ETV Bharat / state

Top10@3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी की याचिका पर जानिए हाई कोर्ट ने क्या कहा, कोरोना टीकाकरण में अमेरिका से आगे निकला भारत, CCTV में कैद हुई बमबाजी की घटना, शूटर अमन सिंह के गुर्गों की कारस्तानी, देखें वीडियो

author img

By

Published : Jun 28, 2021, 3:01 PM IST

10 बड़ी खबरें
10 बड़ी खबरें

Jharkhand High Court: सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी की याचिका पर जानिए हाई कोर्ट ने क्या कहा

रांचीः झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत में सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई हुई. जिसके बाद अदालत ने जमीन से जुड़े मामले में देवघर उपायुक्त के आदेश पर दर्ज प्राथमिकी की जांच पर रोक लगा दी है. अदालत ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है. अब इस मामले में 8 सितंबर को सुनवाई होगी. अनामिका गौतम की ओर से इस संबंध में झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने की मांग की गई है.

कोरोना टीकाकरण में अमेरिका से आगे निकला भारत

भारत कोरोना टीकाकरण मामले में अमेरिका से आगे निकल गया है. भारत में कोविड टीके की अब तक 32,36,63,297 खुराक दी जा चुकी है, जबकि अमेरिका में 32,33,27,328 खुराक दी गई है.


CCTV में कैद हुई बमबाजी की घटना, शूटर अमन सिंह के गुर्गों की कारस्तानी, देखें वीडियो

धनबाद में व्यवसायी संजय लोयलका के आवास पर जेल में बंद शूटर अमन सिंह (Shooter Aman Singh) के गुर्गों ने बमबाजी की. जिसमें व्यवसायी के घर का दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया. यह घटना सीसीटीवी(CCTV) में कैद हो गई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Jharkhand Corona Update: 100 से कम हुआ मरीजों के मिलने का आंकड़ा, इन राज्यों से आने वालों पर रहेगी खास नजर

झारखंड में पिछले 24 घंटे में 81 कोरोना संक्रमित मिले हैं. हालांकि, 163 लोगों ने कोरोना को मात दी है. वहीं, संक्रमण से 1 की मौत हुई है. राज्य में अब कोरोना के महज 1030 एक्टिव केस बचे हैं. राज्य में अब तक 66,69,722 लोगों को वैक्सीन दी गई है, जिसमें 56,40,980 लोगों को पहला डोज और 10,28,742 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है.

कोरोना अपडेट : 24 घंटे में 46,148 नए मामले, 979 मौतें

देश में कोरोना की दूसरी लहर का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है. इसके साथ ही नए मामलों में कमी आई है. पिछले कुछ दिनों कोरोना संक्रमण के दैनिक मामले 50 हजार के आसपास आ रहे हैं.

झारखंड की दीपिका ने विश्व तिरंदाजी में रचा इतिहास, अब टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड पर साधेंगी निशाना

27 जून 2021 का दिन भारतीय तीरंदाजी के लिए स्वर्णिम दिन रहा. झारखंड की होनहार तीरंदाज बेटियों दीपिका कुमारी ने विश्व तीरंदाजी प्रतियोगिता में भारत का डंका बजाकर इतिहास रच दिया. फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित तीरंदाजी विश्व कप में मैक्सिको को हराकर स्वर्ण पदक जीता, उसके बाद दीपिका ने एकल प्रतिस्पर्धा में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीसरा गोल्ड मेडल भी अपना नाम कर लिया है.

शाकाहारी खाने में चखना चाहते हैं नॉनवेज का स्वाद तो चले आइए झारखंड, यहां आपको मिलेगा 'वेज मटन'

झारखंड में खुखड़ी की पहचान शाकाहारी मटन के रूप में होती है. औषधीय गुणों से भरपूर खुखड़ी की कीमत काफी ज्यादा है. लातेहार के लोग बिना पूंजी लगाए इसे बेचकर अच्छी कमाई कमा रहे हैं. इसे खाने वाले लोग बताते हैं कि इसका स्वाद बिल्कुल मटन जैसा होता है. खुखड़ी का उत्पादन लातेहार के जंगलों में बड़े पैमाने होता है.

