ETV Bharat / state

30 मई की 10 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - टॉप 10 न्यूज

आज मोदी सरकार की सातवीं वर्षगांठ है. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. झारखंड बीजेपी सेवा दिवस मनाएगी. जमशेदपुर और सिमडेगा बीजेपी भी सेवा दिवस मनाएंगे. बिहार में यास चक्रवात को लेकर अलर्ट है. झारखंड में बारिश और वज्रपात के आसार हैं. आज हिंदी पत्रकारिता दिवस है.

top-ten-news-of-jharkhand
30 मई की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : May 30, 2021, 7:02 AM IST

देश समेत झारखंड की 10 बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रुबरु... क्लिक कर जानें बड़ी खबर..

30 मई की 10 बड़ी खबरें
  • मोदी सरकार की सातवीं वर्षगांठ

भारतीय जनता पार्टी की नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार से सात साल पूरे हो रहे हैं. 30 मई रविवार को सरकार अपना कार्यकाल में एक कदम और बढ़ा लिया है. इसको लेकर बीजेपी इस दिन को सेवा दिवस के रुप में मनाने का फैसला लिया है. 30 मई को देशभर से पार्टी कार्यकर्ता विभिन्न सेवा कार्यों के माध्यम से आम जनता तक पहुंचेगी. साथ ही कोरोना के खिलाफ विशेष अभियान चलाएगी. मोदी सरकार की सातवीं वर्षगांठ पर किसी प्रकार का कोई समारोह नहीं किया जाएगा. बल्कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता समर्पित भाव से मानवता की सेवा में जुटेंगे और जनता की सेवा करेंगे.

  • बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे संबोधित

केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के 7 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बीजेपी 'सेवा ही संगठन' अभियान के तहत देश के लगभग एक लाख गांवों में कोविड से संबंधित विशेष राहत व बचाव अभियान चलाएगी. सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत रविवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को दोपहर 12 बजे संबोधित भी करेंगे. बीजेपी ने 30 मई को पूरे देश में सेवा दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है.

  • झारखंड बीजेपी मनाएगी सेवा दिवस

केंद्र की मोदी सरकार(modi government) 2.0 का दूसरा साल रविवार यानी 30 मई को पूरा हो रहा है. इस दिन को भाजपा सेवा दिवस के रूप में मनाएगी. प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने जानकारी देते हुए कहा कि इस अवसर पर प्रदेश के पांच हजार गांव में सेवा कार्य किए जाएंगे. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सहित राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी, कोर कमेटी सदस्य, केंद्रीय मंत्री, नेता विधायकदल, सांसद, विधायकगण, पार्टी से जुड़े मेयर, डिप्टी मेयर, जिला परिषद, नगर परिषद, नगर पंचायत के प्रतिनिधि, जिला के पदाधिकारी, मोर्चों के पदाधिकारी सहित मंडलों और बूथों के पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल होंगे. सेवा दिवस के लिए बीजेपी ने 513 सांगठनिक मंडलों से 10-10 गांवों का चयन किया है. जहां पार्टी के नेता सेवा कार्य करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश रातू प्रखंड के सीमालिया और हेथा बस्ती में ग्रामीणों, गरीबों और जरूरतमंदों के बीच मास्क, सेनेटाइजर आदि का वितरण करेंगे. इसके साथ ही ग्रामीणों के बीच कोविड टीकाकरण(covid vaccination) में सक्रिय भागीदारी के लिए अभियान भी चलाएंगे.

  • भाजपा जमशेदपुर महानगर मनाएगी 'सेवा दिवस'

केंद्र में मोदी सरकार के सात वर्ष व मौजूदा कार्यकाल के सफलतम दो वर्ष पूर्ण होने की खुशी को भाजपा जमशेदपुर महानगर 'सेवा दिवस' के रूप में मनाएगी. रविवार को सेवा दिवस अभियान के तहत महानगर अंतर्गत सभी 28 मंडलों के दस-दस बस्तियों में कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर ना सिर्फ उन्हें कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूक करेंगे, बल्कि उन्हें राशन किट, मास्क, सैनिटाइजर, फल, साबुन एवं भोजन पैकेट वितरित करेंगे.

