ETV Bharat / state

TOP10@3PM: वकील राजीव कुमार को झारखंड हाई कोर्ट से मिली जमानत, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड टॉप टेन

वकील राजीव कुमार को झारखंड हाई कोर्ट से मिली जमानत, पश्चिम बंगाल में कैश मामले में जेल में थे बंद, चतरा में पुलिस जवानों से मारपीट मामले में बड़ी कार्रवाई, 49 हमलावर गिरफ्तार, MS Dhoni ने किया शानदार आगाज, जीत के साथ टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंचे, खड़ी ऑटो में लगी आग, सीट पर बैठा ड्राइवर जिंदा जला...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@3PM.

top ten news jharkhand
टॉप टेन न्यूज झारखंड
author img

By

Published : Nov 9, 2022, 3:03 PM IST

  • वकील राजीव कुमार को झारखंड हाई कोर्ट से मिली जमानत, पश्चिम बंगाल में कैश मामले में जेल में थे बंद

पश्चिम बंगाल में कैश के साथ पकड़े गए अधिवक्ता राजीव कुमार को झारखंड हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने उन्हें जांच में सहयोग करने की शर्त पर जमानत दे दी है (Advocate Rajiv Kumar gets bail).

  • सीएम हेमंत सोरेन का पाकुड़ में 'सरकार आपके द्वार कार्यक्रम' LIVE

सीएम हेमंत सोरेन का पाकुड़ में 'सरकार आपके द्वार कार्यक्रम' LIVE

  • MS Dhoni ने किया शानदार आगाज, जीत के साथ टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंचे

भारतीय क्रिकेट टीम में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार जबरदस्त खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं और एक मैच जीत में चुके हैं. ये मैच क्रिकेट का नहीं बल्कि टेनिस का है (MS Dhoni Playing Tennis Tournament). रांची के जेएससीए स्टेडियम में आयोजित इस मैच में अपने जोड़ीदार सुमित के साथ डबल्स मुकाबले का पहला मैच जीत चुके हैं.

  • खड़ी ऑटो में लगी आग, सीट पर बैठा ड्राइवर जिंदा जला

जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के तोड़ाई गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक ऑटो में अचानक आग लग गई. जब आग लगी तो ऑटो चालक अपनी सीट पर ही बैठा था. उसे इतना भी वक्त नहीं मिला की वह तुरंत वहां से भाग सके. ऑटो चालक उस आग की चपेट में आ गया और वह उसी में जिंदा जल गया. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. आग कैसे लगी इसकी जांच पुलिस कर रही है.

  • भाजपा नेता हेमलाल मुर्मू सीएम के कार्यक्रम में हुए शामिल, झामुमो में वापसी की चर्चा जोरों पर

पाकुड़ में सीएम हेमंत सोरेन के कार्यक्रम में भाजपा नेता हेमलाल मुर्मू ने भाग लिया (BJP leader Hemlal Murmu participated in CM program). जिसे लेकर चर्चा का बाजार गर्म हो गया है. हेमलाल मुर्मू के फिर झारखंड मुक्ति मोर्चा में वापसी के कयास लगाए जा रहे हैं.

  • बाबानगरी में बेखौफ अपराधियों ने ताबड़तोड़ की गोलीबारी, सामने आई CCTV तस्वीरें

झारखंड के देवघर जिला के कुंडा थाना के करणकोल में एक ढाबा मालिक पप्पू ठाकुर पर मंगलवार को अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की (criminals opened fire in deoghar). हालांकि गोलीबारी में पप्पू बच गए. अपराधियों ने 9 राउंड फायरिंग की है.

  • रांची में फूड पॉइजनिंग से पिता-पुत्र की मौत, रिम्स में भर्ती है मां बेटी, परिजन जता रहे शक

रांची रिम्स में एक परिवार में हृदय विदारक घटना घटी है. जहां फूड पॉइजनिंग से पिता-पुत्र की मौत हो गई है (Father and son die of food poisoning). वहीं मां और बेटी अस्पताल में भर्ती है. पूरे मामले में परिजनों को शक है. वहीं रिम्स भी कोई जानकारी नहीं दे रहा है.

