ETV Bharat / state

TOP10@3PM: झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक, जानें अब तक की बड़ी खबरें - Mob Lynching in Bokaro

झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम पर चर्चा, लोहरदगा और दुमका की घटना को लेकर जेएमएम की प्रतिक्रिया, कहा- सरकार हरसंभव कार्रवाई करेगी, Mob Lynching in Bokaro: दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान पीट-पीटकर व्यक्ति की हत्या, इलाके में धारा 144 लागू... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@3PM.

TOP TEN NEWS
जानें अब तक की बड़ी खबरें
author img

By

Published : Oct 7, 2022, 3:00 PM IST

  • झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम पर चर्चा

रांची में झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक शुरू हो गयी (JMM Central Committee meeting in Ranchi) है. इसमें भाग लेने के लिए झारखंड सहित कई राज्यों के केंद्रीय समिति सदस्य यहां पहुंचे हैं. इस बैठक में सरकार के एक हजार दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम (Aapki Sarkar Aapke Dwar Program) के दूसरे चरण पर चर्चा होगी.

  • लोहरदगा और दुमका की घटना को लेकर जेएमएम की प्रतिक्रिया, कहा- सरकार हरसंभव कार्रवाई करेगी

लोहरदगा रेप केस (Lohardaga rape case) और दुमका पेट्रोल कांड (Dumka petrol incident) को लेकर जेएमएम ने हरसंभव कार्रवाई की बात कही (JMM MLAs reaction to Lohardaga and Dumka incident) है. झामुमो प्रवक्ता और विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि दोनों घटनाएं निंदनीय हैं और कठोर से कठोर सजा दोषियों को मिलना चाहिए.

  • Mob Lynching in Bokaro: दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान पीट-पीटकर व्यक्ति की हत्या, इलाके में धारा 144 लागू

बोकारो में मॉब लिंचिंग का मामला सामने (Mob Lynching in Bokaro) आया है. गुरुवार को दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान भीड़ के द्वारा पीट-पीटकर व्यक्ति की हत्या कर दी गयी. इसको लेकर इलाके में तनाव को देखते हुए धारा 144 लगा दी गई है.

  • तेलंगाना: पांच लाख में खरीदे 2 करोड़ के पुराने नोट, पुलिस ने पकड़ा

मुलुगु जिला पुलिस ने रद्द किए गए नोट और चोरी के नोट ले जा रहे एक गिरोह को पकड़ा है. एसपी संग्रामसिंह जी.पाटिल ने गुरुवार को यह खुलासा किया.

  • दुमका में फिर दोहराया गया पेट्रोल कांड, शादी से इनकार करने पर प्रेमी ने प्रेमिका को जलाया

दुमका में एकबार फिर पेट्रोल कांड हुआ है. इस बार शादी से इनकार करने पर शादीशुदा प्रेमी ने प्रेमिका पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी(Boyfriend burnt girlfriend in Dumka). लड़की को गंभीर अवस्था में फूलो झानो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रेफर कर दिया गया.

  • Dumka Petrol Kand 2: परिजनों की मांग- आरोपी को मिले फांसी, एम्स में हो मारुति का इलाज

दुमका में एकबार फिर से पेट्रोल कांड हुआ(Dumka Petrol Kand) है. जरमुंडी थाना क्षेत्र की यह घटना है. एक शादीशुदा प्रेमी ने लड़की को पेट्रोल डालकर जला दिया. घटना से लोग काफी आक्रोशित हैं. वो फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं.

  • Lohardaga Rape Case: रेप पीड़िता के इलाज के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन, महिला की हालत नाजुक

लोहरदगा में दुष्कर्म की घटना से पूरा राज्य शर्मसार है. महिला की हालत गंभीर है और पीड़िता का रिम्स में इलाज (treatment of Lohardaga rape victim) चल रहा है. रेप पीड़िता का इलाज करने के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन (rape victim treatment by Medical board) कर दिया गया है.

  • रांची के जेएससीए स्टेडियम में तीसरी बार खेला जाएगा एकदिवसीय मैच, जानें इस मैदान पर किसका रहा दबदबा

रांची के जेएससीए स्टेडियम(Ranchi JSCA Stadium) में तीसरी बार एकदिवसीय क्रिकेट मुकाबला होगा. इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड अच्छा रहा है. हालांकि पिछली बार उसे हार का सामना करना पड़ा था. आइए जानते हैं, इस मैदान पर अब तक कितने अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले गए हैं.

  • झारखंड में पारा शिक्षकों के आकलन परीक्षा में आवेदन का अंतिम दिन, जल्दी करें नहीं तो रह जाएंगे वंचित

झारखंड सरकार की ओर से पारा शिक्षक के मानदेय में वृद्धि के लिए आकलन परीक्षा में आवेदन की अंतिम तारीख 7 अक्टूबर (last day of application of assessment exam) है. आकलन परीक्षा का आयोजन झारखंड एकेडमिक काउंसिल कर रही है. जैक की ओर से आवेदन की डेट आगे नहीं बढ़ाई जाएगी.

