ETV Bharat / state

16 नवंबर की झारखंड की 10 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - झारखंड की 10 बड़ी खबरें

बिहार में नीतीश कुमार आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, पाकुड़ में फोटोयुक्त मतदाता सूची का प्रकाशन आज, सरायकेला में स्वच्छ विद्यालय और कार्यालय प्रतियोगिता, पूर्वी सिंहभूम में 16 नवंबर से मतदाता सूची में जोड़े जाएंगे नाम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टैच्यू ऑफ पीस का करेंगे अनावरण, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज करेंगे बदरीनाथ के दर्शन,भाईदूज पर बहनें लगाएंगी भाइयों को तिलक

top-ten-news-of-jharkhand
top-ten-news-of-jharkhand
author img

By

Published : Nov 16, 2020, 7:07 AM IST

रांची: झारखंड समेत देश भर में आज क्या कुछ होने वाला है. इस पर ईटीवी भारत की है पैनी नजर. ईटीवी भारत आपको आज की 10 बड़ी खबरों से करा रहा है रूबरू.

16 नवंबर की झारखंड की 10 बड़ी खबरें
  • बिहार में सोमवार को नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. समारोह में नीतीश समेत छह लोगों को राज्यपाल फागू चौहान की ओर से शपथ दिलाए जाने की संभावना है. राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा. प्रशासन ने इसके लिए तैयारियां तेज कर दी हैं.
  • पाकुड़ में फोटोयुक्त मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की बैठक में मतदाता सूची प्रकाशन 16 नवंबर को किए जाने का फैसला लिया गया. 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक आपत्ति और दावा दाखिल किया जा सकेगा. डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुलदीप चौधरी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य को लेकर चलने वाली गतिविधियों में सहयोग की अपील की.
  • स्वच्छता को प्रोत्साहित करने के लिए सरायकेला में नगर निगम संस्थाओं को पुरस्कृत करेगी. इसके लिए नगर निगम की ओर से स्वच्छता के लिए प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. सोमवार को सरकारी कार्यालय, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, स्वच्छ होटल और स्वच्छ विद्यालय प्रतियोगिता आयोजित होगी .
  • मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन सोमवार से अभियान चलाएगा. 16 नवबंर से शुरू होने वाला यह अभियान 15 दिसंबर तक चलेगा. इसमें 18 वर्ष की उम्र के युवक-युवती अपना नाम दर्ज करा सकेंगे. अभियान के तहत 28 नवबंर, 29 नवबंर और 6 दिसंबर को विशेष शिविर भी लगाया जाएगा.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को जैन आचार्य वल्लभ सुरीश्वर महाराज 151 वीं जयंती पर राजस्थान के पाली में स्टैच्यू ऑफ पीस का अनावरण करेंगे. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जैन संत की जयंती कार्यक्रम से जुड़ेंगें. जैन संत ने जीवन भर भगवान महावीर के संदेशों का प्रचार-प्रसार किया था. विजय वल्लभ साधना केंद्र जेटपुरा में संत की 151 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जा रही है.
  • दो दिवसीय यात्रा पर उत्तराखंड पहुंचे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को बदरीनाथ धाम के दर्शन करेंगे. बाद में सुबह 11 बजे धाम में 11 करोड़ की लागत से बनने वाले यूपी पर्यटक आवास गृह का शिलान्यास करेंगे. कार्यक्रम में उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी शामिल होंगे. 16 नवंबर को ही गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट भी शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे.
  • जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में प्रवेश के लिए सोमवार से दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू होगी. प्रवेश के दूसरे चरण की प्रक्रिया में शोध छात्रों के लिए छात्रावास खोले जाएंगे. 2 नवंबर से शुरू हुए पहले चरण में छात्रों के लिए लैब खोली गई थी.
  • भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के निजीकरण के लिए प्रारंभिक बोली का सोमवार को आखिरी दिन है. भारत सरकार देश की दूसरी सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी और विपणन कंपनी बीपीसीएल में अपनी पूरी 52.98 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच रही है. फिलहाल चार मौकों पर शुरुआती अभिरुचि पत्र (ईओआई) दाखिल करने की तारीख आगे बढ़ाई जा चुकी है. मौजूदा समयसीमा 16 नवंबर है.
  • भाई दूज इस साल सोमवार को मनाया जाएगा. हिंदू धर्मावलंबियों के लिए इसका खास महत्व है. कार्तिक मास में शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाए जाने वाले इस त्योहार पर आज बहनें भाइयों को तिलक लगाएंगी और उनकी लंबी आयु के लिए प्रार्थना करेंगी. त्योहार के दिन को यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है.
  • कोरोना वायरस की वजह से महाराष्ट्र में बंद सभी धार्मिक स्थल सोमवार से खुल जाएंगे. महाराष्ट्र सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. आदेश में मास्क पहनना अनिवार्य किए जाने और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की भी हिदायत दी गई है.