  • VIDEO: फ्रांस की पुरातात्विक गिसेल बुसान पहुंची रामगढ़, जरीना खातून संग्रहालय का संकलन देख हुईं हैरान

फ्रांस की पुरातात्विक गिसेल बुसान (French archaeologist Gisele Busan) और विरासत ट्रस्ट हजारीबाग के जस्टिन इमाम (Justin Imam of Virasat Trust Hazaribag) ने रामगढ़ जिला के चितरपुर स्थित जरीना खातून संग्रहालय (Zarina Khatoon Museum in Ramgarh) सह शोध केंद्र का दौरा किया. पुरातात्विक गिसेल बुसान और जस्टिन इमाम ने जरीना खातून संग्रहालय में प्रदर्शित पुरापाशन काल, मध्य पुरापाषाण काल, नवपाषाण काल और महापाषाण काल के अवशेषों व संग्रहालय के पांडुलिपियों को भी देखा. मालूम हो कि जरीना खातून संग्रहालय के निदेशक फैयाज अहमद ने रामगढ़ की महापाषाण संस्कृति पर 2007 में शोध कार्य किया था. गिसेल बुसान ने कहा कि इतनी छोटी सी जगह में इस तरह का संकलन आश्चर्य करती है. उन्होंने कहा यह एक बड़ा काम है जिसे संग्रहालय के निदेशक फैयाज अहमद और उनके साथी कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने अवशेषों के रखरखाव के संबंध में गहरी चिंता जताई और संग्रहालय के अवशेषों को छात्रों और शोधार्थियों के लिए बहुत उपयोगी बताया.

  • पात्रा चॉल भूमि घोटाला : संजय राउत को मिली जमानत, ईडी ने कहा- HC में करेंगे अपील

पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में बुधवार को शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत की जमानत याचिका पर मुंबई की पीएमएलए कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. संजय राउत को इस मामले में जमानत दे दी है. कोर्ट ने संजय राउत के साथ प्रवीण राउत को भी जमानत दे दी है.

चतरा में पुलिस जवानों से मारपीट मामले में बड़ी कार्रवाई, 49 हमलावर गिरफ्तार, 300 के खिलाफ FIR

चतरा में पुलिस पर पथराव और मारपीट (Attack on police in Chatra) मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. चतरा पुलिस ने मारपीट के वीडियो के आधार पर 12 घंटों के भीतर 49 लोगों को गिरफ्तार किया है (Many People Arrested For Beating Up Policeman), साथ ही 90 नामजद समेत 300 लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है.

  • वकील राजीव कुमार को झारखंड हाई कोर्ट से मिली जमानत, पश्चिम बंगाल में कैश मामले में जेल में थे बंद

पश्चिम बंगाल में कैश के साथ पकड़े गए अधिवक्ता राजीव कुमार को झारखंड हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने उन्हें जांच में सहयोग करने की शर्त पर जमानत दे दी है (Advocate Rajiv Kumar gets bail).

  • सीएम हेमंत सोरेन का पाकुड़ में 'सरकार आपके द्वार कार्यक्रम' LIVE

सीएम हेमंत सोरेन का पाकुड़ में 'सरकार आपके द्वार कार्यक्रम' LIVE

  • MS Dhoni ने किया शानदार आगाज, जीत के साथ टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंचे

भारतीय क्रिकेट टीम में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार जबरदस्त खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं और एक मैच जीत में चुके हैं. ये मैच क्रिकेट का नहीं बल्कि टेनिस का है (MS Dhoni Playing Tennis Tournament). रांची के जेएससीए स्टेडियम में आयोजित इस मैच में अपने जोड़ीदार सुमित के साथ डबल्स मुकाबले का पहला मैच जीत चुके हैं.

  • खड़ी ऑटो में लगी आग, सीट पर बैठा ड्राइवर जिंदा जला

जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के तोड़ाई गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक ऑटो में अचानक आग लग गई. जब आग लगी तो ऑटो चालक अपनी सीट पर ही बैठा था. उसे इतना भी वक्त नहीं मिला की वह तुरंत वहां से भाग सके. ऑटो चालक उस आग की चपेट में आ गया और वह उसी में जिंदा जल गया. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. आग कैसे लगी इसकी जांच पुलिस कर रही है.

