ETV Bharat / state

TOP10@7PM: झारखंड में मोहब्बत के जुनून में खून की वारदात का थम नहीं रहा सिलसिला, जानें झारखंड की बड़ी खबरें - Ranchi news

झारखंड में मोहब्बत के जुनून में खून की वारदात का थम नहीं रहा सिलसिला, जानिए क्यों हो रही ऐसे घटनाएं, धनबाद एनकाउंटरः गम, गुस्सा और कोहराम, परिजनों ने कहा- हमारी दुनिया डूब गई, अब हम कहां जाएंगे IND vs NZ 2nd T20 : भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रन से हराया, बूढ़ा पहाड़ से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, निशाने पर थे सुरक्षाबल, पूर्व विधायक को सांसद की चुनौती, हिम्मत है तो पीट कर देख लें,...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@7PM.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 20, 2022, 7:00 PM IST

  • झारखंड में मोहब्बत के जुनून में खून की वारदात का थम नहीं रहा सिलसिला, जानिए क्यों हो रही ऐसे घटनाएं

मोहब्बत के जुनून के बाद नफरत की हद पार करते हुए झारखंड में कई हत्याएं हुई हैं. इसका सिलसिला थम नहीं रही है (Murder in passion of love did not stop In Jharkhand). मनोविज्ञानों का मानना है कि इस तरह की वारदात के पीछे आज की कंप्लीकेटेड लाइफस्टाइल से उपजी पर्सनालिटी और मेंटल डिसऑर्डर है.

  • धनबाद एनकाउंटरः गम, गुस्सा और कोहराम, परिजनों ने कहा- हमारी दुनिया डूब गई, अब हम कहां जाएंगे

धनबाद में कोयला चोरों के एनकाउंटर (Coal Thieves Encounter Case Dhanbad) से घरों में गम और गुस्से का माहौल है. परिजन घटना के पीछे वसूली की बात भी कर रहे हैं, साथ ही गोली चलाए जाने पर सवाल उठा रहे हैं. वो सीआईएसएफ और पुलिस प्रशासन से जवाब मांग रहे हैं तो अपने भाई बेटे को लौटाने की मांग कर रहे हैं.

  • धनबाद एनकाउंटर: सीआईएसएफव DIG ने कहा- आत्मरक्षा में चलाई गई गोली, परिजनों के प्रति व्यक्त की संवेदना

बाघमारा स्थित BCCL block-2 की रेलवे साइडिंग में शनिवार रात कोयला चोरों के एनकाउंटर मामले (Dhanbad Encounter Case) में सीआईएसएफ डीआईजी का बयान दिया है. उन्होंने मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

  • IND vs NZ 2nd T20 : भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रन से हराया

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज माउंट मौंगानुई में खेला जा रहा है. भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रन से हरा दिया है.

  • बूढ़ा पहाड़ से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, निशाने पर थे सुरक्षाबल

बूढ़ा पहाड़ एक समय में नक्सलियों का गढ़ हुआ करता था. लेकिन अब यहां से उनके पांव उखड़ने लगे हैं. सुरक्षाबल लगातार यहां अभियान चला रहे हैं. ताजा मामले में गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में विस्फोटक और अन्य समाना बरामद किए हैं (Huge quantity of explosives from Budha Pahar).

  • पूर्व विधायक को सांसद की चुनौती, हिम्मत है तो पीट कर देख लें

राजनीति में बयानबाजी राजनीतिक गलियारों के माहौल को गर्म कर देती है. ताजा मामला कांग्रेस के पूर्व विधायक बंधु तिर्की (Former Congress MLA Bandhu Tirkey) के बयान का है. जिसमें उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को पीटे जाने का बयान दिया. इसके जवाब में भाजपा सांसद सुदर्शन भगत (MP Sudarshan Bhagat) ने उन्हें चुनौती ही दे डाली.

