15 नवंबर की झारखंड की बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर, आइये कराते हैं रूबरू.
- झारखंड का गठन हुए रविवार को 20 साल पूरे हो रहे हैं. स्थापना दिवस पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित होंगे. राजनीतिक दल भी तमाम तरह के आयोजन करेंगे.
- धरती आबा बिरसा मुंडा की रविवार को जयंती है. इसको लेकर झारखंड में आज कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. रांची के पुराने बिरसा मुंडा जेल परिसर में स्मृति पार्क का उद्घाटन किया जाएगा. पुराने जेल परिसर को 62 करोड़ की लागत से स्मृति पार्क और म्यूजियम के रूप में विकसित किया जा रहा है.
- गिरिडीह के बगोदर प्रखंड में आज चार धान क्रय केंद्रों की शुरुआत की जाएगी. प्रशासन ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं. अटका पूर्वी पैक्स, दोंदलो पैक्स, खेतको पैक्स और मुंडरो पैक्स केंद्रों पर सरकार की ओर से किसानों से 2050 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीद की जाएगी.
- जमशेदपुर में कोल्हान के डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने क्राइम मीटिंग में अफसरों को 15 नवंबर तक अवैध शराब की खरीद फरोख्त रोकने के आदेश दिए थे. इस अल्टीमेटम का आज आखिरी दिन है. इसके लिए एक वाट्सएप नंबर 9508280976 भी जारी किया था.
- झारखंड सरकार के खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से 15 नवंबर से राज्य में झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना का शुभारंभ किया जा रहा है. पूर्वी सिंहभूम जिले में 15 लाख लाभुकों को 1 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से 5 किलोग्राम चावल प्रति लाभुक प्रतिमाह की दर से उपलब्ध कराया जाएगा.
- टीबी के खात्मे लिए झारखंड की स्थापना दिवस पर राज्य सरकार टीबी हारेगा, देश जीतेगा अभियान शुरू करेगा. यह अभियान 15 नवंबर से 15 जनवरी तक राज्य भर में चलाया जाएगा. धनबाद में जिला स्तर पर इस अभियान को शुरू करने के लिए पिछले दिनों धनबाद के सिविल सर्जन ने अफसरों की मीटिंग ली.
- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में रविवार को भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक होगी. केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह बैठक के बाद बिहार में भाजपा विधायक दल के नेता की औपचारिक घोषणा करेंगे. बैठक सुबह 10 बजे प्रदेश भाजपा कार्यालय में होगी.
- बिहार में मुख्यमंत्री के चयन के लिए रविवार को दोपहर 12.30 बजे एनडीए के विधायकों की बैठक होगी. पटना में एक अणे मार्ग पर चारों दलों की बैठक के बाद मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार ने नाम का औपचारिक ऐलान होगा. सरकार गठन को लेकर निर्णय भी बैठक में लिए जाएंगे.
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय यात्रा पर रविवार को उत्तराखंड पहुंचेंगे. योगी यहां केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा करेंगे. योगी विशेष विमान से दोपहर तीन बजे जौलीग्रांट (देहरादून) एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आदित्यनाथ का स्वागत करेंगे.