ETV Bharat / state

TOP10@7PM: झारखंड में बढ़ी राजनीतिक हलचल, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड में बढ़ी राजनीतिक हलचल, राज्यपाल रमेश बैस लौटे रांची, गढ़वा में शर्मनाक हरकत, महिला को डायन बता निर्वस्त्र कर लाठी-डंडों से पीटा, झारखंड में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ शुरू...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@5PM.

TOP TEN NEWS
जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Sep 8, 2022, 7:15 PM IST

  • झारखंड में बढ़ी राजनीतिक हलचल, राज्यपाल रमेश बैस लौटे रांची

एक बार फिर झारखंड में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है. राज्यपाल रमेश बैस गुरुवार को दिल्ली से रांची लौट आए हैं.

  • गढ़वा में शर्मनाक हरकत, महिला को डायन बता निर्वस्त्र कर लाठी-डंडों से पीटा

झारखंड के गढ़वा में एक महिला को डायन बताकर निर्वस्त्र कर पीटा (Woman beaten up naked as witch in Garhwa) गया. दबंगों के डर से दो दिनों तक मामला सामने नहीं आया. पंचायत लगाकर मामले को दबाने की भी कोशिश की गई. (Witchcraft in Garhwa)

  • झारखंड में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ शुरू

एक तरफ राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की है (congress bharat jodo yatra in ranchi). वहीं दूसरी तरफ झारखंड में भी सांकेतिक रूप से भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इसमें झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, बंधु तिर्की और बन्ना गुप्ता शामिल हुए.

  • साले से पूछा बीवी का पता, नहीं बताया तो कर दी फायरिंग, देखें VIDEO

रांची में एक व्यक्ति ने अपने साले पर सिर्फ इसलिए गोली चला दी क्योंकि उसने उसकी पत्नी का पता नहीं बताया था (Man fired at his brother in law). फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है.

  • Video: रामगढ़ में 20 फीट गहरे कुएं में गिरी गाय, घंटों मशक्कत के बाद किया गया रेस्क्यू

रामगढ़ः कुज्जु थाना क्षेत्र के कुंदरिया गांव में एक गाय 20 फीट गहरे कुएं में गिर गई. घटना की सूचना मिलने के बाद गाय के मालिक दिलीप यादव सहित दर्जनों ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने गाय को निकालने का प्रयास किया, लेकिन घंटों मशक्कत करने के बाद सफलता नहीं मिली. इसके बाद क्रेन मंगवाया गया. इसके बाद क्रेन के सहारे दो लोग कुआं में नीचे उतरे और फिर गाय को मोटे बेल्ट से बांधा गया. इसके बाद गाय को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका.

  • आज होगा कर्तव्य पथ का उद्घाटन, पीएम मोदी करेंगे नेताजी की प्रतिमा का अनावरण

राजपथ और सेंट्रल विस्टा एवेन्यू के आसपास के इलाकों में भीड़ के कारण बुनियादी ढांचे पर पड़ते दबाव और सार्वजनिक शौचालय, पीने के पानी, स्ट्रीट फर्नीचर और पार्किंग स्थल की पर्याप्त व्यवस्था जैसी बुनियादी सुविधाओं के अभाव के कारण राजपथ का पुनर्विकास किया गया है.

  • सिर्फ 8 मनोचिकित्सकों के भरोसे रिनपास, तय मानक के अनुरूप नहीं है डॉक्टर

रिनपास में डॉक्टरों की कमी से मरीज परेशान हैं. स्थिति यह है कि 8 मनोचिकित्सकों के भरोसे भर्ती और ओपीडी में पहुंचे मरीजों का इलाज हो रहा है.

  • सीबीआई की टीम कथित बकोरिया मुठभेड़ की जांच के लिए पहुंची पलामू, चार्जशीट की कर रही तैयारी

कथित बकोरिया मुठभेड़ (Bakoria Encounter) मामले में सीबीआई चार्जशीट करने की तैयारी कर रही है. एक बार फिर गुरुवार को जांच के लिए सीबीआई की टीम पलामू पहुंची (CBI team in Palamu).

  • Human Trafficking in Jharkhand: मानव तस्करी की शिकार झारखंड की 2 बच्चियों को दिल्ली से कराया गया मुक्त

झारखंड में मानव तस्करी (Human trafficking in Jharkhand) की शिकार दो बच्चियों को दिल्ली से मुक्त कराया गया (Jharkhand girls freed from Delhi) है. दोनों बच्चियां झारखंड के गोड्डा की रहने वाली हैं, उन्हें चाइल्ड वेलफेयर कमेटी में प्रस्तुत कर उनकी लगातार काउंसेलिंग की जा रही है.

  • थाना में आरोपों से मुकरी युवती, लड़की ने स्वीकारी बाबा के साथ शादी होने की बात

गिरिडीह जिला के बेंगाबाद थाना (Bengabad police station) में एक युवती बाबा पर लगाए आरोपों से मुकर (girl denied her allegations) गयी. उसने बताया कि उसके परिजन से ही बाबा का संपर्क था और वह सभी की मर्जी से आश्रम में रहती थी. यहां बता दें कि मंगलवार को सोनबाद गांव में खूब हंगामा हुआ था और बाबा की पिटाई भी कर दी गई थी.

