब समाप्त हो गया है.'

  • इ हफीज मंत्री है! कान खोलकर सुन लीजिए, मजाक नहीं चलेगा, सबका लेंगे क्लास

सत्ता का नशा जब बोलता है तो सिर चढ़कर बोलता है. जब सामने जनता हो तो फिर क्या कहना. माननीय कुछ भी कर गुजरते हैं. कुछ ऐसा ही किया झारखंड सरकार के नए-नवेले मंत्री हफीजूल हसन ने. माइक में जरा सी खराबी आई नहीं कि सीधे उसे फेंक डाला, गनीमत रही कि वो किसी को लगा नहीं. इतने पर भी वो रूके नहीं, सबको नसीहत देने लगे.

  • झारखंड के 10 हजार शिक्षकों को 27 वर्षों से नहीं मिला प्रोन्नत वेतनमान, 99 फीसदी सरकारी स्कूलों में प्रधान अध्यापकों की कमी

झारखंड राज्य के 10 हजार माध्यमिक शिक्षकों को 27 वर्षों से प्रोन्नत वेतनमान नहीं मिल पाया है. इसको लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ प्रदर्शन की तैयारी कर रहा है.

  • PLFI एरिया कमांडर लोडेड रिवॉल्वर के साथ गिरफ्तार, कई मामलों में थी तलाश

गुमला पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के एरिया कमांडर को पकड़ने में सफलता हासिल की है. लोडेड रिवॉल्वर के साथ जोहान टोपनो को शिकंजे में लिया गया है. जबकि इस कार्रवाई में उसके बाकी साथी भागने में सफल रहे.

  • गुमला सदर SDO के गुस्से की तब निकली हवा, जब महिला अधिवक्ता ने पढ़ाया कानून का पाठ

गुमला सदर एसडीओ को झारखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता की गाड़ी का हवा निकलवाना महंगा पड़ा. अधिवक्ता के सवालों से हारे एसडीओ को दूसरी जगह से पंप मंगवाकर गाड़ी में हवा भरवानी पड़ी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.