ETV Bharat / state

TOP10@3PM: आर्मी जमीन घोटाला: झारखंड-पश्चिम बंगाल में ईडी की छापेमारी समेत जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Nov 4, 2022, 3:02 PM IST

आर्मी जमीन घोटाला: झारखंड-पश्चिम बंगाल में ईडी की छापेमारी, IAS से लेकर कई नेता-अधिकारी रडार पर, झारखंड में इनकम टैक्स की छापेमारी: विधायक प्रदीप यादव के आवास पर छापा, MLA अनूप सिंह के घर भी रेड,बोकारो में आईटी की रेड का विरोध, विधायक आवास के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन ...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@3PM.

top ten news jharkhand
टॉप टेन न्यूज झारखंड
  • आर्मी जमीन घोटाला: झारखंड-पश्चिम बंगाल में ईडी की छापेमारी, IAS से लेकर कई नेता-अधिकारी रडार पर

सेना की जमीन बेचने के मामले में कार्रवाई की जा रही है. इसको लेकर शुक्रवार को झारखंड, पश्चिम बंगाल के कई ठिकानों पर ईडी की छापेमारी जारी (ED raid several locations in Jharkhand) है.

  • झारखंड में इनकम टैक्स की छापेमारी: विधायक प्रदीप यादव के आवास पर छापा, MLA अनूप सिंह के घर भी रेड

झारखंड में इनकम टैक्स की रेड जारी है. कांग्रेस के पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के घर आईटी का छापा पड़ा है (IT raids MLA Pradeep Yadav house). ये छापा उनके गोड्डा स्थित आवास पर पड़ा है. आईटी की टीम उनके घर में दस्तावेज खंगाल रही है. इधर बोकारो में कांग्रेस विधायक अनूप सिंह के आवास पर भी इनकम टैक्स का छापा पड़ा है.

  • जब एक निर्दलीय विधायक ने सीएम बनकर बनाया रिकॉर्ड, आज भी कोल्हान की राजनीति में है अच्छी पकड़

झारखंड निर्माता में अब तक आपको दिशोम गुरु शिबू सोरेन, राज्य के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और अर्जुन मुंडा के बारे में बता चुके हैं. अब आपको एक ऐसे नेता के बारे में बता रहे हैं, जिनके नाम देश में रिकॉर्ड है. (Madhu Koda Political Journey)

  • झारखंड राज्य स्थापना विशेषः जानिए, 22 साल में झारखंड में शिक्षा का क्या है स्तर

झारखंड में शिक्षा का स्तर सुधारने और लोगों को साक्षर बनाने के प्रयास होते रहे हैं. झारखंड राज्य स्थापना से पहले और बाद के वर्षों में काफी तेजी से सुधार भी हुआ है. लेकिन आज भी शत प्रतिशत साक्षरता का लक्ष्य से जहां राज्य पीछे है. वहीं सरकारी स्कूलों से बच्चों का ड्रॉप आउट को रोकना बड़ी चुनौती है. ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट से जानिए, 22 साल में झारखंड में शिक्षा के स्तर का क्या हाल (Know level of education in Jharkhand in 22 years) है.

  • पहले दी चुनौती, फिर मांगा समय, कहा- तीन हफ्ते का वक्त दे दीजिए

सीएम आवास से ईडी ऑफिस चिट्ठी (Letter to ED office Ranchi) पहुंची. समन पर हाजिर होने के लिए 3 सप्ताह का समय मांगा है.

  • 3 नए फीचर्स के साथ मार्क जुकरबर्ग ने Communities on WhatsApp किया लॉन्च

Meta CEO Mark Zuckerberg ने कहा, "आज हम कम्युनिटीज ऑन व्हाट्सएप लॉन्च कर रहे हैं. यह सब-ग्रुप्स, मल्टिपल थ्रेड्स, घोषणा चैनलों आदि को सक्षम करके ग्रुप्स को बेहतर बनाता है. हम पोल भी शुरू कर रहे हैं और 32 व्यक्ति वीडियो कॉलिंग भी कर रहे हैं. सभी एंड टु एंड एन्क्रिप्शन द्वारा सुरक्षित हैं ताकि आपके संदेश निजी रहें . Meta CEO Mark Zuckerberg announces 32-person video call on WhatsApp . In chat polls . 1024 peoples Groups .

