ETV Bharat / state

Top10@1 PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - गुरु गोविंद सिंह की जयंती

झारखंड की 10 बड़ी खबर...sansad corona : 400 से अधिक कर्मचारी कोविड-19 संक्रमित, भारत में कोरोना के 1,59,632, ओमीक्रोन के 500 से ज्यादा नए मामले, Jharkhand Corona Updates: 8 जनवरी को झारखंड में कोरोना के मिले 5 हजार 81 नए मरीज, 3 की मौत, पलामू में छोटे भाई की हैवानियत से इंसानियत शर्मसार, पिता के पैसे को लेकर ऐसे की हत्या पेट से बाहर निकल आया भाई का हाथ, Love Story Simdega: सिमडेगा में युवक ने पिता व्हाट्सएप पर लिखा-सॉरी पापा, गायब लड़की संग पेड़ पर लटका मिला शव, सिखों के 10वें गुरु, गुरु गोविंद सिंह की आज जयंती है. उनकी जयंती को प्रकाश पर्व के रूप में मनाते हैं. गुरू गोविंद सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना की थी. आज उनके जन्मदिन पर सिख संप्रदाय के लोग अरदास और भजन कीर्तन कर रहे हैं. फिल्म निर्माता और साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू के बड़े भाई रमेश बाबू का निधन हो गया. वो लंबे समय से बीमार थे. उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक है. कई हस्तियों ने रमेश बाबू के निधन पर शोक व्यक्त किया है. ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@1PM

top ten news of jharkhand
टॉप टेन न्यूज ऑफ रांची
author img

By

Published : Jan 9, 2022, 1:01 PM IST

  • sansad corona : 400 से अधिक कर्मचारी कोविड-19 संक्रमित

भारत में कोरोना संक्रमण (corona in india) लगातार बढ़ रहा है. ताजा घटनाक्रम में संसद कर्मचारी कोरोना संक्रमित (parliament employees corona) हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 400 से अधिक संसद कर्मचारी कोविड-19 संक्रमित (covid parliament employees) हुए हैं.

  • भारत में कोरोना के 1,59,632, ओमीक्रोन के 500 से ज्यादा नए मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,59,632 नए मामले (new cases of Corona) सामने आए, जो पिछले 224 दिन में सामने आए सर्वाधिक दैनिक मामले हैं. वहीं, ओमीक्रोन के 3,623 मामलों में से 1,409 लोग या तो देश से बाहर चले गए हैं या स्वस्थ हो गए हैं.

  • Jharkhand Corona Updates: 8 जनवरी को झारखंड में कोरोना के मिले 5 हजार 81 नए मरीज, 3 की मौत

झारखंड में कोरोना रॉकेट की रफ्तार से बढ़ रहा है. शनिवार को झारखंड में कोरोना के 5081 नए मरीज मिले. जबकि 3 मरीजों की मौत हो गई.

  • पलामू में छोटे भाई की हैवानियत से इंसानियत शर्मसार, पिता के पैसे को लेकर ऐसे की हत्या पेट से बाहर निकल आया भाई का हाथ

पलामू में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पिता के रिटायरमेंट के पैसे के विवाद में नृशंस तरीके से छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी. छोटे भाई की हैवानियत से लोगों का कलेजा कांप उठ रहा है. हत्या के नृशंस तरीके के चलते मृतक का हाथ पेट से बाहर निकल आया और डरावनी स्थिति बन गई.

  • Love Story Simdega: सिमडेगा में युवक ने पिता व्हाट्सएप पर लिखा-सॉरी पापा, गायब लड़की संग पेड़ पर लटका मिला शव

घर से गायब एक लड़की का शव एक लड़के के साथ पेड़ पर लटका मिला. इससे पहले लड़के ने पिता को सॉरी लिखकर व्हाट्सएप किया था. अब घटना को लेकर तरह-तरह की अटकल लगाई जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की गई है.

  • Strike in Ranchi: स्वच्छ भारत मिशन के अनुबंधकर्मियों ने किया पिंड दान, सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

स्वच्छ भारत मिशन के अनुबंधकर्मियों का आंदोलन जारी है. पिछले एक महीने से वे लोग धरना पर बैठे हैं. अपनी सेवा नियमित करने की ये लोग मांग कर रहे हैं. अपनी मागों को लेकर पिंड दान और श्राद्ध कर इन लोगों ने अपना विरोध जताया.

  • Murder or Suicide: रांची के हटिया डैम में मिली HEC कर्मचारी की लाश

रांची में HEC कर्मचारी की लाश मिली है. लाश हटिया डैम में मिली है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

  • भाजपा विधायकों के समर्थक आए आमने-सामने, किसी ने पक्ष तो किसी ने मुखालफत में लगाए नारे

बोकारो में भाजपा के दो विधायकों के समर्थक आमने सामने आ गए. विधायक ढुल्लू महतो V/S विधायक अमर बाउरी के मामले को लेकर जमकर हंगामा हुआ. दोनों पक्षों के समर्थकों ने पक्ष और विपक्ष में नारे लगाए. इससे हंगामे जैसी स्थिति बन गई. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

  • Jharkhand Market Price: खाद्य पदार्थों पर महंगाई तो थोड़ी सी हरी सब्जी में कमी, जानिए रांची के बाजार का क्या है हाल

देश में लगातार खाद्य पदार्थों की कीमत में बढ़ोतरी हो रही है. जिसका असर आम जनता की जेबों पर पड़ रहा है. हालांकि इन दिनों दाल और कच्चे तेल की कीमत में कमी आई है. जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है. वहीं हरी सब्जियों की कीमत में भी गिरावट आई है. जिसकी वजह से गरीब लोगों की थाली में भी हरी सब्जी पहुंचने लगी है.