  • सिमडेगा में बीजेपी मनाएगी सेवा सप्ताह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सिमडेगा 30 मई से सेवा सप्ताह मनाया जाएगा. भारतीय जनता पार्टी कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडल समितियां इसको लेकर काम करेंगे. सिमडेगा भाजपा संगठन प्रभारी शैलेंद्र सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक और जिला सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव सेवा सप्ताह मनाने पर कहा कि सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के द्वारा सिमडेगा जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र में कोरोनारोधी किट उपलब्ध कराया गया है. कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र के सभी भाजपा मंडल के पदाधिकारियों को इस किट का विरतण किया गया. साथ ही इसे पंचायतों से लेकर बूथ स्तर तक जरूरतमंदों को पहुंचाने का काम करेंगे.

  • बिहार में भाजपा स्वास्थ्य सर्वे करेगी

केंद्र में मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने के मौके पर गांवों की ओर चली भाजपा स्वास्थ्य सर्वे भी करेगी. पार्टी ने इसके लिए 20 हजार गांवों को चुना है, जहां 30 मई को भाजपा के कार्यकर्ता जाएंगे. उत्तर बिहार के गांव जहां 30 मई को ज्यादा बारिश की संभावना है, वहां 31 मई को कार्यकर्ता घरों से निकलेंगे. भाजपा के कार्यकर्ता ग्लूकोमीटर-ऑक्सीमीटर लेकर घरों तक पहुंचेंगे। लोगों के बीच मास्क, सैनिटाईजर और साबुन बांटने के साथ ही चेकअप करेंगे और गांवों में स्वास्थ्य सर्वे करेंगे.

  • आज से पंचायत स्तर पर कोरोना का टीकाकरण

साहिबगंज में 30 मई यानी रविवार से पंचायतवार कोरोना का टीका दिया जाएगा. इसको लेकर उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार ने जानकारी देते हुए बताया है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए विभिन्न पंचायतों पर टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. जहां दिनांक 30.05.2021 को कोविड-19 का टीका दिया जाएगा.

  • बारिश-तूफान को लेकर अलर्ट

अब यास बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ गया है. मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान 'यास' का प्रभाव बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश और उत्‍तर-पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों पर भी पड़ेगा. पूरे बिहार के लिए अलर्ट जारी किया गया है. बंगाल से सटे कटिहार, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, भागलपुर, गया, नवादा, औरंगाबाद में अलर्ट है. ओड़िशआ के भद्रक, जगतसिंहपुर, बालासोर में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी और तमिलनाडु के तटों पर भी यास तूफान का असर दिखेगा. जबकि साइक्लोन यास की वजह से झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार के साथ-साथ अंडमान और निकोबार में असर रहेगा.

  • तेज हवा और वज्रपात के आसार

राज्य के उत्तर और मध्य यानी रांची व अन्य जिलों में बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है. इस दौरान 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. चक्रवाती तूफान यास (Cyclone YAAS) का असर खत्म होने के बाद भी रांची सहित झारखंड के कई हिस्सों में सुबह में बादल छाए रहेंगे. झारखंड में यास का असर खत्म हो गया है. अब यास बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ गया है. 30 मई को राज्य के उत्तर और मध्य यानी रांची व अन्य जिलों में बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है. इस दौरान 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. 1 और 2 जून को उतर-पूर्वी, मध्य और दक्षिणी हिस्से में बारिश की संभावना है. इसके साथ ही वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग के अनुसार, लो प्रेशर के रूप में तूफान के सक्रिय रहने से 31 मई तक धूप छांव के बीच बारिश की संभावना बनी रहेगी.

  • हिंदी पत्रकारिता दिवस आज

हिंदी पत्रकारिता के लिए 30 मई को बहुत अहम दिन माना जाता है. क्योंकि आज ही के दिन हिंदी भाषा में पहला समाचार पत्र "उदंत मार्तण्ड" का प्रकाशन हुआ था. पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने 30 मई 1826 को इसे कलकत्ता से एक साप्ताहिक समाचार पत्र के तौर पर शुरू किया था. इस अवधि में कई समाचार-पत्र शुरू हुए, उनमें से कई बन्द भी हुए, लेकिन उस समय शुरू हुआ हिन्दी पत्रकारिता का यह सिलसिला बदस्तूर जारी है. लेकिन अब उद्देश्य पत्रकारिता से ज्यादा व्यावसायिक हो गया है.

