ETV Bharat / state

TOP 10 @ 9 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - Ten big news of Jharkhand

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें... प्रधानमंत्री ने बिहार की 12 रेल परियोजनाओं का किया लोकार्पण, जानिए लाठीचार्ज के बाद सहायक पुलिसकर्मियों का दर्द, किसानों से जुड़े विधेयक पर मोदी सरकार के खिलाफ आक्रोश, कार्बन झारखंड टी-20 टूर्नामेंट का चौथे दिन का मैच संपन्न ... ऐसी तमाम जानकारियों के लिए पढ़ें Top10@9PM

Top ten news of jharkhand
झारखंड टॉप टेन न्यूज
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 9:01 PM IST

ईटीवी भारत आपको करा रहा देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों से रूबरू....एक क्लिक में आपको मिलेगी देश के सबसे बड़ी खबरों की जानकारी

  • लैंड म्यूटेशन बिल को लेकर बैकफुट पर सरकार, 22 सितंबर को कोरोना पर सदन में होगी विशेष चर्चा

झारखंड विधानसभा में मॉनसून सत्र शुरू हो गया है. सत्र के पहले ही दिन लैंड म्यूटेशन बिल को सदन में पेश करने की तैयारी की थी, लेकिन कार्यवाही के पहले दिन ही सरकार इसको लेकर बैकफुट पर दिखी. बिल को लेकर सीएम हेमंत ने कहा कि विचार के बाद ही राज्य सरकार किसी चीज को लाएगी.

  • रांची में राजभवन का घेराव करने जा रहे सहायक पुलिसकर्मियों पर लाठीचार्ज, आंसू गैस चलने के बाद स्थिति में नियंत्रण

रांची के मोरहाबादी मैदान में पिछले 7 दिनों से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे सहायक पुलिसकर्मियों और पुलिस के बीच शुक्रवार को जमकर झड़प हो गई. इस झड़प से कई पुलिस और सहायक पुलिसकर्मी घायल हो गए.

  • प्रधानमंत्री ने बिहार की 12 रेल परियोजनाओं का किया लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोसी रेल मेगा ब्रिज को राष्ट्र को समर्पित किया और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार में नई रेल लाइनों और विद्युतीकरण परियोजनाओं का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से जारी एक बयान में कहा गया कि वीडियो कॉन्फ्रेंस से होने वाले कोसी रेल महासेतु का उद्घाटन बिहार के इतिहास में एक ऐतिहासिक क्षण है, क्योंकि यह महासेतु इस क्षेत्र को पूर्वोत्तर भारत के राज्यों से जोड़ेगा.

  • ग्राउंड जीरो पर ईटीवी भारत, जानिए लाठीचार्ज के बाद सहायक पुलिसकर्मियों का दर्द

रांची के मोरहाबादी मैदान में आंदोलन कर रहे सहायक पुलिसकर्मियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिसमें सहायक पुलिसकर्मी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. एसएसपी और एसपी के समझाने के बाद भी सैकड़ों की संख्या में सहायक पुलिसकर्मी अपनी मांगों को लेकर डटे हुए है.

  • किसानों से जुड़े विधेयक पर मोदी सरकार के खिलाफ आक्रोश, जानिए पक्ष-विपक्ष

किसानों का हितैषी होने का दावा करने वाली नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ कई कृषि संगठनों में आक्रोश देखा जा रहा है. यह गुस्सा कृषि सुधार विधेयकों को लेकर है. पीएम मोदी का कहना है कि विपक्ष किसानों को गुमराह कर रहा है. उनके अनुसार इन विधेयकों के पारित हो जाने के बाद किसानों की न सिर्फ आमदनी बढ़ेगी, बल्कि उनके सामने कई विकल्प भी मौजूद होंगे.

  • मोदी सरकार पर राहुल का हमला, पूछा- कोरोना वॉरियर्स का अपमान क्यों ?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना संक्रमण के इलाज से जुड़े लोगों के पर्याप्त आंकड़ों को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, 'प्रतिकूल डाटा-मुक्त मोदी सरकार!'

  • झारखंड विधानसभा में 2584 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश, विपक्षी दलों ने साधा निशाना

झारखंड मानसून सत्र शुरू हो गया है. सत्र के पहले ही दिन 2584 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया गया है. इसे लेकर बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. वहीं वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि अनुपूरक बजट किस-किस खर्च के लिए लाया गया है यह गोपनीय है.

  • कार्बन झारखंड टी-20 टूर्नामेंट का चौथे दिन का मैच संपन्न, बोकारो ब्लास्टर्स ने मारी बाजी

बोकारो ब्लास्टर्स ने रांची के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेली जा रही कार्बन T-20 लीग में दूसरी जीत दर्ज की है. विकास जब क्रीज पर उतरे तो टीम को जीत के लिए 33 गेंदों पर 58 रनों की जरूरत थी. विकास में 3 छक्के और 4 चौके की मदद से 18 गेंदों पर नाबाद 40 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई है.

  • लैंड म्यूटेशन बिल 2020 सदन में नहीं लाने के फैसले का बंधु तिर्की ने किया स्वागत, सरना कोड को लेकर सीएम से किया आग्रह

लैंड म्यूटेशन बिल 2020 सदन में नहीं आने के फैसले का विधायक बंधु तिर्की ने किया स्वागत किया है. बंधु तिर्की ने कहा कि पूर्व में जो भी जमीन से संबंधित फैसले हुए हैं उसकी समीक्षा होनी चाहिए, क्योंकि रघुवर सरकार के समय में कई गड़बड़ियां हुई है.