  • भाजपा नेता हेमलाल मुर्मू सीएम के कार्यक्रम में हुए शामिल, झामुमो में वापसी की चर्चा जोरों पर

पाकुड़ में सीएम हेमंत सोरेन के कार्यक्रम में भाजपा नेता हेमलाल मुर्मू ने भाग लिया (BJP leader Hemlal Murmu participated in CM program). जिसे लेकर चर्चा का बाजार गर्म हो गया है. हेमलाल मुर्मू के फिर झारखंड मुक्ति मोर्चा में वापसी के कयास लगाए जा रहे हैं.

  • बाबानगरी में बेखौफ अपराधियों ने ताबड़तोड़ की गोलीबारी, सामने आई CCTV तस्वीरें

झारखंड के देवघर जिला के कुंडा थाना के करणकोल में एक ढाबा मालिक पप्पू ठाकुर पर मंगलवार को अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की (criminals opened fire in deoghar). हालांकि गोलीबारी में पप्पू बच गए. अपराधियों ने 9 राउंड फायरिंग की है.

  • रांची में फूड पॉइजनिंग से पिता-पुत्र की मौत, रिम्स में भर्ती है मां बेटी, परिजन जता रहे शक

रांची रिम्स में एक परिवार में हृदय विदारक घटना घटी है. जहां फूड पॉइजनिंग से पिता-पुत्र की मौत हो गई है (Father and son die of food poisoning). वहीं मां और बेटी अस्पताल में भर्ती है. पूरे मामले में परिजनों को शक है. वहीं रिम्स भी कोई जानकारी नहीं दे रहा है.

  • VIDEO: फ्रांस की पुरातात्विक गिसेल बुसान पहुंची रामगढ़, जरीना खातून संग्रहालय का संकलन देख हुईं हैरान

फ्रांस की पुरातात्विक गिसेल बुसान (French archaeologist Gisele Busan) और विरासत ट्रस्ट हजारीबाग के जस्टिन इमाम (Justin Imam of Virasat Trust Hazaribag) ने रामगढ़ जिला के चितरपुर स्थित जरीना खातून संग्रहालय (Zarina Khatoon Museum in Ramgarh) सह शोध केंद्र का दौरा किया. पुरातात्विक गिसेल बुसान और जस्टिन इमाम ने जरीना खातून संग्रहालय में प्रदर्शित पुरापाशन काल, मध्य पुरापाषाण काल, नवपाषाण काल और महापाषाण काल के अवशेषों व संग्रहालय के पांडुलिपियों को भी देखा. मालूम हो कि जरीना खातून संग्रहालय के निदेशक फैयाज अहमद ने रामगढ़ की महापाषाण संस्कृति पर 2007 में शोध कार्य किया था. गिसेल बुसान ने कहा कि इतनी छोटी सी जगह में इस तरह का संकलन आश्चर्य करती है. उन्होंने कहा यह एक बड़ा काम है जिसे संग्रहालय के निदेशक फैयाज अहमद और उनके साथी कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने अवशेषों के रखरखाव के संबंध में गहरी चिंता जताई और संग्रहालय के अवशेषों को छात्रों और शोधार्थियों के लिए बहुत उपयोगी बताया.

  • पात्रा चॉल भूमि घोटाला : संजय राउत को मिली जमानत, ईडी ने कहा- HC में करेंगे अपील

पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में बुधवार को शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत की जमानत याचिका पर मुंबई की पीएमएलए कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. संजय राउत को इस मामले में जमानत दे दी है. कोर्ट ने संजय राउत के साथ प्रवीण राउत को भी जमानत दे दी है.

चतरा में पुलिस जवानों से मारपीट मामले में बड़ी कार्रवाई, 49 हमलावर गिरफ्तार, 300 के खिलाफ FIR

चतरा में पुलिस पर पथराव और मारपीट (Attack on police in Chatra) मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. चतरा पुलिस ने मारपीट के वीडियो के आधार पर 12 घंटों के भीतर 49 लोगों को गिरफ्तार किया है (Many People Arrested For Beating Up Policeman), साथ ही 90 नामजद समेत 300 लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.