देश समेत झारखंड की 10 बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रुबरु... क्लिक कर जानें बड़ी खबर..

30 मई की 10 बड़ी खबरें
  • मोदी सरकार की सातवीं वर्षगांठ

भारतीय जनता पार्टी की नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार से सात साल पूरे हो रहे हैं. 30 मई रविवार को सरकार अपना कार्यकाल में एक कदम और बढ़ा लिया है. इसको लेकर बीजेपी इस दिन को सेवा दिवस के रुप में मनाने का फैसला लिया है. 30 मई को देशभर से पार्टी कार्यकर्ता विभिन्न सेवा कार्यों के माध्यम से आम जनता तक पहुंचेगी. साथ ही कोरोना के खिलाफ विशेष अभियान चलाएगी. मोदी सरकार की सातवीं वर्षगांठ पर किसी प्रकार का कोई समारोह नहीं किया जाएगा. बल्कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता समर्पित भाव से मानवता की सेवा में जुटेंगे और जनता की सेवा करेंगे.

  • बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे संबोधित

केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के 7 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बीजेपी 'सेवा ही संगठन' अभियान के तहत देश के लगभग एक लाख गांवों में कोविड से संबंधित विशेष राहत व बचाव अभियान चलाएगी. सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत रविवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को दोपहर 12 बजे संबोधित भी करेंगे. बीजेपी ने 30 मई को पूरे देश में सेवा दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है.

  • झारखंड बीजेपी मनाएगी सेवा दिवस

केंद्र की मोदी सरकार(modi government) 2.0 का दूसरा साल रविवार यानी 30 मई को पूरा हो रहा है. इस दिन को भाजपा सेवा दिवस के रूप में मनाएगी. प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने जानकारी देते हुए कहा कि इस अवसर पर प्रदेश के पांच हजार गांव में सेवा कार्य किए जाएंगे. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सहित राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी, कोर कमेटी सदस्य, केंद्रीय मंत्री, नेता विधायकदल, सांसद, विधायकगण, पार्टी से जुड़े मेयर, डिप्टी मेयर, जिला परिषद, नगर परिषद, नगर पंचायत के प्रतिनिधि, जिला के पदाधिकारी, मोर्चों के पदाधिकारी सहित मंडलों और बूथों के पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल होंगे. सेवा दिवस के लिए बीजेपी ने 513 सांगठनिक मंडलों से 10-10 गांवों का चयन किया है. जहां पार्टी के नेता सेवा कार्य करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश रातू प्रखंड के सीमालिया और हेथा बस्ती में ग्रामीणों, गरीबों और जरूरतमंदों के बीच मास्क, सेनेटाइजर आदि का वितरण करेंगे. इसके साथ ही ग्रामीणों के बीच कोविड टीकाकरण(covid vaccination) में सक्रिय भागीदारी के लिए अभियान भी चलाएंगे.

  • भाजपा जमशेदपुर महानगर मनाएगी 'सेवा दिवस'

केंद्र में मोदी सरकार के सात वर्ष व मौजूदा कार्यकाल के सफलतम दो वर्ष पूर्ण होने की खुशी को भाजपा जमशेदपुर महानगर 'सेवा दिवस' के रूप में मनाएगी. रविवार को सेवा दिवस अभियान के तहत महानगर अंतर्गत सभी 28 मंडलों के दस-दस बस्तियों में कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर ना सिर्फ उन्हें कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूक करेंगे, बल्कि उन्हें राशन किट, मास्क, सैनिटाइजर, फल, साबुन एवं भोजन पैकेट वितरित करेंगे.

