ETV Bharat / state

TOP10@9PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - टॉप टेन न्यूज रांची

बोकारो में संथाल आदिवासियों का धर्म महासम्मेलन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हुए शामिल, लुगु बाबा की पूजा,कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगा किया दीपदान, चंद्र ग्रहण पर सूतक से पूर्व स्नान के लिए उमड़ी भीड़,आंदोलनरत राजस्व उप निरीक्षक दो फाड़, अध्यक्ष का फैसला नहीं आया रास, हटाया ...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@9PM.

top ten news jharkhand
टॉप टेन न्यूज झारखंड
author img

By

Published : Nov 8, 2022, 9:08 PM IST

  • विधायक अनुप सिंह और प्रदीप यादव की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, आईटी रेड में 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का मिला ब्यौरा

पिछले दिनों झारखंड में आयकर छापेमारी (Income Tax raids in Jharkhand) में 100 करोड़ रुपये की बेहिसाब संपत्ति मिलने की बात कही जा रही है. 4 नवंबर को कांग्रेस के दो विधायकों और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर आईटी की छापेमारी हुई थी.

  • बोकारो में संथाल आदिवासियों का धर्म महासम्मेलन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हुए शामिल, लुगु बाबा की पूजा

बोकारो के ललपनिया में संथाल आदिवासियों का धर्म महासम्मेलन हुआ (Dharma Mahasammelan of Santhal tribals). जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे और लुगु बाबा की पूजा अर्चना की (CM Hemant Soren attended Dharma Mahasammelan). इस दौरान सीएम ने धर्म स्थल संरक्षित रखने और आदिवासियत बनाए रखने की बात की.

  • कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगा किया दीपदान, चंद्र ग्रहण पर सूतक से पूर्व स्नान के लिए उमड़ी भीड़

साहिबगंज में कार्तिक पूर्णिमा 2022 (Kartik Purnima 2022) मंगलवार को मनाई जा रही है. पूर्णिमा पर स्नान के लिए आज जिले के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर दीपदान भी किया.

  • आंदोलनरत राजस्व उप निरीक्षक दो फाड़, अध्यक्ष का फैसला नहीं आया रास, हटाया

11 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलनरत राजस्व उपनिरीक्षक दो फाड़ हो गए हैं (Revenue Sub Inspector Strike Ranchi) . राजस्व उपनिरीक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमर किशोर सिन्हा का समझौता राजस्व उपनिरीक्षकों को रास नहीं आया. इससे राजस्व उपनिरीक्षकों के एक गुट ने बैठक कर अपना नया अध्यक्ष बना लिया और उनके समझौते को असंवैधानिक करार दिया. वहीं इस गुट ने हड़ताल आगे भी जारी रखने का फैसला किया है.

  • पलामू टाइगर रिजर्व में करंट लगने से हाथी की मौत, हिरासत में दो ग्रामीण

पलामू टाइगर रिजर्व में करंट लगने से एक हाथी की मौत हो गई (Elephant died in Palamu Tiger Reserve). हाथी की मौत मामले को लेकर पुलिस दो ग्रामीण को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है. हाथी के शरीर पर गोली के निशान भी मिले हैं.

  • कोयले की रार में कानून व्यवस्था खाक, फिर फायरिंग, सड़क जाम और आगजनी

कोयले की रार में मंगलवार को शहर की कानून व्यवस्था खाक हो गई (Law And Order Broke Down In Dhanbad). धनबाद में कोयले के अवैध कारोबार को लेकर फिर फायरिंग और सड़क जाम, आगजनी की घटना हुई.

  • निर्वाचन आयोग सोसायटी में लगाएगा कैंप, बनाएगा नए मतदाता

भारत निर्वाचन आयोग सोसाइटी में कैंप लगाकर वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करेगा (Election Commission Camp In Ranchi). इसके लिए नौ नवंबर से 8 दिसंबर तक मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम (Voter List Revision Program) चलाएगा.

  • तीन नक्सलियों पर इनाम की घोषणा, तलाश भी हुई तेज

झारखंड पुलिस मुख्यालय की तरफ से कुख्यात नक्सलियों पर इनाम की घोषणा की गई है (Announcement of reward on Naxalites). नक्सली अभिजीत यादव और गोदराय यादव पर दस-दस लाख रुपये और रविंद्र मेहता उर्फ छोटा व्यास पर 5 लाख के इनाम की घोषणा की गई है.

  • तेलंगाना विधायक खरीद-फरोख्‍त मामला, HC ने जांच की दी इजाजत

तेलंगाना HC ने पुलिस को बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्‍त के आरोपों की जांच की इजाजत दी. टीआरएस ने भाजपा पर उनके विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया है. पूरा मामला इसी से जुड़ा है.