  • धनबाद एनकाउंटर में 4 कोयला चोर ढेर, ग्राउंड रिपोर्ट से जानिए क्या है ताजा हालात

धनबाद के बाघमारा स्थित बीसीसीएल ब्लॉक 2 के केकेसी मेन साइडिंग में हुई मुठभेड़ में चार कोयला चोर मारे गए(4 coal thieves killed in Dhanbad encounter), जबकि दो की हालत गंभीर है. घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया संवाददाता राजाराम पांडेय ने.

  • रांची के इस रेलवे स्टेशन पर अब नहीं दौड़ रही ट्रेनः जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

वैसे तो रेलवे स्टेशन का नाम सुनते ही लोगों के मन में खचाखच भीड़ या फिर यात्रियों की लंबी कतार की तस्वीर सामने आती है. लेकिन रांची का मेसरा रेलवे स्टेशन ठीक इसके उलट है. मेसरा स्टेशन सुनसान (train not started from Mesra railway station) है और स्टेशन के लिए बनाए भवन में मकड़ियों के जाले लगे गए हैं. रांची के मेसरा मेसरा रेलवे स्टेशन से रेल का परिचालन दोबारा शुरू नहीं हो पाया है. ईटीवी भारत की रिपोर्ट से जानिए, आखिर क्या है वजह.

  • वेरावल में पीएम मोदी की अपील, 'इस बार नरेंद्र के सारे रिकॉर्ड टूट जाने चाहिए'

मोदी ने दक्षिण गुजरात के वलसाड जिले में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने गुजराती गौरव का आह्वान किया. प्रधानमंत्री ने लोगों से गुजरात को बदनाम करने वालों से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि ऐसे लोगों को राज्य में जगह नहीं मिलनी चाहिए. मोदी ने कहा कि इस बार आप सुनिश्चित करें कि नरेंद्र के सारे रिकॉर्ड भूपेंद्र तोड़ दें.

  • बीईईओ की पहल पर आमसभा में फैसला, फिर खुलेगा लॉकडाउन से बंद पड़ा राजकीय प्राथमिक विद्यालय रोगो

वर्ष 2020 के मार्च से लॉकडाउन के बाद राजकीय प्राथमिक विद्यालय रोगो बंद था (government primary school rogo will reopen in ranchi). इस पर बीईईओ ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर स्कूल को खोलने का प्रस्ताव रखा. इसके बाद सर्वसम्मति से विद्यालय को फिर खोलने का निर्णय लिया गया.

  • झारखंड में मोहब्बत के जुनून में खून की वारदात का थम नहीं रहा सिलसिला, जानिए क्यों हो रही ऐसे घटनाएं

मोहब्बत के जुनून के बाद नफरत की हद पार करते हुए झारखंड में कई हत्याएं हुई हैं. इसका सिलसिला थम नहीं रही है (Murder in passion of love did not stop In Jharkhand). मनोविज्ञानों का मानना है कि इस तरह की वारदात के पीछे आज की कंप्लीकेटेड लाइफस्टाइल से उपजी पर्सनालिटी और मेंटल डिसऑर्डर है.

  • धनबाद एनकाउंटरः गम, गुस्सा और कोहराम, परिजनों ने कहा- हमारी दुनिया डूब गई, अब हम कहां जाएंगे

धनबाद में कोयला चोरों के एनकाउंटर (Coal Thieves Encounter Case Dhanbad) से घरों में गम और गुस्से का माहौल है. परिजन घटना के पीछे वसूली की बात भी कर रहे हैं, साथ ही गोली चलाए जाने पर सवाल उठा रहे हैं. वो सीआईएसएफ और पुलिस प्रशासन से जवाब मांग रहे हैं तो अपने भाई बेटे को लौटाने की मांग कर रहे हैं.

