ETV Bharat / state

TOP10@7PM: लिफाफे में कैद तूफान ने 80 दिनों से झारखंड में मचा रखी है सियासी हलचल, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Nov 13, 2022, 7:08 PM IST

लिफाफे में कैद तूफान ने 80 दिनों से झारखंड में मचा रखी है सियासी हलचल, बर्ड फ्लू के संभावित खतरे से निपटने के लिए विभाग अलर्ट, दिसंबर से चलेगा सैंपल जांच अभियान, विधानसभा चुनाव 2024 में सीट की हकमारी बर्दाश्त नहीं करेगा राजदः रंजन यादव,सासंद निशिकांत दुबे ने विधायक प्रदीप यादव पर लगाए गंभीर आरोप, पीए ने दिया जवाब...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@7PM.

top ten news jharkhand
टॉप टेन न्यूज झारखंड
  • लिफाफे में कैद तूफान ने 80 दिनों से झारखंड में मचा रखी है सियासी हलचल

प्याली में तूफान वाली कहावत तो हम सबने सुनी है, लेकिन झारखंड में पिछले 80 दिनों से जिस सियासी तूफान ने हलचल मचा रखी है उसकी वजह है एक लिफाफा. इस लिफाफे के भीतर जो चिट्ठी है, वह झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बारे में है और इस चिट्ठी का मजमून बांचने का अधिकार झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस के पास है. यह चिट्ठी भारत के चुनाव आयोग की है, जो राज्यपाल के ठिकाने पर बीते 25 अगस्त को ही पहुंच चुकी है (Political stir in Jharkhand after EC letter). चिट्ठी में लिखा क्या है, इसे राज्यपाल जब तक नहीं बांचते झारखंड की सत्ता और सियासत में बेचैनी बनी रहेगी.

  • बर्ड फ्लू के संभावित खतरे से निपटने के लिए विभाग अलर्ट, दिसंबर से चलेगा सैंपल जांच अभियान

झारखंड में बर्ड फ्लू के संभावित खतरे को लेकर पशुपालन विभाग और इंस्टीट्यूट ऑफ एनिमल हेल्थ एंड प्रोडक्शन अलर्ट हो गया है (Department alert to deal with bird flu). दिसंबर से कुक्कुटों का सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए बाहर भेजा जाएगा.

  • विधानसभा चुनाव 2024 में सीट की हकमारी बर्दाश्त नहीं करेगा राजदः रंजन यादव

झारखंड की सत्ता में हिस्सेदार राजद ने गठबंधन सहयोगियों पर दबाव बढ़ाना शुरू कर दिया है. झारखंड युवा राजद की बैठक (Jharkhand Youth RJD Meeting) में युवा अध्यक्ष रंजन यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2024 में सीट की हकमारी बर्दाश्त नहीं करेंगे.

  • झारखंड निर्माण के 22 वर्षः दुध उत्पादन में लंबी छलांग, लेकिन आत्मनिर्भरता अब भी दूर

15 नवंबर को झारखंड गठन (Jharkhand Foundation Day) के 22 साल पूरे हो रहे हैं. इस अवधि में युवा राज्य ने कई मामलों में तरक्की की है. झारखंड में दुग्ध उत्पादन भी इन्हींं में से एक है, लेकिन अभी भी इस क्षेत्र में यहां काफी कुछ किया जाना बाकी है. अभी भी झारखंड दुग्ध उत्पादन में आत्मनिर्भर नहीं हो पाया है (Self Reliance In Milk Production), हालांकि इसके लिए कई योजनाएं चलाई जा रहीं हैं.

  • जलवायु परिवर्तन : 2050 तक अरब सागर में डूब जाएंगे मुंबई के कई हिस्से

2050 तक मुंबई के कई हिस्से डूब सकते हैं. जलवायु परिवर्तन की वजह से यह बदलाव हो सकता है. यह चेतावनी विशेषज्ञों ने दी है. उनका मानना है कि महाराष्ट्र के अन्य कई हिस्से भी जलमग्न हो सकते हैं. आईपीसीसी ने आगामी तटीय सड़क परियोजना, समुद्र के बढ़ते स्तर और बाढ़ से क्षति को लेकर सवाल उठाए हैं.

  • चक्रधरपुर कमलदेव हत्याकांड: शव यात्रा में नारेबाजी करने पर हुआ पथराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, छोड़े आंसू गैस के गोले

चक्रधरपुर कमलदेव हत्याकांड (Chakradharpur Kamaldev massacre) के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. रविवार को स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी इसके अलावा पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े.

  • दिल्ली पुलिस ने हत्याकांड के आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, 4 साल से था फरार

दिल्ली पुलिस ने झारखंड से एक हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है (Delhi Police arrested murder accused from Jharkhand). वह पिछले चार साल से अधिक समय से फरार था. उसपर 50 हजार का इनाम भी रखा गया था.

  • सासंद निशिकांत दुबे ने विधायक प्रदीप यादव पर लगाए गंभीर आरोप, पीए ने दिया जवाब

गोड्डा सासंद निशिकांत दुबे ने पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव पर निशाना साधा है. इस बार निशिकांत दुबे ने प्रदीप यादव के पीए पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि देवंद्र पंडित ने आज तक आईटी रिटर्न नहीं भरा फिर भी उनके नाम पर 40 करोड़ की जमीन है.

  • राज्य सरकार के खिलाफ गरजे बाबूलाल मरांडी, कहा- जेल जाएंगे हेमंत सोरेन

हेमंत सरकार के खिलाफ भाजपा लगातार आंदोलन चला रही है. इस बार बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन के जेल जाने की बात कही है (Babulal Marandi said that Hemant will go to jail). बाबूलाल मरांडी ने अपने गृह प्रखंड में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए ये बाते कहीं हैं.

