झारखंड समेत देश भर में आज क्या कुछ होने वाला है. इस पर ईटीवी भारत की है पैनी नजर. ईटीवी भारत आपको आज की 10 बड़ी खबरों से करा रहा है रूबरू.
- आज शुरू हो रहा है गणेश उत्सव. आज घर-घर गणपति की प्रतिमा स्थापित करने की परंपरा है. पूरे देश में ये उत्सव धूमधाम से मनाया जाता रहा है, लेकिन इस बार कोरोना काल में सार्वजनिक कार्यक्रमों पर पाबंदी है. झारखंड में भी इस बार फीका रहेगा.
- आज से दो दिनों के लिए खोले जाएंगे मुंबई के तीन जैन मंदिर, सुप्रीम कोर्ट ने दी अनुमति, गणेश चतुर्थी और किसी अन्य मंदिर पर लागू नहीं होगा ये आदेश.
- हिंदी के मशहूर व्यंग्यकार हरिशंकर परसाई की जयंती आज. 22 अगस्त 1924 को होशंगाबाद के जमानी गांव में हुआ था जन्म. व्यंग्य को हिंदी साहित्य में एक विधा के रूप में दिलाई है पहचान.परसाई की पहली रचना 'दूसरे की चमक-दमक' नामक शीर्षक से जबलपुर से प्रकाशित होने वाले साप्ताहिक 'प्रहरी' में उदार उपनाम से छपी थी.
- राजस्थान में आज राज्यभर में ऑनलाइन लोक अदालत लगाई जाएगी, सिविल प्रकरणों को सुना जा सकेगा.
- आज से शुरू होगा गुजरात ट्रांसपोर्ट की एसी बसों का संचालन, कोरोना काल के चलते स्थगित थी बस सेवा. निजी बसों से संचालन अभी तक नहीं आया कोई फैसला.
- बिहार में 22 और 23 अगस्त को BJP के कार्यसमिति की होगी बैठक. राज्य में वर्चुअल माध्यम से बीजेपी की पहली कार्य समिति की बैठक होने जा रही है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 23 अगस्त को संबोधित करेंगे.
- आज से हड़ताल पर जाएंगे बिहार के एनएचएम कर्मी सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान
- MP में कमल खिलाने के बाद आज पहली बार ग्वालियर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, मेगा शो की तैयारी तैयारी पूरी, आज से शुरू हो रहा है बीजेपी का सदस्यता अभियान. मप्र में उपचुनाव को लेकर सियासी पारा तेज होता जा रहा है.
- 29 दिन बाद समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर परिचालन शुरू, नियमित चलेंगी सभी ट्रेनें. समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड पर चलने वाली विशेष गाड़ियां अपने निर्धारित मार्ग से चलेंगी.
- झारखंड में अगले पांच दिनों तक लगातार बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के वैज्ञानिक ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बन रहा कम दवाब का क्षेत्र अब उत्तर ओडिशा और झारखंड के ऊपर बना है. इससे राज्य में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है. राज्य में तापमान सामान्य से कम रहने की उम्मीद है.