ETV Bharat / state

TOP10@3PM: अमित अग्रवाल को जेल से लाया गया रिम्स, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

अमित अग्रवाल को जेल से लाया गया रिम्स, पेट दर्द की थी शिकायत, नहाय खाय के साथ चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ शुरू, श्रद्धालु कद्दू भात के रूप में ग्रहण करेंगे प्रसाद, रांची में छठ पूजा का सुपर मार्केट, एक छत के नीचे मिल रही सारी सामग्री, रांची का बड़ा तालाब में छठ के लिए पूरी तरह तैयार, जानिए यहां कैसी होंगे सुविधाएं,...जानें झारखंड समेत देश की ऐसी ही दस बड़ी खबरें TOP10@3PM में.

top ten news jharkhand
टॉप टेन न्यूज झारखंड
author img

By

Published : Oct 28, 2022, 3:10 PM IST

  • अमित अग्रवाल को जेल से लाया गया रिम्स, पेट दर्द की थी शिकायत

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार अमित अग्रवाल को पेट में तेज दर्द की शिकायत के बाद रिम्स लाया गया है (Amit Agarwal brought from jail to RIMS). जहां जहां इमरजेंस में उनका इलाज किया जा रहा है.

  • नहाय खाय के साथ चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ शुरू, श्रद्धालु कद्दू भात के रूप में ग्रहण करेंगे प्रसाद

बोकारो चार दिवसीय अनुष्ठान कार्तिक शुक्ल चतुर्थी शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. (Nahay Khay Chhath Puja). व्रती सुबह तैयार होते हैं और घाट पर जाकर नदी में डुबकी लगाते हैं. जिसके बाद भोजन बनाया जाता है. आज के दिन चना दाल, कद्दू की सब्जी और चावल का प्रसाद छठव्रती ग्रहण करते हैं. वहीं, 30 अक्तूबर की शाम डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. अंतिम दिन 31 अक्तूबर को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर आयु-आरोग्यता, यश, संपदा का आशीर्वाद लिया जायेगा. शुक्रवार को छठ व्रती स्नान कर पूरी पवित्रता से तैयार प्रसाद स्वरूप अरवा चावल, चना दाल, कद्दू की सब्जी, आवलां की चटनी, पकौड़ी आदि ग्रहण कर अनुष्ठान शुरू कर रहे हैं.

  • रांची में छठ पूजा का सुपर मार्केट, एक छत के नीचे मिल रही सारी सामग्री

देशभर में छठ की छटा बिखरी है. नहाय खाये के साथ शुक्रवार से लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की शुरुआत हो रही है. लोग इसको लेकर खरीदारी कर रहे हैं. इसको लेकर रांची में छठ पूजा का सुपर मार्केट (Chhath Puja Super Market in Ranchi) भी सजा है. यहां एक छत के नीचे मिट्टी का चुल्हा, सूप, टोकरी और दउरा की बिक्री हो रही है.

  • रांची का बड़ा तालाब में छठ के लिए पूरी तरह तैयार, जानिए यहां कैसी होंगे सुविधाएं

रांची: छठ को लेकर रांची के छठ घाटों पर साफ सफाई लाइटिंग और अन्य तैयारी अंतिम चरण में है. राजधानी के ह्रदयस्थली के रूप में जाना जाने वाला बड़ा तालाब भी छठ के लिए तैयार है (Preparation for Chhath in Bada Talab). छठ के मौके पर हर वर्ष बड़ा तालाब आकर्षण का केंद्र बना रहता है.

  • जेल में भी गूंज रही छठी मइया के गीत, छह महिलाओं समेत सात कैदी कर रहे उपासना

लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत नहाय खाएं के साथ हो चुकी है. रांची के तालाब छठ के लिए तैयार हैं. रांची के जेल में भी कई कैदी छठ पर्व कर रहे हैं और छठी मइया के गीत जेल में भी गूंज रहे हैं (Chhath Puja in Birsa Munda Jai). बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में छह महिलाओं समेत सात कैदी सूर्य उपासना कर रहे हैं.

  • दुमका के मयूराक्षी नदी का घटा जलस्तरः किसानों को सताने लगी सिंचाई की चिंता

इस वर्ष हुई कम बारिश का असर दुमका के मयूराक्षी नदी पर दिखाई दे रहा रहा है. मयूराक्षी नदी का जलस्तर (Mayurakshi river water level receded in Dumka) अन्य वर्षों के मुकाबले इस साल काफी कम हो गया है. इस वजह से किसानों को चिंता सताने लगी है कि आने वाले महीनों में सिंचाई के साथ पेयजल की समस्या भी होगी.

  • कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला को आया गुस्सा, टोलकर्मी को जड़ा तमाचा

हजारीबाग: बरही से कांग्रेसी विधायक उमाशंकर यादव अकेला अपने तौर-तरीके को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. उनके दबंगई के चर्चे होते रहते हैं. इसी दौरान गुरुवार को हजारीबाग के नगवा टोल प्लाजा पर उनकी टोल कर्मियों से कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि तू तू मैं मैं से होते होते हाथापाई तक जा बात जा पहुंची (congress mla umashankar akela slapped toll worker ).

  • Chhath Puja 2022: छठी मईया को प्रिय हैं ये फल, जानें क्या हैं विशेषताएं

छठ पर खासतौर पर बनने वाले ठेकुए को प्रसाद के रूप में जरूर चढ़ाया जाता है. छठ पूजा में नई साड़ी, बांस की बनी हुई बड़ी-बड़ी टोकरियां, पीतल या बांस का सूप, दूध, जल, लोटा, शाली, गन्ना, मौसमी फल, पान, सुथना, सुपारी, मिठाई, दीया आदि समानों की जरूरत होती है. आस्था के अनुसार छठ में चढ़ाए जाने वाले फलों की भी खास विशेषताएं होती हैं (Specialty of fruits used in Chhath Puja).

  • रांची में छठ बाजार में खरीदारी, पिछले साल से 40 फीसदी बढ़ी है सूप और दउरा की कीमत

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारी जोर शोर से चल रही है. छठ पूजा में खरीदारी को लेकर लोग बाजार में उमड़े (Chhath Bazar in Ranchi) हैं. रांची में छठ बाजार जहां से लोग छठ की पूजा सामग्री खरीद रहे हैं. इस बार सूप और दउरा की कीमत में थोड़ा इजाफा हुआ है.

  • कमल के फूलों के बीच भगवान भास्कर को अर्घ्य देंगे श्रद्धालु, जानिए, रांची के बटन तालाब में कैसी है तैयारी

रांची: छठ के लोकगीतों से पूरा वातावरण गूंजने लगा है. बाजार सज चुके हैं. प्रशासन भी अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है. छठ घाटों को सजाया-संवारा जा रहा है. ईटीवी भारत की टीम ने जायजा लिया रांची के डोरंडा स्थित बटन तालाब का जहां छठ को लेकर तैयारी की जा रही है (Preparation in Button talab for Chhath Mahapar).

  • अमित अग्रवाल को जेल से लाया गया रिम्स, पेट दर्द की थी शिकायत

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार अमित अग्रवाल को पेट में तेज दर्द की शिकायत के बाद रिम्स लाया गया है (Amit Agarwal brought from jail to RIMS). जहां जहां इमरजेंस में उनका इलाज किया जा रहा है.

  • नहाय खाय के साथ चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ शुरू, श्रद्धालु कद्दू भात के रूप में ग्रहण करेंगे प्रसाद

बोकारो चार दिवसीय अनुष्ठान कार्तिक शुक्ल चतुर्थी शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. (Nahay Khay Chhath Puja). व्रती सुबह तैयार होते हैं और घाट पर जाकर नदी में डुबकी लगाते हैं. जिसके बाद भोजन बनाया जाता है. आज के दिन चना दाल, कद्दू की सब्जी और चावल का प्रसाद छठव्रती ग्रहण करते हैं. वहीं, 30 अक्तूबर की शाम डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. अंतिम दिन 31 अक्तूबर को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर आयु-आरोग्यता, यश, संपदा का आशीर्वाद लिया जायेगा. शुक्रवार को छठ व्रती स्नान कर पूरी पवित्रता से तैयार प्रसाद स्वरूप अरवा चावल, चना दाल, कद्दू की सब्जी, आवलां की चटनी, पकौड़ी आदि ग्रहण कर अनुष्ठान शुरू कर रहे हैं.

  • रांची में छठ पूजा का सुपर मार्केट, एक छत के नीचे मिल रही सारी सामग्री

देशभर में छठ की छटा बिखरी है. नहाय खाये के साथ शुक्रवार से लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की शुरुआत हो रही है. लोग इसको लेकर खरीदारी कर रहे हैं. इसको लेकर रांची में छठ पूजा का सुपर मार्केट (Chhath Puja Super Market in Ranchi) भी सजा है. यहां एक छत के नीचे मिट्टी का चुल्हा, सूप, टोकरी और दउरा की बिक्री हो रही है.

