ETV Bharat / state

TOP10@5PM: बीजेपी सांसद ने मोमबत्ती जलाकर किया प्रेस कॉन्फ्रेंस, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

बीजेपी सांसद ने मोमबत्ती जलाकर किया प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- अपने राजनीतिक जीवन में बिजली की इतनी गंभीर समस्या नहीं देखी, HEC में इंजीनियरों की हड़ताल जारी रहेगी, प्रभारी सीएमडी के साथ वार्ता विफल चतरा में भाकपा माओवादी नक्सली ने किया सरेंडर, कई मामलों में थी तलाश, झारखंड के दो डीएसपी की बढ़ने वाली हैं मुश्किलें, सरकार ने मुकदमा चलाने की दी स्वीकृति...जानें झारखंड का ऐसी ही दस बड़ी खबरें TOP10@5PM

top ten news jharkhand
टॉप टेन न्यूज झारखंड
author img

By

Published : Nov 30, 2022, 4:59 PM IST

  • बीजेपी सांसद ने मोमबत्ती जलाकर किया प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- अपने राजनीतिक जीवन में बिजली की इतनी गंभीर समस्या नहीं देखी

बीजेपी के रांची सांसद ने बिजली कटौती के खिलाफ मोमबत्ती जलाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में बिजली की इतनी खराब स्थिति कभी नहीं देखी है.

  • HEC में इंजीनियरों की हड़ताल जारी रहेगी, प्रभारी सीएमडी के साथ वार्ता विफल

हेवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन यानी एचईसी के इंजीनियरों की पिछले 26 दिनों से चल रही हड़ताल जारी रहेगी (Engineers strike to continue at HEC). माना जा रहा था कि दिल्ली से रांची पहुंचे एचईसी के प्रभारी सीएमडी की बैठक में कुछ हल निकलेगा, लेकिन प्रभारी सीएमडी नलिन सिंघल के साथ वार्ता विफल हो गई है.

  • रांची में पुलिस अफसर बनकर अपराधी मांग रहा था रंगदारी, गिरफ्तार

रांची पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया (Ranchi police arrested two criminals) है. गिरफ्तार अपराधी पुलिस अफसर बनकर जमीन कारोबारी से 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी.

  • चतरा में भाकपा माओवादी नक्सली ने किया सरेंडर, कई मामलों में थी तलाश

चतरा में भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के एरिया कमांडर कमलेश यादव ने सरेंडर कर दिया(CPI Maoist surrendered in Chatra) है. वह कई मामलों में वांटेंड था.

  • Road Accident in Giridih: दुर्घटना में भाई-बहन की मौत, परिवार में मातम

गिरिडीह में रफ्तार का कहर लगातार जारी है. इस बार एक ट्रैक्टर ने स्कूटी को धक्का मार दिया. इस घटना में चचेरे भाई बहन की मौत हो गई (Brother and Sister Died in Road Accident). घटना मुफस्सिल थाना इलाके (Muffsil police station area) की है.

  • झारखंड के दो डीएसपी की बढ़ने वाली हैं मुश्किलें, सरकार ने मुकदमा चलाने की दी स्वीकृति

झारखंड के दो डीएसपी के खिलाफ सरकार ने मुकदमा चलाने की स्वीकृति दे दी (Government approved prosecution of two DSP of Jharkhand)है. इससे दोनों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. आरोप साबित होने पर दोनों डीएसपी की नौकरी भी जा सकती है.

  • रांची में किन्नरों ने मचाया उत्पात, 50 हजार नहीं मिलने पर घर में की तोड़फोड़

रांची में किन्नरों ने एक घर में तोड़फोड़ की(eunuchs ransacked in ranchi ). 50 हजार रुपए नहीं मिलने पर उन्होंने उत्पात मचाया. घटना बरियातू थाना क्षेत्र की है.

  • धनबाद के कापासारा आउटसोर्सिंग में ब्लास्टिंग के दौरान दो बच्चे घायल, लोगों ने जमकर किया हंगामा

धनबाद के कापासारा आउटसोर्सिंग में ब्लास्टिंग के दौरान पत्थर उड़कर दो बच्चों को जा लगा (Two Children Injured during Blasting in Kapasara Outsourcing), जिससे वह घायल हो गए. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर हंगामा किया. लोगों ने नियमों के साथ ब्लास्टिंग करने की मांग की.

  • Road Accident in Giridih: दुर्घटना में भाई-बहन की मौत, परिवार में मातम

गिरिडीह में रफ्तार का कहर लगातार जारी है. इस बार एक ट्रैक्टर ने स्कूटी को धक्का मार दिया. इस घटना में चचेरे भाई बहन की मौत हो गई (Brother and Sister Died in Road Accident). घटना मुफस्सिल थाना इलाके (Muffsil police station area) की है.

