ETV Bharat / state

Top10@7PM: गिरिडीह के मधुबन की होली विश्व प्रसिद्ध, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - टॉप टेन न्यूज ऑफ झारखंड

राजधानी रांची में कल खेली जाएगी होली, लोगों पर चढ़ रहा सुरूर...चौक-चौराहों पर गूंज रहे होली गीत, राजभवन से मॉब लिंचिंग बिल लौटाए जाने पर राजनीति शुरू, जानिए किसने क्या कहा, घर आए हत्यारे पानी मांग कर पीया और फिर बुजुर्ग महिला की हत्या कर हुए फरार, हत्यारों की तस्वीर CCTV में कैद,रांची के बाजार में खाने वाला गुलाल, लगाइए और चखिए भी, स्वास्थ्य पर नहीं पड़ता है दुष्परिणाम, गिरिडीह में दो बच्चों संग कुएं में कूदी महिला, बच्चों की मौत, 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को दी गई Y कैटेगरी सिक्योरिटी, भोमियाजी महाराज की भक्ति में डूबा मधुबन...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@7PM.

top ten news of jharkhand at 7PM
टॉप टेन न्यूज ऑफ झारखंड
author img

By

Published : Mar 18, 2022, 7:03 PM IST

  • राजधानी रांची में कल खेली जाएगी होली, लोगों पर चढ़ रहा सुरूर...चौक-चौराहों पर गूंज रहे होली गीत

राजधानी रांची में होली कल शनिवार को खेली जाएगी. हालांकि आज भी तमाम इलाकों में इक्का-दुक्का लोग होली खेलते नजर आए. चौक-चौराहों पर होली गीत भी बज रहे हैं. जानें रांची के लोग कल क्यों मना रहे हैं होली.

  • राजभवन से मॉब लिंचिंग बिल लौटाए जाने पर राजनीति शुरू, जानिए किसने क्या कहा

झारखंड मॉब वायलेंस एंड मॉब लिंचिंग निवारण बिल 2021 को राजभवन से लौटाये जाने के बाद इसको लेकर एक बार फिर सियासत तेज हो गई है. इस बिल का विरोध कर रही बीजेपी ने जहां इसका स्वागत किया है. वहीं, झामुमो ने जल्द रास्ता निकलने की उम्मीद जताई है.

  • घर आए हत्यारे पानी मांग कर पीया और फिर बुजुर्ग महिला की हत्या कर हुए फरार, हत्यारों की तस्वीर CCTV में कैद

रांची के अशोक नगर रोड नंबर 4 में एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई. वारदात के वक्त 70 वर्षीय मालम्बिका अपने घर में नौकरानी के साथ थी. उसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उन्हें चाकू मार दिया.

  • रांची के बाजार में खाने वाला गुलाल, लगाइए और चखिए भी, स्वास्थ्य पर नहीं पड़ता है दुष्परिणाम

दो साल बाद होली को लेकर लोगों में काफी उत्साह का माहौल है. वहीं बाजार में एक से बढ़कर एक कई वैरायटी के गुलाल मौजूद हैं. हर्बल गुलाल के अलावा इस बार बाजार में खाने वाला गुलाल उपलब्ध है.

  • गिरिडीह में दो बच्चों संग कुएं में कूदी महिला, बच्चों की मौत

गिरिडीह के देवरी में एक महिला अपने दो बच्चों के साथ आत्महत्या करने गई और कुएं में कूद गई. जहां महिला की जान तो बच गई लेकिन उसके दोनों बच्चों ने दम तोड़ दिया. गिरिडीह पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

  • 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को दी गई Y कैटेगरी सिक्योरिटी

फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. डायरेक्टर की सुरक्षा को देखते हुए उनके साथ चार से पांच सशस्त्र कमांडो को तैनात किया गया है. विवेक को 'वॉय' सिक्योरिटी उनके घर से लेकर पूरे भारत में जहां वह जाएंगे उनके साथ होगी.

  • भोमियाजी महाराज की भक्ति में डूबा मधुबन, अलग अलग प्रदेश से पहुंचे भक्त प्रभु संग मना रहे हैं होली

गिरिडीह के मधुबन की होली विश्व प्रसिद्ध है. यहां भोमियाजी महाराज के साथ होली खेलने दूर दूर से लोग पहुंचते हैं. कोरोना काल के बाद इस वर्ष यहां होली की धूम है. पूरा मधुबन सजा हुआ है.

  • Happy Holi 2022: भाई बुरा न मानो होली है ! जोगीरा सा रा रा रा..............

Happy Holi 2022: देशभर में होली की धूम है. लोग एक दूसरे को होली की बधाई देकर रंगों में सराबोर कर रहे हैं. जगह- जगह 'होली है' की गूंज है. वहीं, शेरो शायरी और गाने बजाने का भी लोग जमकर आनंग ले रहे हैं. वहीं, बिहार में कुर्ता फाड़ होली का आनंद भी लोग ले रहे हैं...

  • दुमका में मॉब लिंचिंग: वाहन से सामान चोरी करते ग्रामीणों ने पकड़ा, पीट पीटकर मौत के घाट उतारा

झारखंड में मॉब लिंचिंग का एक और मामला सामने आया है. दुमका में एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई है. कहा जा रहा है कि युवक वाहन से सामान चुराने की कोशिश कर रहा था इसी दौरान लोगों ने उसे देख लिया. उसने भागने की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई.