  • दो बच्चों की नदी में डूबने से मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा

सिमडेगा में दो बच्चों की मौत से गांव में मातम है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सेवई गांव में नहाने के दौरान हादसा हुआ. जिसमें दो बच्चे नदी में डूब (children died due to drowning) गए.

  • झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम पर चर्चा

रांची में झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक शुरू हो गयी (JMM Central Committee meeting in Ranchi) है. इसमें भाग लेने के लिए झारखंड सहित कई राज्यों के केंद्रीय समिति सदस्य यहां पहुंचे हैं. इस बैठक में सरकार के एक हजार दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम (Aapki Sarkar Aapke Dwar Program) के दूसरे चरण पर चर्चा होगी.

  • लोहरदगा और दुमका की घटना को लेकर जेएमएम की प्रतिक्रिया, कहा- सरकार हरसंभव कार्रवाई करेगी

लोहरदगा रेप केस (Lohardaga rape case) और दुमका पेट्रोल कांड (Dumka petrol incident) को लेकर जेएमएम ने हरसंभव कार्रवाई की बात कही (JMM MLAs reaction to Lohardaga and Dumka incident) है. झामुमो प्रवक्ता और विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि दोनों घटनाएं निंदनीय हैं और कठोर से कठोर सजा दोषियों को मिलना चाहिए.

  • Mob Lynching in Bokaro: दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान पीट-पीटकर व्यक्ति की हत्या, इलाके में धारा 144 लागू

बोकारो में मॉब लिंचिंग का मामला सामने (Mob Lynching in Bokaro) आया है. गुरुवार को दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान भीड़ के द्वारा पीट-पीटकर व्यक्ति की हत्या कर दी गयी. इसको लेकर इलाके में तनाव को देखते हुए धारा 144 लगा दी गई है.

  • तेलंगाना: पांच लाख में खरीदे 2 करोड़ के पुराने नोट, पुलिस ने पकड़ा

मुलुगु जिला पुलिस ने रद्द किए गए नोट और चोरी के नोट ले जा रहे एक गिरोह को पकड़ा है. एसपी संग्रामसिंह जी.पाटिल ने गुरुवार को यह खुलासा किया.

  • दुमका में फिर दोहराया गया पेट्रोल कांड, शादी से इनकार करने पर प्रेमी ने प्रेमिका को जलाया

दुमका में एकबार फिर पेट्रोल कांड हुआ है. इस बार शादी से इनकार करने पर शादीशुदा प्रेमी ने प्रेमिका पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी(Boyfriend burnt girlfriend in Dumka). लड़की को गंभीर अवस्था में फूलो झानो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रेफर कर दिया गया.

  • Dumka Petrol Kand 2: परिजनों की मांग- आरोपी को मिले फांसी, एम्स में हो मारुति का इलाज

दुमका में एकबार फिर से पेट्रोल कांड हुआ(Dumka Petrol Kand) है. जरमुंडी थाना क्षेत्र की यह घटना है. एक शादीशुदा प्रेमी ने लड़की को पेट्रोल डालकर जला दिया. घटना से लोग काफी आक्रोशित हैं. वो फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं.

  • Lohardaga Rape Case: रेप पीड़िता के इलाज के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन, महिला की हालत नाजुक

लोहरदगा में दुष्कर्म की घटना से पूरा राज्य शर्मसार है. महिला की हालत गंभीर है और पीड़िता का रिम्स में इलाज (treatment of Lohardaga rape victim) चल रहा है. रेप पीड़िता का इलाज करने के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन (rape victim treatment by Medical board) कर दिया गया है.

  • रांची के जेएससीए स्टेडियम में तीसरी बार खेला जाएगा एकदिवसीय मैच, जानें इस मैदान पर किसका रहा दबदबा

रांची के जेएससीए स्टेडियम(Ranchi JSCA Stadium) में तीसरी बार एकदिवसीय क्रिकेट मुकाबला होगा. इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड अच्छा रहा है. हालांकि पिछली बार उसे हार का सामना करना पड़ा था. आइए जानते हैं, इस मैदान पर अब तक कितने अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले गए हैं.

  • झारखंड में पारा शिक्षकों के आकलन परीक्षा में आवेदन का अंतिम दिन, जल्दी करें नहीं तो रह जाएंगे वंचित

झारखंड सरकार की ओर से पारा शिक्षक के मानदेय में वृद्धि के लिए आकलन परीक्षा में आवेदन की अंतिम तारीख 7 अक्टूबर (last day of application of assessment exam) है. आकलन परीक्षा का आयोजन झारखंड एकेडमिक काउंसिल कर रही है. जैक की ओर से आवेदन की डेट आगे नहीं बढ़ाई जाएगी.

  • दो बच्चों की नदी में डूबने से मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा

सिमडेगा में दो बच्चों की मौत से गांव में मातम है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सेवई गांव में नहाने के दौरान हादसा हुआ. जिसमें दो बच्चे नदी में डूब (children died due to drowning) गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.