  • राज्यसभा से पास हुआ होम्योपैथिक केंद्रीय परिषद (संशोधन) विधेयक 2020

राज्यसभा में होम्योपैथी केंद्रीय परिषद (संशोधन) विधेयक 2020 बिल पास कर दिया गया. बता दें कि सदन में कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों ने सरकार से सवाल किया कि होमियोपैथी केंद्रीय परिषद के गठन में तीन साल क्यों लग गए.

ईटीवी भारत आपको करा रहा देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों से रूबरू....एक क्लिक में आपको मिलेगी देश के सबसे बड़ी खबरों की जानकारी

  • लैंड म्यूटेशन बिल को लेकर बैकफुट पर सरकार, 22 सितंबर को कोरोना पर सदन में होगी विशेष चर्चा

झारखंड विधानसभा में मॉनसून सत्र शुरू हो गया है. सत्र के पहले ही दिन लैंड म्यूटेशन बिल को सदन में पेश करने की तैयारी की थी, लेकिन कार्यवाही के पहले दिन ही सरकार इसको लेकर बैकफुट पर दिखी. बिल को लेकर सीएम हेमंत ने कहा कि विचार के बाद ही राज्य सरकार किसी चीज को लाएगी.

  • रांची में राजभवन का घेराव करने जा रहे सहायक पुलिसकर्मियों पर लाठीचार्ज, आंसू गैस चलने के बाद स्थिति में नियंत्रण

रांची के मोरहाबादी मैदान में पिछले 7 दिनों से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे सहायक पुलिसकर्मियों और पुलिस के बीच शुक्रवार को जमकर झड़प हो गई. इस झड़प से कई पुलिस और सहायक पुलिसकर्मी घायल हो गए.

  • प्रधानमंत्री ने बिहार की 12 रेल परियोजनाओं का किया लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोसी रेल मेगा ब्रिज को राष्ट्र को समर्पित किया और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार में नई रेल लाइनों और विद्युतीकरण परियोजनाओं का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से जारी एक बयान में कहा गया कि वीडियो कॉन्फ्रेंस से होने वाले कोसी रेल महासेतु का उद्घाटन बिहार के इतिहास में एक ऐतिहासिक क्षण है, क्योंकि यह महासेतु इस क्षेत्र को पूर्वोत्तर भारत के राज्यों से जोड़ेगा.

  • ग्राउंड जीरो पर ईटीवी भारत, जानिए लाठीचार्ज के बाद सहायक पुलिसकर्मियों का दर्द

रांची के मोरहाबादी मैदान में आंदोलन कर रहे सहायक पुलिसकर्मियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिसमें सहायक पुलिसकर्मी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. एसएसपी और एसपी के समझाने के बाद भी सैकड़ों की संख्या में सहायक पुलिसकर्मी अपनी मांगों को लेकर डटे हुए है.

  • किसानों से जुड़े विधेयक पर मोदी सरकार के खिलाफ आक्रोश, जानिए पक्ष-विपक्ष

किसानों का हितैषी होने का दावा करने वाली नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ कई कृषि संगठनों में आक्रोश देखा जा रहा है. यह गुस्सा कृषि सुधार विधेयकों को लेकर है. पीएम मोदी का कहना है कि विपक्ष किसानों को गुमराह कर रहा है. उनके अनुसार इन विधेयकों के पारित हो जाने के बाद किसानों की न सिर्फ आमदनी बढ़ेगी, बल्कि उनके सामने कई विकल्प भी मौजूद होंगे.

  • मोदी सरकार पर राहुल का हमला, पूछा- कोरोना वॉरियर्स का अपमान क्यों ?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना संक्रमण के इलाज से जुड़े लोगों के पर्याप्त आंकड़ों को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, 'प्रतिकूल डाटा-मुक्त मोदी सरकार!'

  • झारखंड विधानसभा में 2584 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश, विपक्षी दलों ने साधा निशाना

झारखंड मानसून सत्र शुरू हो गया है. सत्र के पहले ही दिन 2584 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया गया है. इसे लेकर बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. वहीं वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि अनुपूरक बजट किस-किस खर्च के लिए लाया गया है यह गोपनीय है.

  • कार्बन झारखंड टी-20 टूर्नामेंट का चौथे दिन का मैच संपन्न, बोकारो ब्लास्टर्स ने मारी बाजी

बोकारो ब्लास्टर्स ने रांची के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेली जा रही कार्बन T-20 लीग में दूसरी जीत दर्ज की है. विकास जब क्रीज पर उतरे तो टीम को जीत के लिए 33 गेंदों पर 58 रनों की जरूरत थी. विकास में 3 छक्के और 4 चौके की मदद से 18 गेंदों पर नाबाद 40 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई है.

  • लैंड म्यूटेशन बिल 2020 सदन में नहीं लाने के फैसले का बंधु तिर्की ने किया स्वागत, सरना कोड को लेकर सीएम से किया आग्रह

लैंड म्यूटेशन बिल 2020 सदन में नहीं आने के फैसले का विधायक बंधु तिर्की ने किया स्वागत किया है. बंधु तिर्की ने कहा कि पूर्व में जो भी जमीन से संबंधित फैसले हुए हैं उसकी समीक्षा होनी चाहिए, क्योंकि रघुवर सरकार के समय में कई गड़बड़ियां हुई है.

  • राज्यसभा से पास हुआ होम्योपैथिक केंद्रीय परिषद (संशोधन) विधेयक 2020

राज्यसभा में होम्योपैथी केंद्रीय परिषद (संशोधन) विधेयक 2020 बिल पास कर दिया गया. बता दें कि सदन में कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों ने सरकार से सवाल किया कि होमियोपैथी केंद्रीय परिषद के गठन में तीन साल क्यों लग गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.