  • झारखंड में बढ़ी राजनीतिक हलचल, राज्यपाल रमेश बैस लौटे रांची

एक बार फिर झारखंड में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है. राज्यपाल रमेश बैस गुरुवार को दिल्ली से रांची लौट आए हैं.

  • गढ़वा में शर्मनाक हरकत, महिला को डायन बता निर्वस्त्र कर लाठी-डंडों से पीटा

झारखंड के गढ़वा में एक महिला को डायन बताकर निर्वस्त्र कर पीटा (Woman beaten up naked as witch in Garhwa) गया. दबंगों के डर से दो दिनों तक मामला सामने नहीं आया. पंचायत लगाकर मामले को दबाने की भी कोशिश की गई. (Witchcraft in Garhwa)

  • झारखंड में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ शुरू

एक तरफ राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की है (congress bharat jodo yatra in ranchi). वहीं दूसरी तरफ झारखंड में भी सांकेतिक रूप से भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इसमें झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, बंधु तिर्की और बन्ना गुप्ता शामिल हुए.

  • साले से पूछा बीवी का पता, नहीं बताया तो कर दी फायरिंग, देखें VIDEO

रांची में एक व्यक्ति ने अपने साले पर सिर्फ इसलिए गोली चला दी क्योंकि उसने उसकी पत्नी का पता नहीं बताया था (Man fired at his brother in law). फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है.

  • Video: रामगढ़ में 20 फीट गहरे कुएं में गिरी गाय, घंटों मशक्कत के बाद किया गया रेस्क्यू

रामगढ़ः कुज्जु थाना क्षेत्र के कुंदरिया गांव में एक गाय 20 फीट गहरे कुएं में गिर गई. घटना की सूचना मिलने के बाद गाय के मालिक दिलीप यादव सहित दर्जनों ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने गाय को निकालने का प्रयास किया, लेकिन घंटों मशक्कत करने के बाद सफलता नहीं मिली. इसके बाद क्रेन मंगवाया गया. इसके बाद क्रेन के सहारे दो लोग कुआं में नीचे उतरे और फिर गाय को मोटे बेल्ट से बांधा गया. इसके बाद गाय को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका.

  • आज होगा कर्तव्य पथ का उद्घाटन, पीएम मोदी करेंगे नेताजी की प्रतिमा का अनावरण

राजपथ और सेंट्रल विस्टा एवेन्यू के आसपास के इलाकों में भीड़ के कारण बुनियादी ढांचे पर पड़ते दबाव और सार्वजनिक शौचालय, पीने के पानी, स्ट्रीट फर्नीचर और पार्किंग स्थल की पर्याप्त व्यवस्था जैसी बुनियादी सुविधाओं के अभाव के कारण राजपथ का पुनर्विकास किया गया है.

  • सिर्फ 8 मनोचिकित्सकों के भरोसे रिनपास, तय मानक के अनुरूप नहीं है डॉक्टर

रिनपास में डॉक्टरों की कमी से मरीज परेशान हैं. स्थिति यह है कि 8 मनोचिकित्सकों के भरोसे भर्ती और ओपीडी में पहुंचे मरीजों का इलाज हो रहा है.

  • सीबीआई की टीम कथित बकोरिया मुठभेड़ की जांच के लिए पहुंची पलामू, चार्जशीट की कर रही तैयारी

कथित बकोरिया मुठभेड़ (Bakoria Encounter) मामले में सीबीआई चार्जशीट करने की तैयारी कर रही है. एक बार फिर गुरुवार को जांच के लिए सीबीआई की टीम पलामू पहुंची (CBI team in Palamu).

  • Human Trafficking in Jharkhand: मानव तस्करी की शिकार झारखंड की 2 बच्चियों को दिल्ली से कराया गया मुक्त

झारखंड में मानव तस्करी (Human trafficking in Jharkhand) की शिकार दो बच्चियों को दिल्ली से मुक्त कराया गया (Jharkhand girls freed from Delhi) है. दोनों बच्चियां झारखंड के गोड्डा की रहने वाली हैं, उन्हें चाइल्ड वेलफेयर कमेटी में प्रस्तुत कर उनकी लगातार काउंसेलिंग की जा रही है.

  • थाना में आरोपों से मुकरी युवती, लड़की ने स्वीकारी बाबा के साथ शादी होने की बात

गिरिडीह जिला के बेंगाबाद थाना (Bengabad police station) में एक युवती बाबा पर लगाए आरोपों से मुकर (girl denied her allegations) गयी. उसने बताया कि उसके परिजन से ही बाबा का संपर्क था और वह सभी की मर्जी से आश्रम में रहती थी. यहां बता दें कि मंगलवार को सोनबाद गांव में खूब हंगामा हुआ था और बाबा की पिटाई भी कर दी गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.