ETV Bharat / state

Top10@5PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड की बड़ी 10 खबरें..झारखंड के दसवें राज्यपाल रमेश बैस ने ली शपथ, रांची यूनिवर्सिटी में जल्द खुलेगा मेडिकल कॉलेज, झारखंड में बुधवार को पेट्रोल-डीजल के नहीं बढ़े दाम, पलामू की भाषा को मिली NPR में जगह, 12 सितंबर से NEET की परीक्षा, जमशेदपुर में पटरी से उतरी ट्रेन, रांची में दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या, झारखंड पुलिस क्यों चला रही है मिशन आकाश.. ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@5PM

jharkhandtop10news@5pm
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jul 14, 2021, 5:08 PM IST

  • झारखंड के दसवें राज्यपाल रमेश बैस ने ली शपथ, राजभवन में आयोजित हुआ समारोह

झारखंड के दसवें राज्यपाल रमेश बैस ने बुधवार दोपहर को शपथ ली. इसके लिए राजभवन में समारोह आयोजित किया गया था. उन्हें झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

  • रांची यूनिवर्सिटी में जल्द खुलेगा मेडिकल कॉलेज, राज्य सरकार को भेजा गया प्रस्ताव

रांची यूनिवर्सिटी में जल्द ही एक और सरकारी मेडिकल कॉलेज नजर आएगा. रांची विश्वविद्यालय अपने परिसर में एक मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी में जुटा है. आरयू के सिंडिकेट ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार के पास भेजा है.

  • Jharkhand Fuel Price: झारखंड में बुधवार को पेट्रोल-डीजल के नहीं बढ़े दाम

बुधवार को झारखंड के लोगों के लिए राहत खबर है. राज्य में आज (14जुलाई) पेट्रोल और डीजल के औसतन दाम में कोई बदलाव नहीं हुए हैं.

  • पलामू की भाषा को मिली NPR में जगह, जानिए क्या है इसका इतिहास

पलामू की भाषा पलमुआ को एनपीआर (National Population Register) की सूची में जगह मिली है. झारखंड में बोली जाने वाली भाषाओं की सूची में इसे 200 नंबर रखा गया है. पलमुआ भाषा को पहचान मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने इसे जिले के लिए गौरव बताया है.

  • 12 सितंबर से NEET की परीक्षा, जानें झारखंड के किस कॉलेज में है कितनी सीटें

मेडिकल यूजी प्रवेश परीक्षा (Medical UG Entrance Exam) नीट 2021 (NEET Exam 2021) के तारीखों की घोषणा कर दी गई है. इसे लेकर झारखंड में भी तैयारियां शुरू हो गई हैं. 12 सितंबर से परीक्षा शुरू होगी. परीक्षा के दौरान सभी राज्य सरकार को कोरोना महामारी के मद्देनजर जारी गाइडलाइन (Corona Guideline) का पालन करवाना होगा. इस बार 155 से बढ़ाकर 198 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं.

  • जमशेदपुर में पटरी से उतरी ट्रेन, परिचालन बाधित होने से यात्री घंटों रहे परेशान

टाटानगर रेलवे स्टेशन (Tatanagar Railway Station) के पास मालगाड़ी के बेपटरी होने से कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. इस हादसे की जानकारी मिलते ही चक्रधरपुर रेलमंडल के डीआरएम टाटानगर पहुंचे और घटना की जानकारी ली है. उन्होंने बताया कि इस हादसे के बाद रेस्क्यू का काम किया जा रहा है. इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.

  • राजधानी रांची में दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या, पुलिस ने की रास्तों की नाकाबंदी

झारखंड की राजधानी रांची को बुधवार को हत्यारों ने दहला दिया. डोरंडा इलाके में हिनू के पास बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक पर कई राउंड ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इसमें युवक की मौत हो गई.

  • दो दिन से गायब महिला और उसके बच्चों का कुएं में मिला शव, पुलिस तलाश रही पत्थर से क्यों बंधा था बच्चा

खूंटी के पेरका गांव में सरहुल पूजा के बाद से गायब महिला और उसके बच्चों का कुएं से शव मिला है. एक बच्चा पत्थर से बंधा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

  • गिरिडीह: सरकारी डोभा में डूबने से किसान की मौत, परिजनों को आर्थिक मदद की दरकार

बुधवार को बगोदर थाना क्षेत्र के हेसला में स्थित सरकारी डोभा में डूबने से एक किसान की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम(postmortem) के लिए अस्पताल भेज दिया है.