  • बोकारो में आईटी की रेड का विरोध, विधायक आवास के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

शुक्रवार को झारखंड में इनकम टैक्स विभाग का छापा (IT raid in Jharkhand) चल रहा है. लेकिन इधर बोकारो में आईटी की रेड का विरोध हो रहा (Congress workers protest against IT raid in Bokaro) है. बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ऊर्फ अनूप सिंह के विधायक आवास पर आयकर का छापा (raid of IT at MLA Anup Singh residence) की खबर पार्टी कार्यकर्ताओं को मिली. इसके बाद वो एकजुट होकर विधायक आवास के बाहर आईटी रेड के विरोध में प्रदर्शन (protest against IT raid in Bokaro) किया. सुबह आईटी की टीम की गाड़ी संख्या JH 01L 5626 पर भारतीय जनता पार्टी का लोगो और वीआईपी पास लगा हुआ था. जिसको देखकर विधायक आवास के पास जमा समर्थक भड़क गए. मामला समझते ही एक व्यक्ति ने गाड़ी में घुसकर कार पास को हटा दिया और मीडिया वालों को इस तस्वीर को नहीं चलाने की बात कही.

  • IT raid in Jharkhand: दो कांग्रेस विधायकों के ठिकानों पर आईटी की रेड

झारखंड में कांग्रेस विधायकों के ठिकानों पर आईटी की रेड पड़ी (IT raid in Jharkhand) है. कांग्रेस विधायक अनूप सिंह और प्रदीप यादव के यहां इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी चल रही है. अनूप सिंह के बेरमो और स्थित आवास समेत विभिन्न ठिकानों पर विभाग ने रेड मारी है. इधर पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के गोड्डा स्थित आवास के साथ साथ रांची स्थित ठिकाने पर भी आईटी की रेड हुई (IT raid in Jharkhand several places of congress MLAs) है. इन दोनों नेताओं के ठिकानों पर आयकर के छापे को लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने केंद्र सरकार के इशारे पर की कार्रवाई बताते हुए इसे षड्यंत्र का हिस्सा करार दिया है. राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि छापेमारी की क्रोनोलॉजी बताती है कि राज्य की सरकार को अस्थिर करने की कोशिश का हिस्सा है लेकिन कांग्रेस और UPA इससे डरने वाली नहीं है.

  • Virat Singh Pad Yatra: 4 हजार किमी की पैदल यात्रा पर निकले विराट पहुंचे रीवा, सनातन धर्म के प्रति लोगों को कर रहे जागरूक

झारखंड राज्य के गिरिडीह जिले से विराट सिंह 4 हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा पर निकले हैं, झारखंड से निकले विराट उज्जैन महाकाल के दर्शन के लिए जाएंगे, फिर भगवान राम की नगरी अयोध्या और बाद में केदारनाथ धाम के दर्शन कर वापस अपने घर लौटेगें. वे 25 दिनों में करीबन 600 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए वह रीवा पहुंचे हैं. लोगों को सनातन धर्म के प्रति जागरूक करने के लिए घर से निकले विराट की समूची यात्रा लगभग 4 हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा होगी, जिसमें उन्हें 8 माह का समय लग जायेगा. (virat singh special story) (rewa virat singh paidal yatra) (virat singh paidal yatra jharkhand to ujjain)

  • सीएम हेमंत सोरेन को ईडी का समन मिलने पर बाबूलाल ने साधा निशाना, कहा- डेढ़ साल पहले ही किया था आगाह

सीएम हेमंत सोरेन को ईडी का समन मिलने के बाद बीजेपी ने सरकार पर हमला किया है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि उन्होंने डेढ़ साल पहले ही सरकार को आगाह किया था अगर तब उन्होंने इस मामले में संज्ञान लिया होता तो आज ये दिन देखना नहीं पड़ता.

