ETV Bharat / state

Top10@3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Aug 12, 2021, 3:07 PM IST

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें...एक मासूम के अपहरण की गुत्थी और मां की ममता, रांची की कहानी बेंगलुरु में सुलझी, सीएम सचिवालय के पदाधिकारी के माता-पिता की गला रेतकर हत्या, SIT का गठन, ब्वॉयफ्रेंड को दूसरी के साथ देख भड़की गर्लफ्रेंड, बीच बाजार झोट्टम-झोट्टी, रांची रेलवे स्टेशन पर हादसा LIVE, ट्रेन के बाथरूम से निकलते ही मौत से सामना. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@3PM.

op-ten-news-of-jharkhand
झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें
  • एक मासूम के अपहरण की गुत्थी और मां की ममता, रांची की कहानी बेंगलुरु में सुलझी

रांची के बूटी मोड़ (Booty Mod) इलाके से 6 वर्षीय मासूम आंचल (Aanchal) का दो लड़कियों ने 17 जुलाई को अपहरण कर लिया था. आंचल की मां बालों देवी ने रांची सदर थाना पहुंचकर थानेदार वेंकटेश कुमार को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी. दोनों लड़कियों ने 40 हजार में मासूम को बेंगलुरु में बेच दिया था. गुरुवार को पुलिस ने मासूम को बरामद कर लिया है. वहीं दोनों लड़कियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

  • सीएम सचिवालय के पदाधिकारी के माता-पिता की गला रेतकर हत्या, SIT का गठन

पलामू के टाउन थाना क्षेत्र में कुंड मोहल्ला दंपती की गला काटकर हत्या कर दी गई है. जिनकी हत्या की गई है उनके बेटे मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के आप्त सचिव हैं. मामले की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया गया है.

रांची रेलवे स्टेशन (accident at ranchi railway station) पर हादसे में एक रेलकर्मी की मौत हो गई. रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो से खुली स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस (swarn jayanti express train) ट्रेन से उतरते वक्त कर्मचारी प्लेटफार्म से नीचे आ गया. हादसे में रेलकर्मी की मौत हो गई.

  • गिरिडीह के सेल्समैन DSE पर कार्रवाई की मांग, विधायक ने कहा- सेवा शर्तों का किया उल्लंघन, बख्शे नहीं जाएंगे

गिरिडीह में जिला शिक्षा अधीक्षक अरविंद कुमार (DSE Arvind Kumar) विद्यालयों में महंगे कंपनी का मार्केटिंग करते नजर आए थे. यह मामला अब तूल पकड़ने लगा है. डीएसई के खिलाफ लगातार कार्रवाई की मांग हो रही है. अब सदर विधायक सुदिव्य कुमार (MLA Sudivya Kumar) ने भी ईटीवी भारत पर डीएसई के कारनामे को गलत बताया है और कार्रवाई करने की बात कही है.

  • हजारीबाग पुलिस लाइन में चली गोली, जवान की मौत

हजारीबाग पुलिस लाइन में एक जवान की मौत हो गई है. जवान अपना हथियार साफ कर रहा था, इसी दौरान यह हादसा हुआ.

  • नक्सलियों ने मंदिर पर भी लिख डाला फरमान, ग्रामीणों को मानसिक और सामाजिक तौर पर कर रहा है प्रभावित

पलामू में अब नक्सली मंदिर की दीवार पर भी फरमान लिखने लगे हैं. पहले नक्सली स्कूल या सरकारी भवनों पर ही फरमान लिखा करते थे. इस तरह के फरमान ग्रामीणों के मानसिक और सामाजिक स्थिति को प्रभावित कर रहे हैं.

  • धनबाद जज मौत मामला: आरोपियों को नार्को टेस्ट के लिए सीबीआई ले गई दिल्ली, 10 दिन के लिए मिली रिमांड

धनबाद जज मौत मामले में नार्को टेस्ट के लिए सीबीआई दोनों आरोपियों को दिल्ली ले गई है. इससे पहले सीबीआई ने धनबाद जज उत्तम आनंद मौत (Judge Uttam Anand) मामले में दोनों आरोपियों ऑटो ड्राइवर लखन वर्मा और उसके साथी राहुल वर्मा को धनबाद में सीबीआई की विशेष न्यायिक दंडाधिकारी शिखा अग्रवाल की अदालत में पेश कर 10 दिन की रिमांड ली थी.

  • Kinnaur Landslide: अब तक 13 शव बरामद, सीएम करेंगे घटनास्थल का मुआयना

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में हुई भूस्खलन की घटना में अब तक 13 लोगों की मौत पुष्टि हो चुकी है. दूसरे दिन रेस्क्यू के दौरान मलबे से तीन और शव बरामद किए गए. इस हादसे में 13 लोग घायल हुए हैं. आज सुबह छह बजे से दोबारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ है. वहीं, सीएम जयराम ठाकुर आज मौके का मुआयना करेंगे.