  • जानिए झारखंड पुलिस क्यों चला रही है मिशन आकाश

झारखंड में नक्सलियों के सफाये के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. कई ऑपरेशन भी चला रही है. उन्हीं में से एक ऑपरेशन है मिशन आकाश.

  • झारखंड के दसवें राज्यपाल रमेश बैस ने ली शपथ, राजभवन में आयोजित हुआ समारोह

झारखंड के दसवें राज्यपाल रमेश बैस ने बुधवार दोपहर को शपथ ली. इसके लिए राजभवन में समारोह आयोजित किया गया था. उन्हें झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

  • रांची यूनिवर्सिटी में जल्द खुलेगा मेडिकल कॉलेज, राज्य सरकार को भेजा गया प्रस्ताव

रांची यूनिवर्सिटी में जल्द ही एक और सरकारी मेडिकल कॉलेज नजर आएगा. रांची विश्वविद्यालय अपने परिसर में एक मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी में जुटा है. आरयू के सिंडिकेट ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार के पास भेजा है.

  • Jharkhand Fuel Price: झारखंड में बुधवार को पेट्रोल-डीजल के नहीं बढ़े दाम

बुधवार को झारखंड के लोगों के लिए राहत खबर है. राज्य में आज (14जुलाई) पेट्रोल और डीजल के औसतन दाम में कोई बदलाव नहीं हुए हैं.

  • पलामू की भाषा को मिली NPR में जगह, जानिए क्या है इसका इतिहास

पलामू की भाषा पलमुआ को एनपीआर (National Population Register) की सूची में जगह मिली है. झारखंड में बोली जाने वाली भाषाओं की सूची में इसे 200 नंबर रखा गया है. पलमुआ भाषा को पहचान मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने इसे जिले के लिए गौरव बताया है.

  • 12 सितंबर से NEET की परीक्षा, जानें झारखंड के किस कॉलेज में है कितनी सीटें

मेडिकल यूजी प्रवेश परीक्षा (Medical UG Entrance Exam) नीट 2021 (NEET Exam 2021) के तारीखों की घोषणा कर दी गई है. इसे लेकर झारखंड में भी तैयारियां शुरू हो गई हैं. 12 सितंबर से परीक्षा शुरू होगी. परीक्षा के दौरान सभी राज्य सरकार को कोरोना महामारी के मद्देनजर जारी गाइडलाइन (Corona Guideline) का पालन करवाना होगा. इस बार 155 से बढ़ाकर 198 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं.

  • जमशेदपुर में पटरी से उतरी ट्रेन, परिचालन बाधित होने से यात्री घंटों रहे परेशान

टाटानगर रेलवे स्टेशन (Tatanagar Railway Station) के पास मालगाड़ी के बेपटरी होने से कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. इस हादसे की जानकारी मिलते ही चक्रधरपुर रेलमंडल के डीआरएम टाटानगर पहुंचे और घटना की जानकारी ली है. उन्होंने बताया कि इस हादसे के बाद रेस्क्यू का काम किया जा रहा है. इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.

  • राजधानी रांची में दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या, पुलिस ने की रास्तों की नाकाबंदी

झारखंड की राजधानी रांची को बुधवार को हत्यारों ने दहला दिया. डोरंडा इलाके में हिनू के पास बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक पर कई राउंड ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इसमें युवक की मौत हो गई.

  • दो दिन से गायब महिला और उसके बच्चों का कुएं में मिला शव, पुलिस तलाश रही पत्थर से क्यों बंधा था बच्चा

खूंटी के पेरका गांव में सरहुल पूजा के बाद से गायब महिला और उसके बच्चों का कुएं से शव मिला है. एक बच्चा पत्थर से बंधा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

  • गिरिडीह: सरकारी डोभा में डूबने से किसान की मौत, परिजनों को आर्थिक मदद की दरकार

बुधवार को बगोदर थाना क्षेत्र के हेसला में स्थित सरकारी डोभा में डूबने से एक किसान की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम(postmortem) के लिए अस्पताल भेज दिया है.

  • जानिए झारखंड पुलिस क्यों चला रही है मिशन आकाश

झारखंड में नक्सलियों के सफाये के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. कई ऑपरेशन भी चला रही है. उन्हीं में से एक ऑपरेशन है मिशन आकाश.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.