ETV Bharat / state

Top@7PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड की 10 बड़ी खबरें...Chhath Puja: राजधानी में धुर्वा इलाके के तालाबों की सफाई पूरी, छठ घाट पर लगेंगे थर्मल स्कैनर और ऑक्सीमीटर,रंका थाने में ACB टीम पिटाई की बनी थी योजना, ASI ने गढ़वा एसपी को पत्र लिख किया दावा,Panchayat Election: टाना भगत ने की पंचायत चुनाव रद्द कराने की मांग, रैली निकालकर सरकार को दी चेतावनी कुख्यात नक्सली बैलून सरदार ने किया सरेंडर, अनल दा के दस्ते का है सदस्य, झारखंड के मधु मंसूरी हंसमुख को मिला पद्मश्री सम्मान, मंगलवार को छुटनी देवी को भी राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित, गजब है तेल का खेल : पेट्रोल-डीजल पर वैट के बहाने बीजेपी ने उल्टे विपक्ष को घेर लिया. ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@7PM

jharkhand today
झारखंड टॉप टेन
author img

By

Published : Nov 8, 2021, 7:00 PM IST

Chhath Puja: राजधानी में धुर्वा इलाके के तालाबों की सफाई पूरी, छठ घाट पर लगेंगे थर्मल स्कैनर और ऑक्सीमीटर

रांची में छठ पूजा को लेकर तालाबों की सफाई पूरी हो गयी है. राजधानी में धुर्वा इलाके में तालाबों की सफाई कर उन्हें व्यवस्थित कर दिया है.

  • रंका थाने में ACB टीम पिटाई की बनी थी योजना, ASI ने गढ़वा एसपी को पत्र लिख किया दावा

गढ़वा के रंका थाने के ASI ने 'लेटर बम(ASI letter bomb )' फोड़ दिया है. एएसआई ने गढ़वा एसपी अंजनी कुमार झा को पत्र लिखा है. इसमें एएसआई ने कहा है कि रंका थाने में ACB टीम की पिटाई जानबूझकर की गई थी.

  • कुख्यात नक्सली बैलून सरदार ने किया सरेंडर, अनिल दा के दस्ते का है सदस्य

हार्डकोर नक्सली अनल दा के मारक दस्ते का सदस्य और एरिया कमांडर सूरज सरदार, उसकी पत्नी गीता मुंडा और बैलून सरदार ने आत्मसमर्पण किया है. डीआईजी कार्यालय में नई दिशा एक नई पहल के तहत इन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है.

  • झारखंड के मधु मंसूरी हंसमुख को मिला पद्मश्री सम्मान, मंगलवार को छुटनी देवी को भी राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित

राष्ट्रपति भवन के दरबार हाल में आज आयोजित भव्य समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वाले 141 लोगों को साल 2020 और 2021 के लिए 119 लोगों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित करेंगे. झारखंड मधु मंसूरी हंसमुख को 2020 के लिए पद्म श्री सम्मान से आज सम्मानित किया गया है जबकि छुटनी देवी को 9 नवंबर को राष्ट्रपति सम्मानित करेंगे.

  • सुषमा, जेटली और पंडित छन्नूलाल मिश्र को मिला पद्म विभूषण, कंगना और अदनान को पद्म श्री

राष्ट्रपति भवन के दरबार हाल में आज आयोजित भव्य समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वाले 141 लोगों को साल 2020 और 2021 के लिए 119 लोगों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित करेंगे.

  • गजब है तेल का खेल : पेट्रोल-डीजल पर वैट के बहाने बीजेपी ने उल्टे विपक्ष को घेर लिया

कहावत है कि तेल देखो और तेल की धार देखो. इसका अर्थ हैं कि किसी काम का नतीजा देखना. पेट्रोल-डीजल की महंगाई में यह कहावत सटीक बैठती है. कुछ दिन पहले तक एक्साइज ड्यूटी को लेकर तेल के खेल में विपक्ष हावी था, अब बीजेपी वैट को लेकर हमलावर है.

  • Panchayat Election: टाना भगत ने की पंचायत चुनाव रद्द कराने की मांग, रैली निकालकर सरकार को दी चेतावनी

झारखंड में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) से पहले ही चुनाव का विरोध शुरू हो गया है. लातेहार में विभिन्न जिलों से पहुंचे टाटा भगत समुदाय के लोगों ने रैली निकाली और सरकार से चुनाव रद्द कराने की मांग की.

  • RIMS की लिफ्ट दूसरे फ्लोर से गिरी नीचे, सवार शख्स घायल

रांचीः RIMS की लिफ्ट सोमवार को दूसरे फ्लोर से नीचे गिर गई. इसमें लिफ्ट में सवार शख्स बुरी तरह से घायल हो गया.

  • नहाय-खाय के साथ महापर्व छठ पूजा आज से शुरू, अर्जुन मुंडा और बन्ना गुप्ता ने दी छठ पर्व की बधाई

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा आज से नहाय-खाय के साथ शुरू हो रहा है. झारखंड के नेताओं अर्जुन मुंडा, बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास, और बन्ना गुप्ता ने ट्वीट कर राज्यवासियों को छठ पर्व की बधाई दी है.