  • आर्मी जमीन घोटाला: झारखंड-पश्चिम बंगाल में ईडी की छापेमारी, IAS से लेकर कई नेता-अधिकारी रडार पर

सेना की जमीन बेचने के मामले में कार्रवाई की जा रही है. इसको लेकर शुक्रवार को झारखंड, पश्चिम बंगाल के कई ठिकानों पर ईडी की छापेमारी जारी (ED raid several locations in Jharkhand) है.

  • झारखंड में इनकम टैक्स की छापेमारी: विधायक प्रदीप यादव के आवास पर छापा, MLA अनूप सिंह के घर भी रेड

झारखंड में इनकम टैक्स की रेड जारी है. कांग्रेस के पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के घर आईटी का छापा पड़ा है (IT raids MLA Pradeep Yadav house). ये छापा उनके गोड्डा स्थित आवास पर पड़ा है. आईटी की टीम उनके घर में दस्तावेज खंगाल रही है. इधर बोकारो में कांग्रेस विधायक अनूप सिंह के आवास पर भी इनकम टैक्स का छापा पड़ा है.

  • जब एक निर्दलीय विधायक ने सीएम बनकर बनाया रिकॉर्ड, आज भी कोल्हान की राजनीति में है अच्छी पकड़

झारखंड निर्माता में अब तक आपको दिशोम गुरु शिबू सोरेन, राज्य के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और अर्जुन मुंडा के बारे में बता चुके हैं. अब आपको एक ऐसे नेता के बारे में बता रहे हैं, जिनके नाम देश में रिकॉर्ड है. (Madhu Koda Political Journey)

  • झारखंड राज्य स्थापना विशेषः जानिए, 22 साल में झारखंड में शिक्षा का क्या है स्तर

झारखंड में शिक्षा का स्तर सुधारने और लोगों को साक्षर बनाने के प्रयास होते रहे हैं. झारखंड राज्य स्थापना से पहले और बाद के वर्षों में काफी तेजी से सुधार भी हुआ है. लेकिन आज भी शत प्रतिशत साक्षरता का लक्ष्य से जहां राज्य पीछे है. वहीं सरकारी स्कूलों से बच्चों का ड्रॉप आउट को रोकना बड़ी चुनौती है. ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट से जानिए, 22 साल में झारखंड में शिक्षा के स्तर का क्या हाल (Know level of education in Jharkhand in 22 years) है.

  • पहले दी चुनौती, फिर मांगा समय, कहा- तीन हफ्ते का वक्त दे दीजिए

सीएम आवास से ईडी ऑफिस चिट्ठी (Letter to ED office Ranchi) पहुंची. समन पर हाजिर होने के लिए 3 सप्ताह का समय मांगा है.

  • 3 नए फीचर्स के साथ मार्क जुकरबर्ग ने Communities on WhatsApp किया लॉन्च

Meta CEO Mark Zuckerberg ने कहा, "आज हम कम्युनिटीज ऑन व्हाट्सएप लॉन्च कर रहे हैं. यह सब-ग्रुप्स, मल्टिपल थ्रेड्स, घोषणा चैनलों आदि को सक्षम करके ग्रुप्स को बेहतर बनाता है. हम पोल भी शुरू कर रहे हैं और 32 व्यक्ति वीडियो कॉलिंग भी कर रहे हैं. सभी एंड टु एंड एन्क्रिप्शन द्वारा सुरक्षित हैं ताकि आपके संदेश निजी रहें . Meta CEO Mark Zuckerberg announces 32-person video call on WhatsApp . In chat polls . 1024 peoples Groups .

