ETV Bharat / state

TOP10@5PM: धनबाद में नहीं थम रहा भू-धंसान का मामला, जानें झारखंड की बड़ी खबरें - झारखंड स्थापना दिवस

धनबाद में नहीं थम रहा भूं-धसान का मामला, लगातार दूसरे दिन भी धंसी जमीन, गिरिडीह में अवैध रूप से आवंटित पीडीएस दुकान के खिलाफ कांग्रेस का आमरण अनशन, भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग, साहिबगंज के 'हाकिम' पहुंचे चानन गांव, जानें ग्रामीणों ने क्या कहा, भाजपा नेताओं पर आय से अधिक संपत्ति मामला में जांच के आदेश, आरोप-प्रत्यारोप का दौर हुआ शुरू....ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@5PM.

top ten news jharkhand
टॉप टेन न्यूज झारखंड
author img

By

Published : Nov 19, 2022, 5:01 PM IST

  • धनबाद में नहीं थम रहा भूं-धसान का मामला, लगातार दूसरे दिन भी धंसी जमीन

कोयलांचल धनबाद में भू-धंसान की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. निरसा के बाद इस बार झरिया में जमीन धंसने की खबर है (Landslide in Jharia Dhanbad). हालांकि, किसे के हताहत होने की खबर नहीं है.

  • साहिबगंज के 'हाकिम' पहुंचे चानन गांव, जानें ग्रामीणों ने क्या कहा

साहिबगंज के हाकिम शनिवार को बाढ़ग्रस्त चानन गांव पहुंचे (Officers Inspection Flood Affected Chanan Village). यहां उन्होंने कटाव का जायजा लिया. इस दौरान ग्रामीणों ने अफसरों से कई बातें कहीं. इस दौरान साहिबगंज उपायुक्त राम निवास यादव ने जनवरी से 1500 मीटर तक गंगा कटावरोधी कार्य शुरू कराने का भरोसा दिलाया.

  • गिरिडीह में अवैध रूप से आवंटित पीडीएस दुकान के खिलाफ कांग्रेस का आमरण अनशन, भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस नेता आमरण अनशन पर हैं. अनशन कर रहे नेता ने अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पीडीएस दुकान के आवंटन (Illegally allotted PDS shop in Giridih) में बड़े पैमाने पर अनियमितता की गई है और दोषियों को बचाया जा रहा है.

  • भाजपा नेताओं पर आय से अधिक संपत्ति मामला में जांच के आदेश, आरोप-प्रत्यारोप का दौर हुआ शुरू

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर सरकार के भाजपा शासनकाल में मंत्री रहे पांच भाजपा नेताओं पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में हेमंत सरकार ने एसीबी जांच के आदेश दिए हैं (Investigation on BJP leaders in disproportionate assets case). पीई दर्ज करने के आदेश के बाद से झारखंड की राजनीति में खलबली मच गई है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.

  • झारखंड स्थापना दिवस: दिल्ली में दिखी झारखंड की संस्कृति की झलक

झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर दिल्ली में झारखंड की संस्कृति की झलक दिखी (Glimpse of Jharkhand culture in Delhi). "जोहार - ए झारखंड डांस ओडिसी" का आयोजन कला और संस्कृति विभाग की ओर से इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के सहयोग से किया गया.

  • धनबाद में महीनों पहले कुएं में गिरे सांप का रेस्क्यू, देखिए स्नैक कैचर ने कैसे निकाला बाहर

धनबाद में सांप का रेस्क्यू एक कुएं से किया (Snake rescued in Dhanbad) गया. ये सांप कई महीनों पहले एक कुएं में गिर गया था. जिसके रेस्क्यू से स्थानीय लोगों ने चैन की सांस ली है.

  • नगर निकाय के लिए चुनाव चिन्ह जारी, हीरा से लेकर हरी मिर्च तक दिखाकर वोट मांगेंगे प्रत्याशी

झारखंड में नगर निकाय चुनाव होने वाले हैं. इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव चिन्ह जारी कर दिए हैं (Symbol Allotted For Local Body Election ). मेयर/अध्यक्ष और वार्ड पार्षद/ सदस्य के लिए 50-50 चुनाव चिन्ह अधिसूचित किए गए हैं.

  • Power crisis in Jharkhand: रांची सहित झारखंड के विभिन्न जिलों में बिजली संकट, लोड शेडिंग से लोग परेशान

झारखंड में बिजली संकट उभरकर सामने आ रहा (Power crisis in various districts of Jharkhand) है. रांची सहित झारखंड के विभिन्न जिलों में बिजली संकट से लोग परेशान हैं. बिजली की आपूर्ति बंद होने से देर शाम होते ही लोड शेडिंग से लोग परेशान (load shedding in ranchi) हैं.

  • सब इंस्पेक्टर संध्या मौत मामलाः चार पशु तस्करों पर चार्जशीट दायर, ओड़िशा के स्मगलर की तलाश

सब इंस्पेक्टर संध्या मौत मामले में चार पशु तस्करों पर चार्जशीट दायर (Chargesheet against four cattle smugglers in Ranchi) की गयी है. पुलिस द्वारा दायर इस चार्जशीट में ओड़िशा के एक तस्कर को भी आरोपी बनाया गया है, जिसकी तलाश की जा रही है.