  • राष्ट्रपति पर विवादित टिप्पणी: लॉकेट चटर्जी ने अखिल गिरि के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने नई दिल्ली में पश्चिम बंगाल के मंत्री और टीएमसी नेता अखिल गिरि के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. अखिल गिरि ने शुक्रवार को नंदीग्राम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी.

  • लिफाफे में कैद तूफान ने 80 दिनों से झारखंड में मचा रखी है सियासी हलचल

प्याली में तूफान वाली कहावत तो हम सबने सुनी है, लेकिन झारखंड में पिछले 80 दिनों से जिस सियासी तूफान ने हलचल मचा रखी है उसकी वजह है एक लिफाफा. इस लिफाफे के भीतर जो चिट्ठी है, वह झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बारे में है और इस चिट्ठी का मजमून बांचने का अधिकार झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस के पास है. यह चिट्ठी भारत के चुनाव आयोग की है, जो राज्यपाल के ठिकाने पर बीते 25 अगस्त को ही पहुंच चुकी है (Political stir in Jharkhand after EC letter). चिट्ठी में लिखा क्या है, इसे राज्यपाल जब तक नहीं बांचते झारखंड की सत्ता और सियासत में बेचैनी बनी रहेगी.

  • बर्ड फ्लू के संभावित खतरे से निपटने के लिए विभाग अलर्ट, दिसंबर से चलेगा सैंपल जांच अभियान

झारखंड में बर्ड फ्लू के संभावित खतरे को लेकर पशुपालन विभाग और इंस्टीट्यूट ऑफ एनिमल हेल्थ एंड प्रोडक्शन अलर्ट हो गया है (Department alert to deal with bird flu). दिसंबर से कुक्कुटों का सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए बाहर भेजा जाएगा.

  • विधानसभा चुनाव 2024 में सीट की हकमारी बर्दाश्त नहीं करेगा राजदः रंजन यादव

झारखंड की सत्ता में हिस्सेदार राजद ने गठबंधन सहयोगियों पर दबाव बढ़ाना शुरू कर दिया है. झारखंड युवा राजद की बैठक (Jharkhand Youth RJD Meeting) में युवा अध्यक्ष रंजन यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2024 में सीट की हकमारी बर्दाश्त नहीं करेंगे.

  • झारखंड निर्माण के 22 वर्षः दुध उत्पादन में लंबी छलांग, लेकिन आत्मनिर्भरता अब भी दूर

15 नवंबर को झारखंड गठन (Jharkhand Foundation Day) के 22 साल पूरे हो रहे हैं. इस अवधि में युवा राज्य ने कई मामलों में तरक्की की है. झारखंड में दुग्ध उत्पादन भी इन्हींं में से एक है, लेकिन अभी भी इस क्षेत्र में यहां काफी कुछ किया जाना बाकी है. अभी भी झारखंड दुग्ध उत्पादन में आत्मनिर्भर नहीं हो पाया है (Self Reliance In Milk Production), हालांकि इसके लिए कई योजनाएं चलाई जा रहीं हैं.

  • जलवायु परिवर्तन : 2050 तक अरब सागर में डूब जाएंगे मुंबई के कई हिस्से

2050 तक मुंबई के कई हिस्से डूब सकते हैं. जलवायु परिवर्तन की वजह से यह बदलाव हो सकता है. यह चेतावनी विशेषज्ञों ने दी है. उनका मानना है कि महाराष्ट्र के अन्य कई हिस्से भी जलमग्न हो सकते हैं. आईपीसीसी ने आगामी तटीय सड़क परियोजना, समुद्र के बढ़ते स्तर और बाढ़ से क्षति को लेकर सवाल उठाए हैं.

  • चक्रधरपुर कमलदेव हत्याकांड: शव यात्रा में नारेबाजी करने पर हुआ पथराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, छोड़े आंसू गैस के गोले

चक्रधरपुर कमलदेव हत्याकांड (Chakradharpur Kamaldev massacre) के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. रविवार को स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी इसके अलावा पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े.

  • दिल्ली पुलिस ने हत्याकांड के आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, 4 साल से था फरार

दिल्ली पुलिस ने झारखंड से एक हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है (Delhi Police arrested murder accused from Jharkhand). वह पिछले चार साल से अधिक समय से फरार था. उसपर 50 हजार का इनाम भी रखा गया था.

  • सासंद निशिकांत दुबे ने विधायक प्रदीप यादव पर लगाए गंभीर आरोप, पीए ने दिया जवाब

गोड्डा सासंद निशिकांत दुबे ने पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव पर निशाना साधा है. इस बार निशिकांत दुबे ने प्रदीप यादव के पीए पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि देवंद्र पंडित ने आज तक आईटी रिटर्न नहीं भरा फिर भी उनके नाम पर 40 करोड़ की जमीन है.

  • राज्य सरकार के खिलाफ गरजे बाबूलाल मरांडी, कहा- जेल जाएंगे हेमंत सोरेन

हेमंत सरकार के खिलाफ भाजपा लगातार आंदोलन चला रही है. इस बार बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन के जेल जाने की बात कही है (Babulal Marandi said that Hemant will go to jail). बाबूलाल मरांडी ने अपने गृह प्रखंड में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए ये बाते कहीं हैं.

  • राष्ट्रपति पर विवादित टिप्पणी: लॉकेट चटर्जी ने अखिल गिरि के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने नई दिल्ली में पश्चिम बंगाल के मंत्री और टीएमसी नेता अखिल गिरि के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. अखिल गिरि ने शुक्रवार को नंदीग्राम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.