ETV Bharat / state

Top10@7PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड की आज की खबरें

झारखंड की बड़ी 10 खबरें...हेमंत सरकार के एक साल, राज्यवासियों के लिए सौगातों का एलान. कोविड-19 के नए वैरिएंट में भी कारगर हैं कोरोना वैक्सीन : स्वास्थ्य मंत्रालय. झारखंड में 20 सालों में जो नहीं हुआ, हमने उसे सालभर में कर दिखाया: बन्ना गुप्ता....ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@7PM

top ten news of jharkhand
Top10@7PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 7:02 PM IST

  • हेमंत सरकार के एक साल, राज्यवासियों के लिए सौगातों का एलान

29 दिसंबर 2019 को राज्य के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन की ताजपोशी हुई थी. देखते-देखते एक वर्ष गुजर गया. लिहाजा, हेमंत सरकार ने पहली वर्षगांठ पर लगभग 12हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात दी. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा कि वो भरोसा रखें अभी विकास की लंबी यात्रा तय करनी है.

  • झारखंड में 20 सालों में जो नहीं हुआ, हमने उसे सालभर में कर दिखाया: बन्ना गुप्ता

हेमंत सोरेन सरकार के एक साल पूरे होने पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ईटीवी भारत के साथ झारखंड सरकार की उपलब्धियों को साझा किया. उन्होंने कहा कि झारखंड में 20 सालों में जो नहीं हो सका, उसे हेमंत सरकार ने सालभर में कर दिया.

  • 1 साल के कार्यकाल को रामेश्वर उरांव ने बताया बेहतर, बोले-अगले वित्तीय वर्ष तक दौड़ने लगेगी सरकार

हेमंत सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरा हो चुका है. इसे लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा है कि सरकार के दूसरे वर्ष में पार्टी जनहित के मुद्दों को लेकर आगे बढ़ेगी.

  • हेमंत सरकार का 1 साल पूरा होने पर आजसू ने मनाया विश्वासघात दिवस, कहा-वादों पर खरी नहीं उतरी

झारखंड सरकार का 1 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में पूरे राज्य में जहां एक ओर सत्ताधारी पार्टी अपने कार्यकाल के उपलब्धियों को गिनवाने में लगी है, वहीं दूसरी ओर आजसू इस आयोजन को विश्वासघात दिवस के रूप में मना रही है.

  • भारत में एक दर्जन से ज्यादा कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन, पुष्टि होनी बाकी

भारत में कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमितों की संख्या एक दर्जन से ज्यादा हो गई है. विश्वस्त सूत्रों ने ईटीवी भारत के संवादाता गौतम देबरॉय को बताया कि छह संक्रमितों के अलावा आठ को एनसीडीसी और पांच को अन्य राज्यों में संक्रमित पाया गया है. हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से नहीं हुई है. मंत्रालय ने सिर्फ छह मामलों की पुष्टि की है.

  • भाजपा ने हेमंत सरकार के खिलाफ जारी किया आरोप पत्र, कहा- 'वर्ष एक लूट, खसोट, हिंसा, भ्रष्टाचार रहे अनेक'

29 दिसंबर को हेमंत सोरेन सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरा हुआ है. राज्य सरकार इस संबंध में अनेक कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं वहींं, विपक्षी भाजपा ने हेमंत सरकार के खिलाफ एक आरोप पत्र जारी किया है. जिसमें 'वर्ष एक, लूट, खसोट, हिंसा, दुष्कर्म, भ्रष्टाचार रहे अनेक' कहा गया है.

  • पीएम मोदी ने ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के नए खंड का किया उद्घाटन

पीएम मोदी ने आज पूर्वी समर्पित मालवहन गलियारा के 'न्यू भाऊपुर- न्यू खुर्जा' खंड का उद्घाटन किया. पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद डा. महेश शर्मा ने कहा गलियारे के शुरू होने से क्षेत्र को बहुत लाभ होगा.

  • उग्रवादी संगठनों पर एनआईए का शिकंजा, टीपीसी सुप्रीमो बृजेश गंझू सहित पांच को घोषित किया मोस्ट वांटेड

उग्रवादी संगठनों पर एनआईए लगातार शिकंजा कस रही है. पलामू से जुड़े कांड संख्या आरसी 23/18 में टीपीसी के सुप्रीमो गोपाल सिंह भोक्ता उर्फ बृजेश गंजू, जोनल कमांडर मुकेश गंझू, आक्रमण जी, परमजीत और नागेश्वर गंझू को मोस्ट वांटेड घोषित किया गया है.

  • कोविड-19 के नए वैरिएंट में भी कारगर हैं कोरोना वैक्सीन : स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि ब्रिटेन से भारत लौटे 6 संक्रमित लोगों में न्यू कोरोना स्ट्रेन पाया गया है. स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि प्रतिदिन रिपोर्ट किए जा रहे कोरोना संक्रमण के मामले 17 हजार से कम हो गए हैं. भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार ने कहा है कि इस बात के कोई सबूत नहीं हैं कि वर्तमान टीके न्यू कोरोना स्ट्रेन से बचाने में नाकाम रहेंगे. उन्होंने आश्वस्त किया कि भारत और देश के बाहर विकसित किए जा रहे टीके कारगर साबित होंगे.

  • चतराः 10 लाख के इनामी नक्सली की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

चतरा, पलामू व लातेहार में आतंक का पर्याय बन चुके 10 लाख के इनामी नक्सली जोनल कमांडर परमजीत उर्फ सोनू दास की हत्या. लावालौंग थाना क्षेत्र के टिकला गांव के समीप स्थित जंगल से शव बरामद. शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी पुलिस. हत्या के कारणों का पता नहीं, जांच के बाद होगा खुलासा. एसपी ऋषभ झा ने की पुष्टि, माओवादी संगठन छोड़ झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के नाम पर खड़ा किया था अपना संगठन.