  • बोकारो में आईटी की रेड का विरोध, विधायक आवास के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

शुक्रवार को झारखंड में इनकम टैक्स विभाग का छापा (IT raid in Jharkhand) चल रहा है. लेकिन इधर बोकारो में आईटी की रेड का विरोध हो रहा (Congress workers protest against IT raid in Bokaro) है. बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ऊर्फ अनूप सिंह के विधायक आवास पर आयकर का छापा (raid of IT at MLA Anup Singh residence) की खबर पार्टी कार्यकर्ताओं को मिली. इसके बाद वो एकजुट होकर विधायक आवास के बाहर आईटी रेड के विरोध में प्रदर्शन (protest against IT raid in Bokaro) किया. सुबह आईटी की टीम की गाड़ी संख्या JH 01L 5626 पर भारतीय जनता पार्टी का लोगो और वीआईपी पास लगा हुआ था. जिसको देखकर विधायक आवास के पास जमा समर्थक भड़क गए. मामला समझते ही एक व्यक्ति ने गाड़ी में घुसकर कार पास को हटा दिया और मीडिया वालों को इस तस्वीर को नहीं चलाने की बात कही.

  • IT raid in Jharkhand: दो कांग्रेस विधायकों के ठिकानों पर आईटी की रेड

झारखंड में कांग्रेस विधायकों के ठिकानों पर आईटी की रेड पड़ी (IT raid in Jharkhand) है. कांग्रेस विधायक अनूप सिंह और प्रदीप यादव के यहां इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी चल रही है. अनूप सिंह के बेरमो और स्थित आवास समेत विभिन्न ठिकानों पर विभाग ने रेड मारी है. इधर पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के गोड्डा स्थित आवास के साथ साथ रांची स्थित ठिकाने पर भी आईटी की रेड हुई (IT raid in Jharkhand several places of congress MLAs) है. इन दोनों नेताओं के ठिकानों पर आयकर के छापे को लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने केंद्र सरकार के इशारे पर की कार्रवाई बताते हुए इसे षड्यंत्र का हिस्सा करार दिया है. राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि छापेमारी की क्रोनोलॉजी बताती है कि राज्य की सरकार को अस्थिर करने की कोशिश का हिस्सा है लेकिन कांग्रेस और UPA इससे डरने वाली नहीं है.

  • Virat Singh Pad Yatra: 4 हजार किमी की पैदल यात्रा पर निकले विराट पहुंचे रीवा, सनातन धर्म के प्रति लोगों को कर रहे जागरूक

झारखंड राज्य के गिरिडीह जिले से विराट सिंह 4 हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा पर निकले हैं, झारखंड से निकले विराट उज्जैन महाकाल के दर्शन के लिए जाएंगे, फिर भगवान राम की नगरी अयोध्या और बाद में केदारनाथ धाम के दर्शन कर वापस अपने घर लौटेगें. वे 25 दिनों में करीबन 600 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए वह रीवा पहुंचे हैं. लोगों को सनातन धर्म के प्रति जागरूक करने के लिए घर से निकले विराट की समूची यात्रा लगभग 4 हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा होगी, जिसमें उन्हें 8 माह का समय लग जायेगा. (virat singh special story) (rewa virat singh paidal yatra) (virat singh paidal yatra jharkhand to ujjain)

  • सीएम हेमंत सोरेन को ईडी का समन मिलने पर बाबूलाल ने साधा निशाना, कहा- डेढ़ साल पहले ही किया था आगाह

सीएम हेमंत सोरेन को ईडी का समन मिलने के बाद बीजेपी ने सरकार पर हमला किया है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि उन्होंने डेढ़ साल पहले ही सरकार को आगाह किया था अगर तब उन्होंने इस मामले में संज्ञान लिया होता तो आज ये दिन देखना नहीं पड़ता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.