ETV Bharat / state

4 बजे राज्यपाल से मिलेगा यूपीए का प्रतिनिधिमंडल, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें - सीएम हेमंत सोरेन

Jharkhand Political Crisis: 4 बजे राज्यपाल से मिलेगा यूपीए का प्रतिनिधिमंडल, महीने के पहले दिन इतना सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानिए क्या हैं नए रेट?, झारखंड कैबिनेट की मीटिंग, सीएम हेमंत सोरेन ले सकते हैं बड़ा फैसला...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10 at 3PM.

TOP TEN NEWS
जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Sep 1, 2022, 3:04 PM IST

  • Jharkhand Political Crisis: 4 बजे राज्यपाल से मिलेगा यूपीए का प्रतिनिधिमंडल

यूपीए को राज्यपाल से 4 बजे का समय मिला है. यूपीए ने राज्यपाल से मुलाकात के लिए समय मांगा था. मौजूदा राजनीतिक हालात को लेकर समय की मांग की गई थी.

  • महीने के पहले दिन इतना सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानिए क्या हैं नए रेट?

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती की गई. 1 सितंबर से दिल्ली में 1 इंडेन के 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 91.50 रुपये, कोलकाता में 100 रुपये, मुंबई में 92.50 रुपये, चेन्नई में 96 रुपये सस्ता मिलेगा. कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में हुई कटौती का लाभ लगभग देश के हर कोने में मिलेगा.

  • झारखंड कैबिनेट की मीटिंग, सीएम हेमंत सोरेन ले सकते हैं बड़ा फैसला

रांची में झारखंड कैबिनेट की मीटिंग(jharkhand cabinet meeting) आज होगी. संभावना जताई जा रही है कि मीटिंग से कोई बड़ा फैसला निकलकर सामने आ सकता है.

  • निर्वाचन आयोग से आई चिट्ठी में क्या है, सार्वजनिक करें राज्यपालः राजद

झारखंड राजद कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा है कि राज्यपाल को चाहिए कि पब्लिक डोमेन में भारत निर्वाचन आयोग के पत्र को सार्वजनिक करें. क्योंकि राज्य की जनता की टकटकी इस ओर लगी है.

  • विधायक कैश कांडः 5 सितंबर को विधानसभा न्यायाधिकरण में होगी सुनवाई

कैश कांड में फंसे कांग्रेस के तीनों विधायकों के मामले में आज विधानसभा न्यायाधिकरण(assembly tribunal) में सुनवाई हुई. अगली सुनवाई 5 सितंबर को दोपहर 1.15 बजे होगी. कांग्रेस विधायक दल के नेता ने इसकी लिखित शिकायत की थी.

  • टीएसपीसी जोनल कमांडर वीरप्पन गिरफ्तार, पुलिस से लूटी इंसास और अमेरिकी सेना की रायफल बरामद

चतरा पुलिस द्वारा नक्सली संगठन टीएसपीसी जोनल कमांडर वीरप्पन गिरफ्तार (Chatra TSPC Naxalite Veerappan arrested) कर लिया गया है. इसके पास से पुलिस से लूटी हुई इंसास और अमेरिकी सेना की रायफल और कारतूस बरामद की गयी है. सिमरिया थाना क्षेत्र (Simaria police station) के कासियातू जंगल से नक्सली जोनल कमांडर की गिरफ्तारी हुई है.

  • दुमका में धारा 144 में ढील, शहरी क्षेत्र और जरुआडीह मोहल्ले में निषेधाज्ञा रहेगा जारी

दुमका में धारा 144 में ढील दी गयी है. लेकिन शहरी क्षेत्र और जरुआडीह मोहल्ले में निषेधाज्ञा प्रभावी रहेगा (Dumka Section 144 will be effective). इधर बाल कल्याण समिति ने एडवाइजरी जारी (Child Welfare Committee issues advisory) कर आम लोगों और मीडिया से अपील करते हुए कहा कि दुमका की पीड़िता का नाम, पहचान उजागर ना करें.

  • रांची में गोली मार भाग रहे अपराधी को स्थानीय लोगों ने दबोचा, घायल अस्पताल में भर्ती

रांची में अपराधी (Criminals in Ranchi) बेखौफ घूम रहे हैं. गुरुवार सुबह अपराधियों (Criminals in Ranchi) ने रांची के आदर्श नगर में एक व्यक्ति को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया. वहीं स्थानीय लोगों ने अपराधी को दौड़ाकर दबोच लिया.

  • विष्णु मिर्धा हत्याकांड में नया मोड़, हुआ चौंकाने वाला खुलासा

देवघर के विष्णु मिर्धा हत्याकांड (Deoghar Vishnu Mirdha murder case) में नया खुलासा हुआ है, जिससे केस ने नया मोड़ ले लिया है. एसडीपीओ पवन कुमार ने पूरे मामले की जानकारी दी है.