  • चुनावी धांधली रोकने में रामबाण बनेगा 'सी-विजिल एप', ऐसे कर पाएंगे उपयोग

आदर्श आचार संहिता के उल्‍लंघन की रिपोर्ट (Report of violation of model code of conduct) में देरी के परिणामस्‍वरूप अक्‍सर अपराधी निर्वाचन आयोग के उन उड़नदस्‍तों की नजर से बच निकलते हैं, जिन्‍हें आदर्श आचार संहिता को लागू करने का कार्य सौंपा गया है. हालांकि पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने सी-विजिल लांच (Election Commission launched c-Vigil) किया है. जिस पर किसी भी तरह की धांधली की रिपोर्ट की जा सकेगी और आयोग उस पर त्वरित कार्रवाई करेगा.

  • sansad corona : 400 से अधिक कर्मचारी कोविड-19 संक्रमित

भारत में कोरोना संक्रमण (corona in india) लगातार बढ़ रहा है. ताजा घटनाक्रम में संसद कर्मचारी कोरोना संक्रमित (parliament employees corona) हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 400 से अधिक संसद कर्मचारी कोविड-19 संक्रमित (covid parliament employees) हुए हैं.

  • भारत में कोरोना के 1,59,632, ओमीक्रोन के 500 से ज्यादा नए मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,59,632 नए मामले (new cases of Corona) सामने आए, जो पिछले 224 दिन में सामने आए सर्वाधिक दैनिक मामले हैं. वहीं, ओमीक्रोन के 3,623 मामलों में से 1,409 लोग या तो देश से बाहर चले गए हैं या स्वस्थ हो गए हैं.

  • Jharkhand Corona Updates: 8 जनवरी को झारखंड में कोरोना के मिले 5 हजार 81 नए मरीज, 3 की मौत

झारखंड में कोरोना रॉकेट की रफ्तार से बढ़ रहा है. शनिवार को झारखंड में कोरोना के 5081 नए मरीज मिले. जबकि 3 मरीजों की मौत हो गई.

  • पलामू में छोटे भाई की हैवानियत से इंसानियत शर्मसार, पिता के पैसे को लेकर ऐसे की हत्या पेट से बाहर निकल आया भाई का हाथ

पलामू में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पिता के रिटायरमेंट के पैसे के विवाद में नृशंस तरीके से छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी. छोटे भाई की हैवानियत से लोगों का कलेजा कांप उठ रहा है. हत्या के नृशंस तरीके के चलते मृतक का हाथ पेट से बाहर निकल आया और डरावनी स्थिति बन गई.

  • Love Story Simdega: सिमडेगा में युवक ने पिता व्हाट्सएप पर लिखा-सॉरी पापा, गायब लड़की संग पेड़ पर लटका मिला शव

घर से गायब एक लड़की का शव एक लड़के के साथ पेड़ पर लटका मिला. इससे पहले लड़के ने पिता को सॉरी लिखकर व्हाट्सएप किया था. अब घटना को लेकर तरह-तरह की अटकल लगाई जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की गई है.

  • Strike in Ranchi: स्वच्छ भारत मिशन के अनुबंधकर्मियों ने किया पिंड दान, सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

स्वच्छ भारत मिशन के अनुबंधकर्मियों का आंदोलन जारी है. पिछले एक महीने से वे लोग धरना पर बैठे हैं. अपनी सेवा नियमित करने की ये लोग मांग कर रहे हैं. अपनी मागों को लेकर पिंड दान और श्राद्ध कर इन लोगों ने अपना विरोध जताया.

  • Murder or Suicide: रांची के हटिया डैम में मिली HEC कर्मचारी की लाश

रांची में HEC कर्मचारी की लाश मिली है. लाश हटिया डैम में मिली है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

  • भाजपा विधायकों के समर्थक आए आमने-सामने, किसी ने पक्ष तो किसी ने मुखालफत में लगाए नारे

बोकारो में भाजपा के दो विधायकों के समर्थक आमने सामने आ गए. विधायक ढुल्लू महतो V/S विधायक अमर बाउरी के मामले को लेकर जमकर हंगामा हुआ. दोनों पक्षों के समर्थकों ने पक्ष और विपक्ष में नारे लगाए. इससे हंगामे जैसी स्थिति बन गई. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

  • Jharkhand Market Price: खाद्य पदार्थों पर महंगाई तो थोड़ी सी हरी सब्जी में कमी, जानिए रांची के बाजार का क्या है हाल

देश में लगातार खाद्य पदार्थों की कीमत में बढ़ोतरी हो रही है. जिसका असर आम जनता की जेबों पर पड़ रहा है. हालांकि इन दिनों दाल और कच्चे तेल की कीमत में कमी आई है. जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है. वहीं हरी सब्जियों की कीमत में भी गिरावट आई है. जिसकी वजह से गरीब लोगों की थाली में भी हरी सब्जी पहुंचने लगी है.

  • चुनावी धांधली रोकने में रामबाण बनेगा 'सी-विजिल एप', ऐसे कर पाएंगे उपयोग

आदर्श आचार संहिता के उल्‍लंघन की रिपोर्ट (Report of violation of model code of conduct) में देरी के परिणामस्‍वरूप अक्‍सर अपराधी निर्वाचन आयोग के उन उड़नदस्‍तों की नजर से बच निकलते हैं, जिन्‍हें आदर्श आचार संहिता को लागू करने का कार्य सौंपा गया है. हालांकि पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने सी-विजिल लांच (Election Commission launched c-Vigil) किया है. जिस पर किसी भी तरह की धांधली की रिपोर्ट की जा सकेगी और आयोग उस पर त्वरित कार्रवाई करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.