रहस्यों से भरा है भगवान जगन्नाथ का मंदिर

भगवान जगन्नाथ मंदिर के आसपास बहुत सारे रहस्य हैं, उनमें से अधिकांश मंदिर की रसोई से जुड़े हैं. ये दुनिया की सबसे बड़ी रसोई मानी जाती है.इस रसोई में 56 तरह के ' भोग' पकाए जाते हैं. हर दिन रसोई में देवताओं के लिए लकड़ी की आग पर मिट्टी के बर्तनों में भोजन पकाया जाता है. पवित्र 'महाप्रसाद' एक दिन में एक लाख लोगों को खिलाया जाता है. लगभग 2400 रसोइया चौबीसों घंटे इस काम में लगते हैं. महाप्रसाद को 752 छोटे ओवन (चूल्हे) पर पकाया जाता है. भगवान जगन्नाथ, जिन्हें 'जगा कालिया' भी कहा जाता है, मंदिर के मुख्य देवता हैं. उन्हें महाप्रसाद (56 भोग से मिलकर) के साठ पौति (एक प्राचीन माप) खिलाये जाते हैं.

12-18 साल के बच्चों के लिए जायडस कैडिला की वैक्सीन का ट्रायल पूरा, जानें कब से टीकाकरण

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए देश को जल्द ही एक और वैक्सीन मिलने वाली है. कोविड वर्किंग ग्रुप के अध्यक्ष डॉ एनके अरोड़ा ने कहा है कि जायडस कैडिला वैक्सीन का ट्रायल जुलाई में पूरा हो जाएगा. अगस्त में, हम 12-18 आयु वर्ग के बच्चों को यह टीका देना शुरू कर सकते हैं. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

हमारी छोरियां छोरों से कम है केः दंगल में उतरेंगी झारखंड की पहलवान चंचला

'हमारी छोरियां छोरों से कम है के'- फिल्म का ये डायलॉग को चरितार्थ कर रही है 15 वर्षीय पहलवान चंचला कुमारी. जो सब जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप विदेशी पहलवानों को धूल चटाने के लिए मैट पर पसीना लगातार बहा रही हैं.

Jharkhand High Court: सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी की याचिका पर जानिए हाई कोर्ट ने क्या कहा

रांचीः झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत में सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई हुई. जिसके बाद अदालत ने जमीन से जुड़े मामले में देवघर उपायुक्त के आदेश पर दर्ज प्राथमिकी की जांच पर रोक लगा दी है. अदालत ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है. अब इस मामले में 8 सितंबर को सुनवाई होगी. अनामिका गौतम की ओर से इस संबंध में झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने की मांग की गई है.

कोरोना टीकाकरण में अमेरिका से आगे निकला भारत

भारत कोरोना टीकाकरण मामले में अमेरिका से आगे निकल गया है. भारत में कोविड टीके की अब तक 32,36,63,297 खुराक दी जा चुकी है, जबकि अमेरिका में 32,33,27,328 खुराक दी गई है.


CCTV में कैद हुई बमबाजी की घटना, शूटर अमन सिंह के गुर्गों की कारस्तानी, देखें वीडियो

धनबाद में व्यवसायी संजय लोयलका के आवास पर जेल में बंद शूटर अमन सिंह (Shooter Aman Singh) के गुर्गों ने बमबाजी की. जिसमें व्यवसायी के घर का दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया. यह घटना सीसीटीवी(CCTV) में कैद हो गई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Jharkhand Corona Update: 100 से कम हुआ मरीजों के मिलने का आंकड़ा, इन राज्यों से आने वालों पर रहेगी खास नजर

झारखंड में पिछले 24 घंटे में 81 कोरोना संक्रमित मिले हैं. हालांकि, 163 लोगों ने कोरोना को मात दी है. वहीं, संक्रमण से 1 की मौत हुई है. राज्य में अब कोरोना के महज 1030 एक्टिव केस बचे हैं. राज्य में अब तक 66,69,722 लोगों को वैक्सीन दी गई है, जिसमें 56,40,980 लोगों को पहला डोज और 10,28,742 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है.