  • रांची में किन्नरों ने मचाया उत्पात, 50 हजार नहीं मिलने पर घर में की तोड़फोड़

रांची में किन्नरों ने एक घर में तोड़फोड़ की(eunuchs ransacked in ranchi ). 50 हजार रुपए नहीं मिलने पर उन्होंने उत्पात मचाया. घटना बरियातू थाना क्षेत्र की है.

  • बीजेपी सांसद ने मोमबत्ती जलाकर किया प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- अपने राजनीतिक जीवन में बिजली की इतनी गंभीर समस्या नहीं देखी

बीजेपी के रांची सांसद ने बिजली कटौती के खिलाफ मोमबत्ती जलाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में बिजली की इतनी खराब स्थिति कभी नहीं देखी है.

  • HEC में इंजीनियरों की हड़ताल जारी रहेगी, प्रभारी सीएमडी के साथ वार्ता विफल

हेवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन यानी एचईसी के इंजीनियरों की पिछले 26 दिनों से चल रही हड़ताल जारी रहेगी (Engineers strike to continue at HEC). माना जा रहा था कि दिल्ली से रांची पहुंचे एचईसी के प्रभारी सीएमडी की बैठक में कुछ हल निकलेगा, लेकिन प्रभारी सीएमडी नलिन सिंघल के साथ वार्ता विफल हो गई है.

  • रांची में पुलिस अफसर बनकर अपराधी मांग रहा था रंगदारी, गिरफ्तार

रांची पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया (Ranchi police arrested two criminals) है. गिरफ्तार अपराधी पुलिस अफसर बनकर जमीन कारोबारी से 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी.

  • चतरा में भाकपा माओवादी नक्सली ने किया सरेंडर, कई मामलों में थी तलाश

चतरा में भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के एरिया कमांडर कमलेश यादव ने सरेंडर कर दिया(CPI Maoist surrendered in Chatra) है. वह कई मामलों में वांटेंड था.

  • Road Accident in Giridih: दुर्घटना में भाई-बहन की मौत, परिवार में मातम

गिरिडीह में रफ्तार का कहर लगातार जारी है. इस बार एक ट्रैक्टर ने स्कूटी को धक्का मार दिया. इस घटना में चचेरे भाई बहन की मौत हो गई (Brother and Sister Died in Road Accident). घटना मुफस्सिल थाना इलाके (Muffsil police station area) की है.

  • झारखंड के दो डीएसपी की बढ़ने वाली हैं मुश्किलें, सरकार ने मुकदमा चलाने की दी स्वीकृति

झारखंड के दो डीएसपी के खिलाफ सरकार ने मुकदमा चलाने की स्वीकृति दे दी (Government approved prosecution of two DSP of Jharkhand)है. इससे दोनों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. आरोप साबित होने पर दोनों डीएसपी की नौकरी भी जा सकती है.

  • रांची में किन्नरों ने मचाया उत्पात, 50 हजार नहीं मिलने पर घर में की तोड़फोड़

रांची में किन्नरों ने एक घर में तोड़फोड़ की(eunuchs ransacked in ranchi ). 50 हजार रुपए नहीं मिलने पर उन्होंने उत्पात मचाया. घटना बरियातू थाना क्षेत्र की है.

  • धनबाद के कापासारा आउटसोर्सिंग में ब्लास्टिंग के दौरान दो बच्चे घायल, लोगों ने जमकर किया हंगामा

धनबाद के कापासारा आउटसोर्सिंग में ब्लास्टिंग के दौरान पत्थर उड़कर दो बच्चों को जा लगा (Two Children Injured during Blasting in Kapasara Outsourcing), जिससे वह घायल हो गए. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर हंगामा किया. लोगों ने नियमों के साथ ब्लास्टिंग करने की मांग की.

  • Road Accident in Giridih: दुर्घटना में भाई-बहन की मौत, परिवार में मातम

गिरिडीह में रफ्तार का कहर लगातार जारी है. इस बार एक ट्रैक्टर ने स्कूटी को धक्का मार दिया. इस घटना में चचेरे भाई बहन की मौत हो गई (Brother and Sister Died in Road Accident). घटना मुफस्सिल थाना इलाके (Muffsil police station area) की है.

  • रांची में किन्नरों ने मचाया उत्पात, 50 हजार नहीं मिलने पर घर में की तोड़फोड़

रांची में किन्नरों ने एक घर में तोड़फोड़ की(eunuchs ransacked in ranchi ). 50 हजार रुपए नहीं मिलने पर उन्होंने उत्पात मचाया. घटना बरियातू थाना क्षेत्र की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.