  • ऐ मैडम बंधक बना लेंगे, जेएमएम विधायक जिग्गा होरो ने किस तरह दी महिला थानेदार को धमकी, देखें पूरा Video

रांची में जेएमएम विधायक जिग्गा होरो ने महिला थानेदार को धमकी दी है. नवीन सरना हॉस्टल में हुई तोड़फोड़ की घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करने में देरी की. इससे नाराज होकर विधायक ने महिला थानेदार को बंधक बना डालने की धमकी दे डाली.

  • राजधानी रांची में कल खेली जाएगी होली, लोगों पर चढ़ रहा सुरूर...चौक-चौराहों पर गूंज रहे होली गीत

राजधानी रांची में होली कल शनिवार को खेली जाएगी. हालांकि आज भी तमाम इलाकों में इक्का-दुक्का लोग होली खेलते नजर आए. चौक-चौराहों पर होली गीत भी बज रहे हैं. जानें रांची के लोग कल क्यों मना रहे हैं होली.

  • राजभवन से मॉब लिंचिंग बिल लौटाए जाने पर राजनीति शुरू, जानिए किसने क्या कहा

झारखंड मॉब वायलेंस एंड मॉब लिंचिंग निवारण बिल 2021 को राजभवन से लौटाये जाने के बाद इसको लेकर एक बार फिर सियासत तेज हो गई है. इस बिल का विरोध कर रही बीजेपी ने जहां इसका स्वागत किया है. वहीं, झामुमो ने जल्द रास्ता निकलने की उम्मीद जताई है.

  • घर आए हत्यारे पानी मांग कर पीया और फिर बुजुर्ग महिला की हत्या कर हुए फरार, हत्यारों की तस्वीर CCTV में कैद

रांची के अशोक नगर रोड नंबर 4 में एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई. वारदात के वक्त 70 वर्षीय मालम्बिका अपने घर में नौकरानी के साथ थी. उसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उन्हें चाकू मार दिया.

  • रांची के बाजार में खाने वाला गुलाल, लगाइए और चखिए भी, स्वास्थ्य पर नहीं पड़ता है दुष्परिणाम

दो साल बाद होली को लेकर लोगों में काफी उत्साह का माहौल है. वहीं बाजार में एक से बढ़कर एक कई वैरायटी के गुलाल मौजूद हैं. हर्बल गुलाल के अलावा इस बार बाजार में खाने वाला गुलाल उपलब्ध है.

  • गिरिडीह में दो बच्चों संग कुएं में कूदी महिला, बच्चों की मौत

गिरिडीह के देवरी में एक महिला अपने दो बच्चों के साथ आत्महत्या करने गई और कुएं में कूद गई. जहां महिला की जान तो बच गई लेकिन उसके दोनों बच्चों ने दम तोड़ दिया. गिरिडीह पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

  • 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को दी गई Y कैटेगरी सिक्योरिटी

फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. डायरेक्टर की सुरक्षा को देखते हुए उनके साथ चार से पांच सशस्त्र कमांडो को तैनात किया गया है. विवेक को 'वॉय' सिक्योरिटी उनके घर से लेकर पूरे भारत में जहां वह जाएंगे उनके साथ होगी.

  • भोमियाजी महाराज की भक्ति में डूबा मधुबन, अलग अलग प्रदेश से पहुंचे भक्त प्रभु संग मना रहे हैं होली

गिरिडीह के मधुबन की होली विश्व प्रसिद्ध है. यहां भोमियाजी महाराज के साथ होली खेलने दूर दूर से लोग पहुंचते हैं. कोरोना काल के बाद इस वर्ष यहां होली की धूम है. पूरा मधुबन सजा हुआ है.

  • Happy Holi 2022: भाई बुरा न मानो होली है ! जोगीरा सा रा रा रा..............

Happy Holi 2022: देशभर में होली की धूम है. लोग एक दूसरे को होली की बधाई देकर रंगों में सराबोर कर रहे हैं. जगह- जगह 'होली है' की गूंज है. वहीं, शेरो शायरी और गाने बजाने का भी लोग जमकर आनंग ले रहे हैं. वहीं, बिहार में कुर्ता फाड़ होली का आनंद भी लोग ले रहे हैं...

  • दुमका में मॉब लिंचिंग: वाहन से सामान चोरी करते ग्रामीणों ने पकड़ा, पीट पीटकर मौत के घाट उतारा

झारखंड में मॉब लिंचिंग का एक और मामला सामने आया है. दुमका में एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई है. कहा जा रहा है कि युवक वाहन से सामान चुराने की कोशिश कर रहा था इसी दौरान लोगों ने उसे देख लिया. उसने भागने की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई.

  • ऐ मैडम बंधक बना लेंगे, जेएमएम विधायक जिग्गा होरो ने किस तरह दी महिला थानेदार को धमकी, देखें पूरा Video

रांची में जेएमएम विधायक जिग्गा होरो ने महिला थानेदार को धमकी दी है. नवीन सरना हॉस्टल में हुई तोड़फोड़ की घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करने में देरी की. इससे नाराज होकर विधायक ने महिला थानेदार को बंधक बना डालने की धमकी दे डाली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.