रांची: झारखंड समेत देश भर में आज क्या कुछ होने वाला है. इस पर ईटीवी भारत की है पैनी नजर. ईटीवी भारत आपको आज की 10 बड़ी खबरों से करा रहा है रूबरू.

16 नवंबर की झारखंड की 10 बड़ी खबरें
  • बिहार में सोमवार को नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. समारोह में नीतीश समेत छह लोगों को राज्यपाल फागू चौहान की ओर से शपथ दिलाए जाने की संभावना है. राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा. प्रशासन ने इसके लिए तैयारियां तेज कर दी हैं.
  • पाकुड़ में फोटोयुक्त मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की बैठक में मतदाता सूची प्रकाशन 16 नवंबर को किए जाने का फैसला लिया गया. 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक आपत्ति और दावा दाखिल किया जा सकेगा. डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुलदीप चौधरी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य को लेकर चलने वाली गतिविधियों में सहयोग की अपील की.
  • स्वच्छता को प्रोत्साहित करने के लिए सरायकेला में नगर निगम संस्थाओं को पुरस्कृत करेगी. इसके लिए नगर निगम की ओर से स्वच्छता के लिए प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. सोमवार को सरकारी कार्यालय, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, स्वच्छ होटल और स्वच्छ विद्यालय प्रतियोगिता आयोजित होगी .
  • मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन सोमवार से अभियान चलाएगा. 16 नवबंर से शुरू होने वाला यह अभियान 15 दिसंबर तक चलेगा. इसमें 18 वर्ष की उम्र के युवक-युवती अपना नाम दर्ज करा सकेंगे. अभियान के तहत 28 नवबंर, 29 नवबंर और 6 दिसंबर को विशेष शिविर भी लगाया जाएगा.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को जैन आचार्य वल्लभ सुरीश्वर महाराज 151 वीं जयंती पर राजस्थान के पाली में स्टैच्यू ऑफ पीस का अनावरण करेंगे. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जैन संत की जयंती कार्यक्रम से जुड़ेंगें. जैन संत ने जीवन भर भगवान महावीर के संदेशों का प्रचार-प्रसार किया था. विजय वल्लभ साधना केंद्र जेटपुरा में संत की 151 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जा रही है.
  • दो दिवसीय यात्रा पर उत्तराखंड पहुंचे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को बदरीनाथ धाम के दर्शन करेंगे. बाद में सुबह 11 बजे धाम में 11 करोड़ की लागत से बनने वाले यूपी पर्यटक आवास गृह का शिलान्यास करेंगे. कार्यक्रम में उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी शामिल होंगे. 16 नवंबर को ही गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट भी शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे.
  • जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में प्रवेश के लिए सोमवार से दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू होगी. प्रवेश के दूसरे चरण की प्रक्रिया में शोध छात्रों के लिए छात्रावास खोले जाएंगे. 2 नवंबर से शुरू हुए पहले चरण में छात्रों के लिए लैब खोली गई थी.
  • भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के निजीकरण के लिए प्रारंभिक बोली का सोमवार को आखिरी दिन है. भारत सरकार देश की दूसरी सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी और विपणन कंपनी बीपीसीएल में अपनी पूरी 52.98 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच रही है. फिलहाल चार मौकों पर शुरुआती अभिरुचि पत्र (ईओआई) दाखिल करने की तारीख आगे बढ़ाई जा चुकी है. मौजूदा समयसीमा 16 नवंबर है.
  • भाई दूज इस साल सोमवार को मनाया जाएगा. हिंदू धर्मावलंबियों के लिए इसका खास महत्व है. कार्तिक मास में शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाए जाने वाले इस त्योहार पर आज बहनें भाइयों को तिलक लगाएंगी और उनकी लंबी आयु के लिए प्रार्थना करेंगी. त्योहार के दिन को यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है.
  • कोरोना वायरस की वजह से महाराष्ट्र में बंद सभी धार्मिक स्थल सोमवार से खुल जाएंगे. महाराष्ट्र सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. आदेश में मास्क पहनना अनिवार्य किए जाने और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की भी हिदायत दी गई है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.