ETV Bharat / state

Top10@7PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड की बड़ी 10 खबरें..... देवघर में 8 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 19 मोबाइल फोन, 32 सिम कार्ड बरामद, रांची: स्कॉर्पियो ने बाइक में मारी टक्कर, मौके पर दो की मौत, रांची: सागर राम हत्याकांड के आरोपी के घर भीड़ का हमला, जमकर हुई तोड़फोड़. ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@7PM

author img

By

Published : Jun 6, 2021, 7:01 PM IST

top-ten-news-of-jharkhand
टॉप टेन

झारखंड समेत देश की 10 बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रुबरू...फटाफट अंदाज..

  • देवघर में 8 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 19 मोबाइल फोन, 32 सिम कार्ड बरामद

जामताड़ा के बाद साइबर अपराधियों के नए गढ़ के रूप में बदनाम हो रहे देवघर में रविवार को पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जहां देवघर एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा की ओर से गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए 8 साइबर अपराधियों को धर दबोचा है.

  • रांची: स्कॉर्पियो ने बाइक में मारी टक्कर, मौके पर दो की मौत

रांची में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो के चालक को पकड़ लिया और पिटाई कर दी. फिलहाल पुलिस ने चालक को अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.

  • रांची: सागर राम हत्याकांड के आरोपी के घर भीड़ का हमला, जमकर हुई तोड़फोड़

रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में पैसे की लेन-देन को लेकर सागर राम की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड के आरोपी के घर पर रविवार को भीड़ ने हमला बोल दिया और तोड़फोड़ की. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को खदेड़ा.

  • सरकार ब्लू टिक के लिए लड़ रही, कोविड टीका चाहिए तो आत्मनिर्भर बनो : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को केंद्र पर तंज कसते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ब्लू टिक के लिए लड़ रही है. कोविड-19 रोधी टीके हासिल करने के लिए लोगों को आत्मनिर्भर हो जाने की जरूरत है.

  • रूपा तिर्की मौत मामलाः राज्यपाल से मिले झारखंड भाजपा नेता, सीबीआई जांच की मांग

झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश के नेतृत्व में भाजपा का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला और रूपा तिर्की की मौत मामले में सीबीआई जांच की मांग की. इसके साथ ही टीएसी में किए गए फेरबदल और उसके असर पर भी चर्चा की.

  • केजरीवाल का केंद्र से सवाल- पिज्जा की होम डिलीवरी, तो राशन की क्यों नहीं ?

दिल्ली में घर-घर राशन पहुंचाने को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच तल्खियां बढ़ती जा रहीं हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर इस योजना को मंजूरी नहीं देने का आरोप लगाया है. हालांकि, भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि केजरीवाल योजना पर भ्रम फैला रहे हैं. पार्टी ने कहा कि वह केंद्र की योजना को अपने नाम से नहीं चला सकती है. दिल्ली सरकार अपनी योजना चलाने के लिए स्वतंत्र है.

  • इस वैक्सीन को लेने के बाद कोरोना के खतरे से आप हो जाएंगे सुरक्षित! पढ़ें ये रिपोर्ट

कोविड-19 में भी सबसे असरदार दवा मानी जाने वाली एंटीबॉडी कॉकटेल (casirivimab 120 mg/ml and imdevimab 120 mg/ml) अब रांची में भी लोगों को उपलब्ध हो पाएगी. एसोसिएशन ऑफ हेल्थ केयर प्रोवाइडर्स ऑफ इंडिया झारखंड चैप्टर के अध्यक्ष योगेश गंभीर बताते हैं कि टीका लेने के बाद कोरोना के मरीज को काफी राहत मिलती है.

  • अच्छी कानून व्यवस्था में छोटे राज्य आगे, झारखंड 21 वें नंबर पर उत्तराखंड देश में नंबर वन

पीस, जस्टिस और स्ट्रांग इंस्टिट्यूशन इंडेक्स 2020-21 नाम से नीति आयोग ने रिपोर्ट जारी किया है. नीति आयोग की ओर से देश के सभी राज्यों में कानून व्यवस्था और संस्थाओं की स्थिति पर जारी इस रिपोर्ट में छोटे राज्यों का अधिक बेहतर प्रदर्शन है. 20 साल पहले बना उत्तराखंड इसमें पहले नंबर पर है, जबकि इसी के साथ गठित हुआ राज्य पिछड़कर 21 नंबर पर है.

  • राहत की बात: 80-85% गांव में कोरोना के एक भी संक्रमित नहीं, 02 करोड़ 44 लाख लोगों की जांच के बाद आए नतीजे

रांची में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए 25 मई से इंटेंसिव पब्लिक हेल्थ सर्वे अभियान (IPHS) चल रहा है. डोर टू डोर चलाए जा रहे इस अभियान में 2 करोड़ से अधिक लोगों की हेल्थ स्क्रीनिंग हो चुकी है, जिसमें 920 मरीज मिल चुके हैं. जानकारी के मुताबिक हेल्थ सर्वे की टीम लगभग 49 लाख घरों तक पहुंची और टेस्ट किया है.

  • रांची रेल मंडल में 36 जोड़ी ट्रेनों का हो रहा परिचालन, जानें क्या है आगे की योजना

लॉकडाउन के बाद धीरे-धीरे ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया था. लेकिन कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) के कारण रांची रेल मंडल (Ranchi Rail Division) से 36 जोड़ी ट्रेनों का ही परिचालन शुरू है. जिसमें 18 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेन और 9 जोड़ी पैसेंजर ट्रेन है. इसके अलावा 9 जोड़ी एचएसपी ट्रेन का भी परिचालन किया जा रहा.