  • सिमडेगा में बीजेपी मनाएगी सेवा सप्ताह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सिमडेगा 30 मई से सेवा सप्ताह मनाया जाएगा. भारतीय जनता पार्टी कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडल समितियां इसको लेकर काम करेंगे. सिमडेगा भाजपा संगठन प्रभारी शैलेंद्र सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक और जिला सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव सेवा सप्ताह मनाने पर कहा कि सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के द्वारा सिमडेगा जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र में कोरोनारोधी किट उपलब्ध कराया गया है. कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र के सभी भाजपा मंडल के पदाधिकारियों को इस किट का विरतण किया गया. साथ ही इसे पंचायतों से लेकर बूथ स्तर तक जरूरतमंदों को पहुंचाने का काम करेंगे.

  • बिहार में भाजपा स्वास्थ्य सर्वे करेगी

केंद्र में मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने के मौके पर गांवों की ओर चली भाजपा स्वास्थ्य सर्वे भी करेगी. पार्टी ने इसके लिए 20 हजार गांवों को चुना है, जहां 30 मई को भाजपा के कार्यकर्ता जाएंगे. उत्तर बिहार के गांव जहां 30 मई को ज्यादा बारिश की संभावना है, वहां 31 मई को कार्यकर्ता घरों से निकलेंगे. भाजपा के कार्यकर्ता ग्लूकोमीटर-ऑक्सीमीटर लेकर घरों तक पहुंचेंगे। लोगों के बीच मास्क, सैनिटाईजर और साबुन बांटने के साथ ही चेकअप करेंगे और गांवों में स्वास्थ्य सर्वे करेंगे.

  • आज से पंचायत स्तर पर कोरोना का टीकाकरण

साहिबगंज में 30 मई यानी रविवार से पंचायतवार कोरोना का टीका दिया जाएगा. इसको लेकर उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार ने जानकारी देते हुए बताया है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए विभिन्न पंचायतों पर टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. जहां दिनांक 30.05.2021 को कोविड-19 का टीका दिया जाएगा.

  • बारिश-तूफान को लेकर अलर्ट

अब यास बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ गया है. मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान 'यास' का प्रभाव बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश और उत्‍तर-पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों पर भी पड़ेगा. पूरे बिहार के लिए अलर्ट जारी किया गया है. बंगाल से सटे कटिहार, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, भागलपुर, गया, नवादा, औरंगाबाद में अलर्ट है. ओड़िशआ के भद्रक, जगतसिंहपुर, बालासोर में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी और तमिलनाडु के तटों पर भी यास तूफान का असर दिखेगा. जबकि साइक्लोन यास की वजह से झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार के साथ-साथ अंडमान और निकोबार में असर रहेगा.

  • तेज हवा और वज्रपात के आसार

राज्य के उत्तर और मध्य यानी रांची व अन्य जिलों में बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है. इस दौरान 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. चक्रवाती तूफान यास (Cyclone YAAS) का असर खत्म होने के बाद भी रांची सहित झारखंड के कई हिस्सों में सुबह में बादल छाए रहेंगे. झारखंड में यास का असर खत्म हो गया है. अब यास बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ गया है. 30 मई को राज्य के उत्तर और मध्य यानी रांची व अन्य जिलों में बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है. इस दौरान 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. 1 और 2 जून को उतर-पूर्वी, मध्य और दक्षिणी हिस्से में बारिश की संभावना है. इसके साथ ही वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग के अनुसार, लो प्रेशर के रूप में तूफान के सक्रिय रहने से 31 मई तक धूप छांव के बीच बारिश की संभावना बनी रहेगी.

  • हिंदी पत्रकारिता दिवस आज

हिंदी पत्रकारिता के लिए 30 मई को बहुत अहम दिन माना जाता है. क्योंकि आज ही के दिन हिंदी भाषा में पहला समाचार पत्र "उदंत मार्तण्ड" का प्रकाशन हुआ था. पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने 30 मई 1826 को इसे कलकत्ता से एक साप्ताहिक समाचार पत्र के तौर पर शुरू किया था. इस अवधि में कई समाचार-पत्र शुरू हुए, उनमें से कई बन्द भी हुए, लेकिन उस समय शुरू हुआ हिन्दी पत्रकारिता का यह सिलसिला बदस्तूर जारी है. लेकिन अब उद्देश्य पत्रकारिता से ज्यादा व्यावसायिक हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.