  • Video: बोकारो में राज्यपाल रमेश बैस को गार्ड ऑफ ऑनर

राज्यपाल रमेश बैस शनिवार को कुछ समय के लिए बोकारो जिला के पेटरवार स्थित फारेस्ट गेस्ट हाउस में (Governor Ramesh Bais in Bokaro) रुके. जहां उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक चंदन झा समेत अन्य वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों की उपस्थिति में पुलिस जवानों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया (Guard of Honor to Governor Ramesh Bais at Petarwar).

  • धनबाद में नहीं थम रहा भूं-धसान का मामला, लगातार दूसरे दिन भी धंसी जमीन

कोयलांचल धनबाद में भू-धंसान की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. निरसा के बाद इस बार झरिया में जमीन धंसने की खबर है (Landslide in Jharia Dhanbad). हालांकि, किसे के हताहत होने की खबर नहीं है.

  • साहिबगंज के 'हाकिम' पहुंचे चानन गांव, जानें ग्रामीणों ने क्या कहा

साहिबगंज के हाकिम शनिवार को बाढ़ग्रस्त चानन गांव पहुंचे (Officers Inspection Flood Affected Chanan Village). यहां उन्होंने कटाव का जायजा लिया. इस दौरान ग्रामीणों ने अफसरों से कई बातें कहीं. इस दौरान साहिबगंज उपायुक्त राम निवास यादव ने जनवरी से 1500 मीटर तक गंगा कटावरोधी कार्य शुरू कराने का भरोसा दिलाया.

  • गिरिडीह में अवैध रूप से आवंटित पीडीएस दुकान के खिलाफ कांग्रेस का आमरण अनशन, भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस नेता आमरण अनशन पर हैं. अनशन कर रहे नेता ने अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पीडीएस दुकान के आवंटन (Illegally allotted PDS shop in Giridih) में बड़े पैमाने पर अनियमितता की गई है और दोषियों को बचाया जा रहा है.

  • भाजपा नेताओं पर आय से अधिक संपत्ति मामला में जांच के आदेश, आरोप-प्रत्यारोप का दौर हुआ शुरू

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर सरकार के भाजपा शासनकाल में मंत्री रहे पांच भाजपा नेताओं पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में हेमंत सरकार ने एसीबी जांच के आदेश दिए हैं (Investigation on BJP leaders in disproportionate assets case). पीई दर्ज करने के आदेश के बाद से झारखंड की राजनीति में खलबली मच गई है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.

  • झारखंड स्थापना दिवस: दिल्ली में दिखी झारखंड की संस्कृति की झलक

झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर दिल्ली में झारखंड की संस्कृति की झलक दिखी (Glimpse of Jharkhand culture in Delhi). "जोहार - ए झारखंड डांस ओडिसी" का आयोजन कला और संस्कृति विभाग की ओर से इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के सहयोग से किया गया.

  • धनबाद में महीनों पहले कुएं में गिरे सांप का रेस्क्यू, देखिए स्नैक कैचर ने कैसे निकाला बाहर

धनबाद में सांप का रेस्क्यू एक कुएं से किया (Snake rescued in Dhanbad) गया. ये सांप कई महीनों पहले एक कुएं में गिर गया था. जिसके रेस्क्यू से स्थानीय लोगों ने चैन की सांस ली है.

  • नगर निकाय के लिए चुनाव चिन्ह जारी, हीरा से लेकर हरी मिर्च तक दिखाकर वोट मांगेंगे प्रत्याशी

झारखंड में नगर निकाय चुनाव होने वाले हैं. इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव चिन्ह जारी कर दिए हैं (Symbol Allotted For Local Body Election ). मेयर/अध्यक्ष और वार्ड पार्षद/ सदस्य के लिए 50-50 चुनाव चिन्ह अधिसूचित किए गए हैं.

  • Power crisis in Jharkhand: रांची सहित झारखंड के विभिन्न जिलों में बिजली संकट, लोड शेडिंग से लोग परेशान

झारखंड में बिजली संकट उभरकर सामने आ रहा (Power crisis in various districts of Jharkhand) है. रांची सहित झारखंड के विभिन्न जिलों में बिजली संकट से लोग परेशान हैं. बिजली की आपूर्ति बंद होने से देर शाम होते ही लोड शेडिंग से लोग परेशान (load shedding in ranchi) हैं.

  • सब इंस्पेक्टर संध्या मौत मामलाः चार पशु तस्करों पर चार्जशीट दायर, ओड़िशा के स्मगलर की तलाश

सब इंस्पेक्टर संध्या मौत मामले में चार पशु तस्करों पर चार्जशीट दायर (Chargesheet against four cattle smugglers in Ranchi) की गयी है. पुलिस द्वारा दायर इस चार्जशीट में ओड़िशा के एक तस्कर को भी आरोपी बनाया गया है, जिसकी तलाश की जा रही है.

  • Video: बोकारो में राज्यपाल रमेश बैस को गार्ड ऑफ ऑनर

राज्यपाल रमेश बैस शनिवार को कुछ समय के लिए बोकारो जिला के पेटरवार स्थित फारेस्ट गेस्ट हाउस में (Governor Ramesh Bais in Bokaro) रुके. जहां उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक चंदन झा समेत अन्य वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों की उपस्थिति में पुलिस जवानों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया (Guard of Honor to Governor Ramesh Bais at Petarwar).

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.