कोरोना अपडेट : 24 घंटे में 46,148 नए मामले, 979 मौतें

देश में कोरोना की दूसरी लहर का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है. इसके साथ ही नए मामलों में कमी आई है. पिछले कुछ दिनों कोरोना संक्रमण के दैनिक मामले 50 हजार के आसपास आ रहे हैं.

झारखंड की दीपिका ने विश्व तिरंदाजी में रचा इतिहास, अब टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड पर साधेंगी निशाना

27 जून 2021 का दिन भारतीय तीरंदाजी के लिए स्वर्णिम दिन रहा. झारखंड की होनहार तीरंदाज बेटियों दीपिका कुमारी ने विश्व तीरंदाजी प्रतियोगिता में भारत का डंका बजाकर इतिहास रच दिया. फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित तीरंदाजी विश्व कप में मैक्सिको को हराकर स्वर्ण पदक जीता, उसके बाद दीपिका ने एकल प्रतिस्पर्धा में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीसरा गोल्ड मेडल भी अपना नाम कर लिया है.

शाकाहारी खाने में चखना चाहते हैं नॉनवेज का स्वाद तो चले आइए झारखंड, यहां आपको मिलेगा 'वेज मटन'

झारखंड में खुखड़ी की पहचान शाकाहारी मटन के रूप में होती है. औषधीय गुणों से भरपूर खुखड़ी की कीमत काफी ज्यादा है. लातेहार के लोग बिना पूंजी लगाए इसे बेचकर अच्छी कमाई कमा रहे हैं. इसे खाने वाले लोग बताते हैं कि इसका स्वाद बिल्कुल मटन जैसा होता है. खुखड़ी का उत्पादन लातेहार के जंगलों में बड़े पैमाने होता है.

रहस्यों से भरा है भगवान जगन्नाथ का मंदिर

भगवान जगन्नाथ मंदिर के आसपास बहुत सारे रहस्य हैं, उनमें से अधिकांश मंदिर की रसोई से जुड़े हैं. ये दुनिया की सबसे बड़ी रसोई मानी जाती है.इस रसोई में 56 तरह के ' भोग' पकाए जाते हैं. हर दिन रसोई में देवताओं के लिए लकड़ी की आग पर मिट्टी के बर्तनों में भोजन पकाया जाता है. पवित्र 'महाप्रसाद' एक दिन में एक लाख लोगों को खिलाया जाता है. लगभग 2400 रसोइया चौबीसों घंटे इस काम में लगते हैं. महाप्रसाद को 752 छोटे ओवन (चूल्हे) पर पकाया जाता है. भगवान जगन्नाथ, जिन्हें 'जगा कालिया' भी कहा जाता है, मंदिर के मुख्य देवता हैं. उन्हें महाप्रसाद (56 भोग से मिलकर) के साठ पौति (एक प्राचीन माप) खिलाये जाते हैं.

12-18 साल के बच्चों के लिए जायडस कैडिला की वैक्सीन का ट्रायल पूरा, जानें कब से टीकाकरण

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए देश को जल्द ही एक और वैक्सीन मिलने वाली है. कोविड वर्किंग ग्रुप के अध्यक्ष डॉ एनके अरोड़ा ने कहा है कि जायडस कैडिला वैक्सीन का ट्रायल जुलाई में पूरा हो जाएगा. अगस्त में, हम 12-18 आयु वर्ग के बच्चों को यह टीका देना शुरू कर सकते हैं. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

हमारी छोरियां छोरों से कम है केः दंगल में उतरेंगी झारखंड की पहलवान चंचला

'हमारी छोरियां छोरों से कम है के'- फिल्म का ये डायलॉग को चरितार्थ कर रही है 15 वर्षीय पहलवान चंचला कुमारी. जो सब जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप विदेशी पहलवानों को धूल चटाने के लिए मैट पर पसीना लगातार बहा रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.