  • हेमंत सरकार के एक साल, राज्यवासियों के लिए सौगातों का एलान

29 दिसंबर 2019 को राज्य के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन की ताजपोशी हुई थी. देखते-देखते एक वर्ष गुजर गया. लिहाजा, हेमंत सरकार ने पहली वर्षगांठ पर लगभग 12हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात दी. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा कि वो भरोसा रखें अभी विकास की लंबी यात्रा तय करनी है.

  • झारखंड में 20 सालों में जो नहीं हुआ, हमने उसे सालभर में कर दिखाया: बन्ना गुप्ता

हेमंत सोरेन सरकार के एक साल पूरे होने पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ईटीवी भारत के साथ झारखंड सरकार की उपलब्धियों को साझा किया. उन्होंने कहा कि झारखंड में 20 सालों में जो नहीं हो सका, उसे हेमंत सरकार ने सालभर में कर दिया.

  • 1 साल के कार्यकाल को रामेश्वर उरांव ने बताया बेहतर, बोले-अगले वित्तीय वर्ष तक दौड़ने लगेगी सरकार

हेमंत सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरा हो चुका है. इसे लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा है कि सरकार के दूसरे वर्ष में पार्टी जनहित के मुद्दों को लेकर आगे बढ़ेगी.

  • हेमंत सरकार का 1 साल पूरा होने पर आजसू ने मनाया विश्वासघात दिवस, कहा-वादों पर खरी नहीं उतरी

झारखंड सरकार का 1 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में पूरे राज्य में जहां एक ओर सत्ताधारी पार्टी अपने कार्यकाल के उपलब्धियों को गिनवाने में लगी है, वहीं दूसरी ओर आजसू इस आयोजन को विश्वासघात दिवस के रूप में मना रही है.

  • भारत में एक दर्जन से ज्यादा कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन, पुष्टि होनी बाकी

भारत में कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमितों की संख्या एक दर्जन से ज्यादा हो गई है. विश्वस्त सूत्रों ने ईटीवी भारत के संवादाता गौतम देबरॉय को बताया कि छह संक्रमितों के अलावा आठ को एनसीडीसी और पांच को अन्य राज्यों में संक्रमित पाया गया है. हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से नहीं हुई है. मंत्रालय ने सिर्फ छह मामलों की पुष्टि की है.

  • भाजपा ने हेमंत सरकार के खिलाफ जारी किया आरोप पत्र, कहा- 'वर्ष एक लूट, खसोट, हिंसा, भ्रष्टाचार रहे अनेक'

29 दिसंबर को हेमंत सोरेन सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरा हुआ है. राज्य सरकार इस संबंध में अनेक कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं वहींं, विपक्षी भाजपा ने हेमंत सरकार के खिलाफ एक आरोप पत्र जारी किया है. जिसमें 'वर्ष एक, लूट, खसोट, हिंसा, दुष्कर्म, भ्रष्टाचार रहे अनेक' कहा गया है.

  • पीएम मोदी ने ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के नए खंड का किया उद्घाटन

पीएम मोदी ने आज पूर्वी समर्पित मालवहन गलियारा के 'न्यू भाऊपुर- न्यू खुर्जा' खंड का उद्घाटन किया. पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद डा. महेश शर्मा ने कहा गलियारे के शुरू होने से क्षेत्र को बहुत लाभ होगा.

  • उग्रवादी संगठनों पर एनआईए का शिकंजा, टीपीसी सुप्रीमो बृजेश गंझू सहित पांच को घोषित किया मोस्ट वांटेड

उग्रवादी संगठनों पर एनआईए लगातार शिकंजा कस रही है. पलामू से जुड़े कांड संख्या आरसी 23/18 में टीपीसी के सुप्रीमो गोपाल सिंह भोक्ता उर्फ बृजेश गंजू, जोनल कमांडर मुकेश गंझू, आक्रमण जी, परमजीत और नागेश्वर गंझू को मोस्ट वांटेड घोषित किया गया है.

  • कोविड-19 के नए वैरिएंट में भी कारगर हैं कोरोना वैक्सीन : स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि ब्रिटेन से भारत लौटे 6 संक्रमित लोगों में न्यू कोरोना स्ट्रेन पाया गया है. स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि प्रतिदिन रिपोर्ट किए जा रहे कोरोना संक्रमण के मामले 17 हजार से कम हो गए हैं. भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार ने कहा है कि इस बात के कोई सबूत नहीं हैं कि वर्तमान टीके न्यू कोरोना स्ट्रेन से बचाने में नाकाम रहेंगे. उन्होंने आश्वस्त किया कि भारत और देश के बाहर विकसित किए जा रहे टीके कारगर साबित होंगे.

  • चतराः 10 लाख के इनामी नक्सली की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

चतरा, पलामू व लातेहार में आतंक का पर्याय बन चुके 10 लाख के इनामी नक्सली जोनल कमांडर परमजीत उर्फ सोनू दास की हत्या. लावालौंग थाना क्षेत्र के टिकला गांव के समीप स्थित जंगल से शव बरामद. शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी पुलिस. हत्या के कारणों का पता नहीं, जांच के बाद होगा खुलासा. एसपी ऋषभ झा ने की पुष्टि, माओवादी संगठन छोड़ झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के नाम पर खड़ा किया था अपना संगठन.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.