  • JMM ने की जातीय जनगणना और सरना धर्म कोड की मांग, केंद्र की मंशा पर उठाए सवाल

जेएमएम ने 2021 की जनगणना में जातीय कॉलम शामिल करने की मांग की है. इसके साथ ही अलग से सरना धर्म कोड की भी मांग की गई है. आरक्षण को लेकर केंद्र सरकार की मंशा पर जेएमएम ने सवाल उठाए हैं.

  • एक मासूम के अपहरण की गुत्थी और मां की ममता, रांची की कहानी बेंगलुरु में सुलझी

रांची के बूटी मोड़ (Booty Mod) इलाके से 6 वर्षीय मासूम आंचल (Aanchal) का दो लड़कियों ने 17 जुलाई को अपहरण कर लिया था. आंचल की मां बालों देवी ने रांची सदर थाना पहुंचकर थानेदार वेंकटेश कुमार को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी. दोनों लड़कियों ने 40 हजार में मासूम को बेंगलुरु में बेच दिया था. गुरुवार को पुलिस ने मासूम को बरामद कर लिया है. वहीं दोनों लड़कियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

  • सीएम सचिवालय के पदाधिकारी के माता-पिता की गला रेतकर हत्या, SIT का गठन

पलामू के टाउन थाना क्षेत्र में कुंड मोहल्ला दंपती की गला काटकर हत्या कर दी गई है. जिनकी हत्या की गई है उनके बेटे मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के आप्त सचिव हैं. मामले की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया गया है.

रांची रेलवे स्टेशन (accident at ranchi railway station) पर हादसे में एक रेलकर्मी की मौत हो गई. रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो से खुली स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस (swarn jayanti express train) ट्रेन से उतरते वक्त कर्मचारी प्लेटफार्म से नीचे आ गया. हादसे में रेलकर्मी की मौत हो गई.

  • गिरिडीह के सेल्समैन DSE पर कार्रवाई की मांग, विधायक ने कहा- सेवा शर्तों का किया उल्लंघन, बख्शे नहीं जाएंगे

गिरिडीह में जिला शिक्षा अधीक्षक अरविंद कुमार (DSE Arvind Kumar) विद्यालयों में महंगे कंपनी का मार्केटिंग करते नजर आए थे. यह मामला अब तूल पकड़ने लगा है. डीएसई के खिलाफ लगातार कार्रवाई की मांग हो रही है. अब सदर विधायक सुदिव्य कुमार (MLA Sudivya Kumar) ने भी ईटीवी भारत पर डीएसई के कारनामे को गलत बताया है और कार्रवाई करने की बात कही है.

  • हजारीबाग पुलिस लाइन में चली गोली, जवान की मौत

हजारीबाग पुलिस लाइन में एक जवान की मौत हो गई है. जवान अपना हथियार साफ कर रहा था, इसी दौरान यह हादसा हुआ.

  • नक्सलियों ने मंदिर पर भी लिख डाला फरमान, ग्रामीणों को मानसिक और सामाजिक तौर पर कर रहा है प्रभावित

पलामू में अब नक्सली मंदिर की दीवार पर भी फरमान लिखने लगे हैं. पहले नक्सली स्कूल या सरकारी भवनों पर ही फरमान लिखा करते थे. इस तरह के फरमान ग्रामीणों के मानसिक और सामाजिक स्थिति को प्रभावित कर रहे हैं.

  • धनबाद जज मौत मामला: आरोपियों को नार्को टेस्ट के लिए सीबीआई ले गई दिल्ली, 10 दिन के लिए मिली रिमांड

धनबाद जज मौत मामले में नार्को टेस्ट के लिए सीबीआई दोनों आरोपियों को दिल्ली ले गई है. इससे पहले सीबीआई ने धनबाद जज उत्तम आनंद मौत (Judge Uttam Anand) मामले में दोनों आरोपियों ऑटो ड्राइवर लखन वर्मा और उसके साथी राहुल वर्मा को धनबाद में सीबीआई की विशेष न्यायिक दंडाधिकारी शिखा अग्रवाल की अदालत में पेश कर 10 दिन की रिमांड ली थी.

  • Kinnaur Landslide: अब तक 13 शव बरामद, सीएम करेंगे घटनास्थल का मुआयना

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में हुई भूस्खलन की घटना में अब तक 13 लोगों की मौत पुष्टि हो चुकी है. दूसरे दिन रेस्क्यू के दौरान मलबे से तीन और शव बरामद किए गए. इस हादसे में 13 लोग घायल हुए हैं. आज सुबह छह बजे से दोबारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ है. वहीं, सीएम जयराम ठाकुर आज मौके का मुआयना करेंगे.

  • JMM ने की जातीय जनगणना और सरना धर्म कोड की मांग, केंद्र की मंशा पर उठाए सवाल

जेएमएम ने 2021 की जनगणना में जातीय कॉलम शामिल करने की मांग की है. इसके साथ ही अलग से सरना धर्म कोड की भी मांग की गई है. आरक्षण को लेकर केंद्र सरकार की मंशा पर जेएमएम ने सवाल उठाए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.