  • दामोदर नदी के घाट पर उमड़ी छठ व्रतियों की भीड़, महापर्व छठ नहाय-खाय के साथ हुई शुरु

धनबाद के झरिया स्थित दामोदर नदी के घाटों पर छठ व्रतियों की भीड़ उमड़ी. छठ व्रतियों ने नहाने के साथ ही घाट पर पूजा-अर्चना की और फिर घर पहुंचकर परिवार के साथ प्रसाद ग्रहण की.

Chhath Puja: राजधानी में धुर्वा इलाके के तालाबों की सफाई पूरी, छठ घाट पर लगेंगे थर्मल स्कैनर और ऑक्सीमीटर

रांची में छठ पूजा को लेकर तालाबों की सफाई पूरी हो गयी है. राजधानी में धुर्वा इलाके में तालाबों की सफाई कर उन्हें व्यवस्थित कर दिया है.

  • रंका थाने में ACB टीम पिटाई की बनी थी योजना, ASI ने गढ़वा एसपी को पत्र लिख किया दावा

गढ़वा के रंका थाने के ASI ने 'लेटर बम(ASI letter bomb )' फोड़ दिया है. एएसआई ने गढ़वा एसपी अंजनी कुमार झा को पत्र लिखा है. इसमें एएसआई ने कहा है कि रंका थाने में ACB टीम की पिटाई जानबूझकर की गई थी.

  • कुख्यात नक्सली बैलून सरदार ने किया सरेंडर, अनिल दा के दस्ते का है सदस्य

हार्डकोर नक्सली अनल दा के मारक दस्ते का सदस्य और एरिया कमांडर सूरज सरदार, उसकी पत्नी गीता मुंडा और बैलून सरदार ने आत्मसमर्पण किया है. डीआईजी कार्यालय में नई दिशा एक नई पहल के तहत इन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है.

  • झारखंड के मधु मंसूरी हंसमुख को मिला पद्मश्री सम्मान, मंगलवार को छुटनी देवी को भी राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित

राष्ट्रपति भवन के दरबार हाल में आज आयोजित भव्य समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वाले 141 लोगों को साल 2020 और 2021 के लिए 119 लोगों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित करेंगे. झारखंड मधु मंसूरी हंसमुख को 2020 के लिए पद्म श्री सम्मान से आज सम्मानित किया गया है जबकि छुटनी देवी को 9 नवंबर को राष्ट्रपति सम्मानित करेंगे.

  • सुषमा, जेटली और पंडित छन्नूलाल मिश्र को मिला पद्म विभूषण, कंगना और अदनान को पद्म श्री

राष्ट्रपति भवन के दरबार हाल में आज आयोजित भव्य समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वाले 141 लोगों को साल 2020 और 2021 के लिए 119 लोगों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित करेंगे.

  • गजब है तेल का खेल : पेट्रोल-डीजल पर वैट के बहाने बीजेपी ने उल्टे विपक्ष को घेर लिया

कहावत है कि तेल देखो और तेल की धार देखो. इसका अर्थ हैं कि किसी काम का नतीजा देखना. पेट्रोल-डीजल की महंगाई में यह कहावत सटीक बैठती है. कुछ दिन पहले तक एक्साइज ड्यूटी को लेकर तेल के खेल में विपक्ष हावी था, अब बीजेपी वैट को लेकर हमलावर है.

  • Panchayat Election: टाना भगत ने की पंचायत चुनाव रद्द कराने की मांग, रैली निकालकर सरकार को दी चेतावनी

झारखंड में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) से पहले ही चुनाव का विरोध शुरू हो गया है. लातेहार में विभिन्न जिलों से पहुंचे टाटा भगत समुदाय के लोगों ने रैली निकाली और सरकार से चुनाव रद्द कराने की मांग की.

  • RIMS की लिफ्ट दूसरे फ्लोर से गिरी नीचे, सवार शख्स घायल

रांचीः RIMS की लिफ्ट सोमवार को दूसरे फ्लोर से नीचे गिर गई. इसमें लिफ्ट में सवार शख्स बुरी तरह से घायल हो गया.

  • नहाय-खाय के साथ महापर्व छठ पूजा आज से शुरू, अर्जुन मुंडा और बन्ना गुप्ता ने दी छठ पर्व की बधाई

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा आज से नहाय-खाय के साथ शुरू हो रहा है. झारखंड के नेताओं अर्जुन मुंडा, बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास, और बन्ना गुप्ता ने ट्वीट कर राज्यवासियों को छठ पर्व की बधाई दी है.

  • दामोदर नदी के घाट पर उमड़ी छठ व्रतियों की भीड़, महापर्व छठ नहाय-खाय के साथ हुई शुरु

धनबाद के झरिया स्थित दामोदर नदी के घाटों पर छठ व्रतियों की भीड़ उमड़ी. छठ व्रतियों ने नहाने के साथ ही घाट पर पूजा-अर्चना की और फिर घर पहुंचकर परिवार के साथ प्रसाद ग्रहण की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.