  • खराब मौसम का असरः बेंगलुरु-रांची गो एयरवेज की फ्लाइट की वाराणसी हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग

बेंगलुरु से रांची आ रही गो एयरवेज की फ्लाइट (Bangalore Ranchi Go Airways flight) की वाराणसी हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग (emergency landing at Varanasi Airport) हुई है. खराब मौसम की वजह से रांची एटीसी ने लैंडिंग की अनुमति नहीं दी. इस विमान में करीब 111 यात्री सवार थे.

  • Jharkhand Political Crisis: 4 बजे राज्यपाल से मिलेगा यूपीए का प्रतिनिधिमंडल

यूपीए को राज्यपाल से 4 बजे का समय मिला है. यूपीए ने राज्यपाल से मुलाकात के लिए समय मांगा था. मौजूदा राजनीतिक हालात को लेकर समय की मांग की गई थी.

  • महीने के पहले दिन इतना सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानिए क्या हैं नए रेट?

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती की गई. 1 सितंबर से दिल्ली में 1 इंडेन के 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 91.50 रुपये, कोलकाता में 100 रुपये, मुंबई में 92.50 रुपये, चेन्नई में 96 रुपये सस्ता मिलेगा. कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में हुई कटौती का लाभ लगभग देश के हर कोने में मिलेगा.

  • झारखंड कैबिनेट की मीटिंग, सीएम हेमंत सोरेन ले सकते हैं बड़ा फैसला

रांची में झारखंड कैबिनेट की मीटिंग(jharkhand cabinet meeting) आज होगी. संभावना जताई जा रही है कि मीटिंग से कोई बड़ा फैसला निकलकर सामने आ सकता है.

  • निर्वाचन आयोग से आई चिट्ठी में क्या है, सार्वजनिक करें राज्यपालः राजद

झारखंड राजद कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा है कि राज्यपाल को चाहिए कि पब्लिक डोमेन में भारत निर्वाचन आयोग के पत्र को सार्वजनिक करें. क्योंकि राज्य की जनता की टकटकी इस ओर लगी है.

  • विधायक कैश कांडः 5 सितंबर को विधानसभा न्यायाधिकरण में होगी सुनवाई

कैश कांड में फंसे कांग्रेस के तीनों विधायकों के मामले में आज विधानसभा न्यायाधिकरण(assembly tribunal) में सुनवाई हुई. अगली सुनवाई 5 सितंबर को दोपहर 1.15 बजे होगी. कांग्रेस विधायक दल के नेता ने इसकी लिखित शिकायत की थी.

  • टीएसपीसी जोनल कमांडर वीरप्पन गिरफ्तार, पुलिस से लूटी इंसास और अमेरिकी सेना की रायफल बरामद

चतरा पुलिस द्वारा नक्सली संगठन टीएसपीसी जोनल कमांडर वीरप्पन गिरफ्तार (Chatra TSPC Naxalite Veerappan arrested) कर लिया गया है. इसके पास से पुलिस से लूटी हुई इंसास और अमेरिकी सेना की रायफल और कारतूस बरामद की गयी है. सिमरिया थाना क्षेत्र (Simaria police station) के कासियातू जंगल से नक्सली जोनल कमांडर की गिरफ्तारी हुई है.

  • दुमका में धारा 144 में ढील, शहरी क्षेत्र और जरुआडीह मोहल्ले में निषेधाज्ञा रहेगा जारी

दुमका में धारा 144 में ढील दी गयी है. लेकिन शहरी क्षेत्र और जरुआडीह मोहल्ले में निषेधाज्ञा प्रभावी रहेगा (Dumka Section 144 will be effective). इधर बाल कल्याण समिति ने एडवाइजरी जारी (Child Welfare Committee issues advisory) कर आम लोगों और मीडिया से अपील करते हुए कहा कि दुमका की पीड़िता का नाम, पहचान उजागर ना करें.

  • रांची में गोली मार भाग रहे अपराधी को स्थानीय लोगों ने दबोचा, घायल अस्पताल में भर्ती

रांची में अपराधी (Criminals in Ranchi) बेखौफ घूम रहे हैं. गुरुवार सुबह अपराधियों (Criminals in Ranchi) ने रांची के आदर्श नगर में एक व्यक्ति को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया. वहीं स्थानीय लोगों ने अपराधी को दौड़ाकर दबोच लिया.

  • विष्णु मिर्धा हत्याकांड में नया मोड़, हुआ चौंकाने वाला खुलासा

देवघर के विष्णु मिर्धा हत्याकांड (Deoghar Vishnu Mirdha murder case) में नया खुलासा हुआ है, जिससे केस ने नया मोड़ ले लिया है. एसडीपीओ पवन कुमार ने पूरे मामले की जानकारी दी है.

  • खराब मौसम का असरः बेंगलुरु-रांची गो एयरवेज की फ्लाइट की वाराणसी हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग

बेंगलुरु से रांची आ रही गो एयरवेज की फ्लाइट (Bangalore Ranchi Go Airways flight) की वाराणसी हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग (emergency landing at Varanasi Airport) हुई है. खराब मौसम की वजह से रांची एटीसी ने लैंडिंग की अनुमति नहीं दी. इस विमान में करीब 111 यात्री सवार थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.