  • गुरु नानक देव का 553वां प्रकाश पर्व, सीएम हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को दी शुभकामनाएं

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सिखों के पहले गुरू गुरु नानक देव का 553वां प्रकाश मनाया जा रहा है. रांची के गुरु नानक स्कूल परिसर में दीवान सजाया गया. यहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिरकत की और मत्था टेका. इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंडवासियों को प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दी.

  • विधायक अनुप सिंह और प्रदीप यादव की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, आईटी रेड में 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का मिला ब्यौरा

पिछले दिनों झारखंड में आयकर छापेमारी (Income Tax raids in Jharkhand) में 100 करोड़ रुपये की बेहिसाब संपत्ति मिलने की बात कही जा रही है. 4 नवंबर को कांग्रेस के दो विधायकों और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर आईटी की छापेमारी हुई थी.

  • बोकारो में संथाल आदिवासियों का धर्म महासम्मेलन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हुए शामिल, लुगु बाबा की पूजा

बोकारो के ललपनिया में संथाल आदिवासियों का धर्म महासम्मेलन हुआ (Dharma Mahasammelan of Santhal tribals). जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे और लुगु बाबा की पूजा अर्चना की (CM Hemant Soren attended Dharma Mahasammelan). इस दौरान सीएम ने धर्म स्थल संरक्षित रखने और आदिवासियत बनाए रखने की बात की.

  • कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगा किया दीपदान, चंद्र ग्रहण पर सूतक से पूर्व स्नान के लिए उमड़ी भीड़

साहिबगंज में कार्तिक पूर्णिमा 2022 (Kartik Purnima 2022) मंगलवार को मनाई जा रही है. पूर्णिमा पर स्नान के लिए आज जिले के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर दीपदान भी किया.

  • आंदोलनरत राजस्व उप निरीक्षक दो फाड़, अध्यक्ष का फैसला नहीं आया रास, हटाया

11 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलनरत राजस्व उपनिरीक्षक दो फाड़ हो गए हैं (Revenue Sub Inspector Strike Ranchi) . राजस्व उपनिरीक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमर किशोर सिन्हा का समझौता राजस्व उपनिरीक्षकों को रास नहीं आया. इससे राजस्व उपनिरीक्षकों के एक गुट ने बैठक कर अपना नया अध्यक्ष बना लिया और उनके समझौते को असंवैधानिक करार दिया. वहीं इस गुट ने हड़ताल आगे भी जारी रखने का फैसला किया है.

  • पलामू टाइगर रिजर्व में करंट लगने से हाथी की मौत, हिरासत में दो ग्रामीण

पलामू टाइगर रिजर्व में करंट लगने से एक हाथी की मौत हो गई (Elephant died in Palamu Tiger Reserve). हाथी की मौत मामले को लेकर पुलिस दो ग्रामीण को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है. हाथी के शरीर पर गोली के निशान भी मिले हैं.

  • कोयले की रार में कानून व्यवस्था खाक, फिर फायरिंग, सड़क जाम और आगजनी

कोयले की रार में मंगलवार को शहर की कानून व्यवस्था खाक हो गई (Law And Order Broke Down In Dhanbad). धनबाद में कोयले के अवैध कारोबार को लेकर फिर फायरिंग और सड़क जाम, आगजनी की घटना हुई.

  • निर्वाचन आयोग सोसायटी में लगाएगा कैंप, बनाएगा नए मतदाता

भारत निर्वाचन आयोग सोसाइटी में कैंप लगाकर वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करेगा (Election Commission Camp In Ranchi). इसके लिए नौ नवंबर से 8 दिसंबर तक मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम (Voter List Revision Program) चलाएगा.

  • तीन नक्सलियों पर इनाम की घोषणा, तलाश भी हुई तेज

झारखंड पुलिस मुख्यालय की तरफ से कुख्यात नक्सलियों पर इनाम की घोषणा की गई है (Announcement of reward on Naxalites). नक्सली अभिजीत यादव और गोदराय यादव पर दस-दस लाख रुपये और रविंद्र मेहता उर्फ छोटा व्यास पर 5 लाख के इनाम की घोषणा की गई है.

  • तेलंगाना विधायक खरीद-फरोख्‍त मामला, HC ने जांच की दी इजाजत

तेलंगाना HC ने पुलिस को बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्‍त के आरोपों की जांच की इजाजत दी. टीआरएस ने भाजपा पर उनके विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया है. पूरा मामला इसी से जुड़ा है.

  • गुरु नानक देव का 553वां प्रकाश पर्व, सीएम हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को दी शुभकामनाएं

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सिखों के पहले गुरू गुरु नानक देव का 553वां प्रकाश मनाया जा रहा है. रांची के गुरु नानक स्कूल परिसर में दीवान सजाया गया. यहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिरकत की और मत्था टेका. इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंडवासियों को प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.