  • धनबाद एनकाउंटर: सीआईएसएफव DIG ने कहा- आत्मरक्षा में चलाई गई गोली, परिजनों के प्रति व्यक्त की संवेदना

बाघमारा स्थित BCCL block-2 की रेलवे साइडिंग में शनिवार रात कोयला चोरों के एनकाउंटर मामले (Dhanbad Encounter Case) में सीआईएसएफ डीआईजी का बयान दिया है. उन्होंने मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

  • IND vs NZ 2nd T20 : भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रन से हराया

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज माउंट मौंगानुई में खेला जा रहा है. भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रन से हरा दिया है.

  • बूढ़ा पहाड़ से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, निशाने पर थे सुरक्षाबल

बूढ़ा पहाड़ एक समय में नक्सलियों का गढ़ हुआ करता था. लेकिन अब यहां से उनके पांव उखड़ने लगे हैं. सुरक्षाबल लगातार यहां अभियान चला रहे हैं. ताजा मामले में गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में विस्फोटक और अन्य समाना बरामद किए हैं (Huge quantity of explosives from Budha Pahar).

  • पूर्व विधायक को सांसद की चुनौती, हिम्मत है तो पीट कर देख लें

राजनीति में बयानबाजी राजनीतिक गलियारों के माहौल को गर्म कर देती है. ताजा मामला कांग्रेस के पूर्व विधायक बंधु तिर्की (Former Congress MLA Bandhu Tirkey) के बयान का है. जिसमें उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को पीटे जाने का बयान दिया. इसके जवाब में भाजपा सांसद सुदर्शन भगत (MP Sudarshan Bhagat) ने उन्हें चुनौती ही दे डाली.

  • धनबाद एनकाउंटर में 4 कोयला चोर ढेर, ग्राउंड रिपोर्ट से जानिए क्या है ताजा हालात

धनबाद के बाघमारा स्थित बीसीसीएल ब्लॉक 2 के केकेसी मेन साइडिंग में हुई मुठभेड़ में चार कोयला चोर मारे गए(4 coal thieves killed in Dhanbad encounter), जबकि दो की हालत गंभीर है. घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया संवाददाता राजाराम पांडेय ने.

  • रांची के इस रेलवे स्टेशन पर अब नहीं दौड़ रही ट्रेनः जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

वैसे तो रेलवे स्टेशन का नाम सुनते ही लोगों के मन में खचाखच भीड़ या फिर यात्रियों की लंबी कतार की तस्वीर सामने आती है. लेकिन रांची का मेसरा रेलवे स्टेशन ठीक इसके उलट है. मेसरा स्टेशन सुनसान (train not started from Mesra railway station) है और स्टेशन के लिए बनाए भवन में मकड़ियों के जाले लगे गए हैं. रांची के मेसरा मेसरा रेलवे स्टेशन से रेल का परिचालन दोबारा शुरू नहीं हो पाया है. ईटीवी भारत की रिपोर्ट से जानिए, आखिर क्या है वजह.

  • वेरावल में पीएम मोदी की अपील, 'इस बार नरेंद्र के सारे रिकॉर्ड टूट जाने चाहिए'

मोदी ने दक्षिण गुजरात के वलसाड जिले में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने गुजराती गौरव का आह्वान किया. प्रधानमंत्री ने लोगों से गुजरात को बदनाम करने वालों से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि ऐसे लोगों को राज्य में जगह नहीं मिलनी चाहिए. मोदी ने कहा कि इस बार आप सुनिश्चित करें कि नरेंद्र के सारे रिकॉर्ड भूपेंद्र तोड़ दें.

  • बीईईओ की पहल पर आमसभा में फैसला, फिर खुलेगा लॉकडाउन से बंद पड़ा राजकीय प्राथमिक विद्यालय रोगो

वर्ष 2020 के मार्च से लॉकडाउन के बाद राजकीय प्राथमिक विद्यालय रोगो बंद था (government primary school rogo will reopen in ranchi). इस पर बीईईओ ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर स्कूल को खोलने का प्रस्ताव रखा. इसके बाद सर्वसम्मति से विद्यालय को फिर खोलने का निर्णय लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.