  • रांची का बड़ा तालाब में छठ के लिए पूरी तरह तैयार, जानिए यहां कैसी होंगे सुविधाएं

रांची: छठ को लेकर रांची के छठ घाटों पर साफ सफाई लाइटिंग और अन्य तैयारी अंतिम चरण में है. राजधानी के ह्रदयस्थली के रूप में जाना जाने वाला बड़ा तालाब भी छठ के लिए तैयार है (Preparation for Chhath in Bada Talab). छठ के मौके पर हर वर्ष बड़ा तालाब आकर्षण का केंद्र बना रहता है.

  • जेल में भी गूंज रही छठी मइया के गीत, छह महिलाओं समेत सात कैदी कर रहे उपासना

लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत नहाय खाएं के साथ हो चुकी है. रांची के तालाब छठ के लिए तैयार हैं. रांची के जेल में भी कई कैदी छठ पर्व कर रहे हैं और छठी मइया के गीत जेल में भी गूंज रहे हैं (Chhath Puja in Birsa Munda Jai). बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में छह महिलाओं समेत सात कैदी सूर्य उपासना कर रहे हैं.

  • दुमका के मयूराक्षी नदी का घटा जलस्तरः किसानों को सताने लगी सिंचाई की चिंता

इस वर्ष हुई कम बारिश का असर दुमका के मयूराक्षी नदी पर दिखाई दे रहा रहा है. मयूराक्षी नदी का जलस्तर (Mayurakshi river water level receded in Dumka) अन्य वर्षों के मुकाबले इस साल काफी कम हो गया है. इस वजह से किसानों को चिंता सताने लगी है कि आने वाले महीनों में सिंचाई के साथ पेयजल की समस्या भी होगी.

  • कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला को आया गुस्सा, टोलकर्मी को जड़ा तमाचा

हजारीबाग: बरही से कांग्रेसी विधायक उमाशंकर यादव अकेला अपने तौर-तरीके को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. उनके दबंगई के चर्चे होते रहते हैं. इसी दौरान गुरुवार को हजारीबाग के नगवा टोल प्लाजा पर उनकी टोल कर्मियों से कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि तू तू मैं मैं से होते होते हाथापाई तक जा बात जा पहुंची (congress mla umashankar akela slapped toll worker ).

  • Chhath Puja 2022: छठी मईया को प्रिय हैं ये फल, जानें क्या हैं विशेषताएं

छठ पर खासतौर पर बनने वाले ठेकुए को प्रसाद के रूप में जरूर चढ़ाया जाता है. छठ पूजा में नई साड़ी, बांस की बनी हुई बड़ी-बड़ी टोकरियां, पीतल या बांस का सूप, दूध, जल, लोटा, शाली, गन्ना, मौसमी फल, पान, सुथना, सुपारी, मिठाई, दीया आदि समानों की जरूरत होती है. आस्था के अनुसार छठ में चढ़ाए जाने वाले फलों की भी खास विशेषताएं होती हैं (Specialty of fruits used in Chhath Puja).

  • रांची में छठ बाजार में खरीदारी, पिछले साल से 40 फीसदी बढ़ी है सूप और दउरा की कीमत

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारी जोर शोर से चल रही है. छठ पूजा में खरीदारी को लेकर लोग बाजार में उमड़े (Chhath Bazar in Ranchi) हैं. रांची में छठ बाजार जहां से लोग छठ की पूजा सामग्री खरीद रहे हैं. इस बार सूप और दउरा की कीमत में थोड़ा इजाफा हुआ है.

  • कमल के फूलों के बीच भगवान भास्कर को अर्घ्य देंगे श्रद्धालु, जानिए, रांची के बटन तालाब में कैसी है तैयारी

रांची: छठ के लोकगीतों से पूरा वातावरण गूंजने लगा है. बाजार सज चुके हैं. प्रशासन भी अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है. छठ घाटों को सजाया-संवारा जा रहा है. ईटीवी भारत की टीम ने जायजा लिया रांची के डोरंडा स्थित बटन तालाब का जहां छठ को लेकर तैयारी की जा रही है (Preparation in Button talab for Chhath Mahapar).

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.