झारखंड समेत देश भर में आज क्या कुछ होने वाला है. इस पर ईटीवी भारत की है पैनी नजर. ईटीवी भारत आपको आज की 10 बड़ी खबरों से करा रहा है रूबरू.
- 15 अगस्त को पूरा देश 74वीं स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा है. देशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. जिसको लेकर तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं. लेकिन कोरोना संक्रमण को लेकर सावधानियां भी बरती जा रहा है और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कार्यक्रम आयोजन करने का फैसला लिया है.
- पीएम मोदी आज दिल्ली का लाल किला पर लगातार 7वीं बार तिरंगा फहराएंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से 74वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. कार्यक्रम का शेड्यूल जारी होते ही दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने कार्यक्रम से जुड़े सभी जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी है.
- 15 अगस्त को लाल किले के प्राचीर से प्रधानमंत्री मोदी इस बार काफी अलग चीजों पर भाषण देने वाले हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस भाषण में अगले आर्थिक पैकेज की झलक देखने को मिल सकती है. देश भर में हेल्थ कार्ड जारी करने का भी ऐलान हो सकता है.
- स्वतंत्रता दिवस पर रांची के मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झंडोत्तोलन करेंगे. कोरोना महामारी के बीच 14 अगस्त तक स्वतंत्रता दिवस समारोह में चहलपहल काफी कम देखने को मिलेगी. झंडोत्तोलन के बाद राज्यवासियों को संबोधित कर सीएम हेमंत सोरेन कुछ अहम घोषणाएं भी कर सकते हैं. जिसका सीधा प्रसारण झारखंड सरकार की वेबसाइट पर देखा जा सकता है.
- झारखंड की राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज उपराजधानी दुमका में झंडोतोलन करेंगी. इस दौरान कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित करेंगी. आम लोग राज्यपाल का कार्यक्रम फेसबुक लाइव पर देख सकेंगे.
- झारखंड के चार पुलिस अधिकारियों को आज राष्ट्रपति सम्मान दिया जाएगा. गृह मंत्रालय की ओर से पुलिसकर्मियों के नामों की सूची जारी की गई है. इनमें से दो वर्तमान में राज्य में पदस्थापित हैं और दो झारखंड कैडर के आइपीएस अधिकारी हैं, जो सीबीआई में पदस्थापित हैं.
- स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज जमशेदपुर में 10 कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया जाएगा. सम्मानित होने वाले कोरोना योद्धाओं के नाम की सूची जमशेदपुर उपायुक्त सूरज कुमार को सिविल सर्जन डॉक्टर आरएन झा ने की ओर से 14 अगस्त को सौंप दिया गया है.
- कोरोना महामारी की वजह से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज छात्र-छात्राएं स्कूल नहीं जाएंगे. सीमित संख्या में शिक्षक और विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य अपने-अपने स्कूलों में झंडोत्तोलन करेंगे. शिक्षक झंडोत्तोलन की तस्वीर और वीडियो तैयार कर उसे व्हाट्स ऐप ग्रुप में बच्चों को उपलब्ध कराएंगे.
- स्वतंत्रता दिवस को लेकर आज नक्सली काला दिवस मनाने की तैयारी में हैं. खुफिया विभाग को नक्सलियों की ओर से झारखंड और ओडिशा में काला दिवस मनाने की सूचना मिली है, जिसके बाद से दोनों जगह रेलवे ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है. इसके तहत जमशेदपुर के चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत रेलवे ट्रैक, स्टेशन, ट्रेन और प्लेटफार्म की सुरक्षा के लिए फोर्स को जगह-जगह तैनात किया गया है.
- स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज झारखंड सहित देश के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. खासतौर पर झारखंड के दक्षिणी इलाकों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.