झारखंड समेत देश की 10 बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रुबरू...फाटफट अदाज में.
- हजारीबाग में व्यवसायी से 7 लाख की लूट, तफ्तीश में जुटी पुलिस
चौपारण थाना अंतर्गत बराकर पुल से व्यवसायी से सात लाख की लूट की गई. अपराधी पैसा लूट कर फरार हो गए. अपराधी की धरपकड़ के लिए पुलिस गस्ती तेज कर दी गई है. सूचना के बाद घटनास्थल पर पुलिस पदाधिकारी भी पहुंचे और जांच में जुट गए है.
- झारखंड में ब्लैक फंगस महामारी घोषित, कैबिनेट की बैठक में 15 एजेंडों पर मुहर
मंगलवार के हेमंत कैबिनेट की बैठक झारखंड मंत्रालय में हुई. बैठक में 15 एजेंडों पर मुहर लगी है. झारखंड में महामारी रोग अधिनियम के तहत ब्लैक फंगस महामारी घोषित हो गई है. रेग्युलेशन के बाद सभी ब्लैक फंगस के मरीज की सूचना राज्य सरकार को देनी होगी. सभी मरीजों को महामारी अधिनियम के तहत सरकारी लाभ देने होंगे.
- Covaxin तीसरे चरण के ट्रायल में 77.8 प्रतिशत प्रभावी
सूत्रों का कहना है कि भारत बायोटेक (Bharat Biotech) और आईसीएमआर द्वारा विकसित किए गए कोरोना टीके- कोवैक्सीन (Covaxin) के तीसरे चरण के परीक्षणों में 77.8 प्रतिशत प्रभावकारिता (efficacy) दिखी है.
- विवादों के बीच झारखंड ट्राइब्स एडवाइजरी काउंसिल का गठन, अधिसूचना जारी
झारखंड में टीएसी (TAC) का गठन हो गया है. सीएम हेमंत सोरेन पदेन अध्यक्ष और मंत्री चंपई सोरेन को पदेन उपाध्यक्ष बनाया गया है. 19 सदस्यीय समिति में मुख्यमंत्री, मंत्री समेत 17 विधायक और दो मनोनीत सदस्य हैं.
- देवघर में गजराज का आतंक, ननद और भाभी की कुचलकर ली जान
देवघर के डहुआ गांव में हाथियों के झुंड (Herd of Elephants) ने दो महिलाओं की कुचलकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथियों के झुंड को गांव से बाहर किया. वहीं मृतक के परिजनों को वन विभाग ने एक-एक लाख रुपये मुआवजा दिया है.
- रघुवर सरकार की राह पर हेमंत सरकार, क्या खाली मंत्री पद का हो रहा लॉलीपॉप की तरह इस्तेमाल
झारखंड में मंत्रिमंडल(Cabinet) विस्तार का मामला ठंडे बस्ते में चला गया है, लेकिन बीजेपी सत्ता पक्ष पर हमला कर रही है. बेजेपी कहती है कि मंत्रिमंडल में जब तक कार्यों का बंटवारा नहीं होगा, तब तक अच्छे तरीके से कार्य नहीं हो सकता है. वहीं, कांग्रेस कहती है कि भाजपा को मंत्रिमंडल विस्तार पर बोलने की जरूरत नहीं है.
- रिम्स में काम से निकाले जाने पर अनुबंधित स्वास्थ्यकर्मियों का हंगामा, भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर
रिम्स में आउटसोर्स पर काम कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों को निकाले जाने पर कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. हालात को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.
- सरकार के कोविड प्रबंधन पर कांग्रेस का 'श्वेत पत्र', तीसरी लहर को लेकर अभी से तैयारी की मांग
राहुल गांधी ने सरकार के कोविड प्रबंधन को लेकर कांग्रेस का श्वेत पत्र जारी किया और कहा कि इसका उद्देश्य राष्ट्र को कोरोना वायरस की तीसरी लहर के लिहाज से तैयार करने में मदद देना है.
- Water Scarcity Alert: जानिए पानी बचाने के लिए क्या है झारखंड सरकार प्लान, पर्यावरणविदों को महसूस हो रही खतरे की घंटी
झारखंड सरकार ने पिछले दिनों पानी स्टोरेज के लिए कई योजनाओं को धरातल पर उतारा तो है, लेकिन सवाल उठता है कि क्या ये योजनाएं पानी स्टोर करने के लिए काफी हैं या अब सरकार को दूसरी योजनाओं की ओर रुख करना होगा.
- चलती ट्रेन में भूख से तड़प रहे बच्चे को रेलवे अधिकारियों ने उपलब्ध कराया दूध, मां-बाप ने कहा शुक्रिया
योग नगरी ऋषिकेश-हावड़ा स्पेशल ट्रेन में यात्रा कर रहे एक दंपती ने दूध की जरूरत होने की सूचना रेलवे के अधिकारी को दी. ट्रेन पहुंचने के पहले धनबाद स्टेशन पर अधिकारी दूध लेकर खड़े थे. ट्रेन जैसे ही पहुंची दोनों अधिकारियों ने दंपती को दूध उपलब्ध कराया.