झारखंड समेत देश की 10 बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रुबरू...फटाफट अंदाज..

  • देवघर में 8 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 19 मोबाइल फोन, 32 सिम कार्ड बरामद

जामताड़ा के बाद साइबर अपराधियों के नए गढ़ के रूप में बदनाम हो रहे देवघर में रविवार को पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जहां देवघर एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा की ओर से गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए 8 साइबर अपराधियों को धर दबोचा है.

  • रांची: स्कॉर्पियो ने बाइक में मारी टक्कर, मौके पर दो की मौत

रांची में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो के चालक को पकड़ लिया और पिटाई कर दी. फिलहाल पुलिस ने चालक को अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.

  • रांची: सागर राम हत्याकांड के आरोपी के घर भीड़ का हमला, जमकर हुई तोड़फोड़

रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में पैसे की लेन-देन को लेकर सागर राम की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड के आरोपी के घर पर रविवार को भीड़ ने हमला बोल दिया और तोड़फोड़ की. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को खदेड़ा.

  • सरकार ब्लू टिक के लिए लड़ रही, कोविड टीका चाहिए तो आत्मनिर्भर बनो : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को केंद्र पर तंज कसते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ब्लू टिक के लिए लड़ रही है. कोविड-19 रोधी टीके हासिल करने के लिए लोगों को आत्मनिर्भर हो जाने की जरूरत है.

  • रूपा तिर्की मौत मामलाः राज्यपाल से मिले झारखंड भाजपा नेता, सीबीआई जांच की मांग

झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश के नेतृत्व में भाजपा का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला और रूपा तिर्की की मौत मामले में सीबीआई जांच की मांग की. इसके साथ ही टीएसी में किए गए फेरबदल और उसके असर पर भी चर्चा की.

  • केजरीवाल का केंद्र से सवाल- पिज्जा की होम डिलीवरी, तो राशन की क्यों नहीं ?

दिल्ली में घर-घर राशन पहुंचाने को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच तल्खियां बढ़ती जा रहीं हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर इस योजना को मंजूरी नहीं देने का आरोप लगाया है. हालांकि, भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि केजरीवाल योजना पर भ्रम फैला रहे हैं. पार्टी ने कहा कि वह केंद्र की योजना को अपने नाम से नहीं चला सकती है. दिल्ली सरकार अपनी योजना चलाने के लिए स्वतंत्र है.

  • इस वैक्सीन को लेने के बाद कोरोना के खतरे से आप हो जाएंगे सुरक्षित! पढ़ें ये रिपोर्ट

कोविड-19 में भी सबसे असरदार दवा मानी जाने वाली एंटीबॉडी कॉकटेल (casirivimab 120 mg/ml and imdevimab 120 mg/ml) अब रांची में भी लोगों को उपलब्ध हो पाएगी. एसोसिएशन ऑफ हेल्थ केयर प्रोवाइडर्स ऑफ इंडिया झारखंड चैप्टर के अध्यक्ष योगेश गंभीर बताते हैं कि टीका लेने के बाद कोरोना के मरीज को काफी राहत मिलती है.

  • अच्छी कानून व्यवस्था में छोटे राज्य आगे, झारखंड 21 वें नंबर पर उत्तराखंड देश में नंबर वन

पीस, जस्टिस और स्ट्रांग इंस्टिट्यूशन इंडेक्स 2020-21 नाम से नीति आयोग ने रिपोर्ट जारी किया है. नीति आयोग की ओर से देश के सभी राज्यों में कानून व्यवस्था और संस्थाओं की स्थिति पर जारी इस रिपोर्ट में छोटे राज्यों का अधिक बेहतर प्रदर्शन है. 20 साल पहले बना उत्तराखंड इसमें पहले नंबर पर है, जबकि इसी के साथ गठित हुआ राज्य पिछड़कर 21 नंबर पर है.

  • राहत की बात: 80-85% गांव में कोरोना के एक भी संक्रमित नहीं, 02 करोड़ 44 लाख लोगों की जांच के बाद आए नतीजे

रांची में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए 25 मई से इंटेंसिव पब्लिक हेल्थ सर्वे अभियान (IPHS) चल रहा है. डोर टू डोर चलाए जा रहे इस अभियान में 2 करोड़ से अधिक लोगों की हेल्थ स्क्रीनिंग हो चुकी है, जिसमें 920 मरीज मिल चुके हैं. जानकारी के मुताबिक हेल्थ सर्वे की टीम लगभग 49 लाख घरों तक पहुंची और टेस्ट किया है.

  • रांची रेल मंडल में 36 जोड़ी ट्रेनों का हो रहा परिचालन, जानें क्या है आगे की योजना

लॉकडाउन के बाद धीरे-धीरे ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया था. लेकिन कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) के कारण रांची रेल मंडल (Ranchi Rail Division) से 36 जोड़ी ट्रेनों का ही परिचालन शुरू है. जिसमें 18 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेन और 9 जोड़ी पैसेंजर ट्रेन है. इसके अलावा 9 जोड़ी एचएसपी ट्रेन का भी परिचालन किया जा रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.