झारखंड और देश की दस बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रुबरु...फटाफट अंदाज में..
पीएम मोदी करेंगे अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा
पीएम मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का करेंगे दौरा. वाराणसी और प्रयागराज के बीच छह लेन वाले राष्ट्रीय राजमार्ग का उद्घाटन करेंगे. देव दीपावली में भी लेंगे हिस्सा.
भारत के उपराष्ट्रपति की अध्यक्षता में एससीओ की बैठक, पाक होगा शामिल
भारत पहली बार शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्यों के सरकारों के प्रमुखों की बैठक की अगुवाई करने जा रहा है. बैठक की अध्यक्षता उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू करेंगे. अगर सामान्य माहौल होता तो यह बैठक नई दिल्ली में होती और पाकिस्तान के विदेश मंत्री इसमें अपने देश की अगुवाई करते, लेकिन इस बार वर्चुअल बैठक है और पाकिस्तान की तरफ से यह नहीं बताया गया है कि उनका प्रतिनिधित्व कौन करेगा.
PM मोदी कोरोना वैक्सीन बनाने में लगी तीन टीम से आज करेंगे बात, ये होंगे शामिल
कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीके विकसित करने में लगी तीन टीमों के साथ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बात करेंगे. प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जेनोवा बायोफार्मा, बायोलॉजिकल ई और डॉ. रेड्डीज की टीम से कोविड-19 के टीके को विकसित किए जाने के संबंध में जानकारी लेंगे.
किसान आंदोलन 5वें दिन भी जारी
नए कृषि कानून के खिलाफ किसान सड़कों पर हैं. आने वाले दिनों में यह आंदोलन बढ़ता है तो दिल्ली वालों पर इसका सीधा असर पड़ सकता है. आंदोलन बढ़ने पर दिल्ली में फल-सब्जियों के दाम आसमान छू सकते हैं.
कांग्रेस का स्पीक अप फॉर फॉमर्स सोशल मीडिया कैंपेन
किसानों के समर्थन में कांग्रेस आज से चलाएगी देशभर में स्पीक अप फॉर फॉमर्स सोशल मीडिया कैंपेन. झारखंड में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम समेत कई नेता अन्नदाताओं की आवाज को करेंगे बुलंद.
2020 का आज आखिरी चंद्र ग्रहण
साल 2020 का आज आखिरी चंद्र ग्रहण आज लगने जा रहा है. यह एक उपछाया चंद्र ग्रहण होगा. यह ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा. इसका प्रभाव लगभग 15 दिसंबर तक बना रहेगा. आज दोपहर1 बजकर 4 मिनट से होगा आरंभ होगा और शाम 5 बजकर 22 मिनट पर समाप्त होगा.
गुरु नानक जयंती आज
गुरु नानक की 551 वीं जयंती जयंती आज. सिख धर्म के अनुयायियों के लिए यह है एक शुभ अवसर. यह कार्तिक पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है, जो हिंदू कैलेंडर के अनुसार कार्तिक महीने में पंद्रहवां चंद्र दिवस है. इस अवसर पर देशभर में कई तरह के कार्यक्रम का भी आयोजन होता है.
ट्रेड लाइसेंस बनाने के लिए कैंप
8. रांची में झारखंड चेंबर और रांची नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में नया ट्रेड लाइसेंस बनाने और लाइसेंस रिन्यूअल के लिए दो दिवसीय कैंप का आज आखिरी दिन. चेंबर भवन में लगाया गया है कैंप.
पीजी और अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज का रिजल्ट हो सकता है जारी
दिल्ली यूनिवर्सिटी आज पीजी और अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज का रिजल्ट जारी कर सकता है. डीयू ने इस बात की सूचना दिल्ली हाईकोर्ट को दी.
IAF Recruitment Rally 2020: रजिट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ी
इंडियन एयरफोर्स ग्रुप X और Y के पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है. अब योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. इंडियन एयरफोर्स ने यह फैसला इसलिए लिया है, क्योंकि 28 नवंबर को ऑफिशियल वेबसाइट नहीं खुल रही थी, जिसकी वजह से अधिकतर अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर सके थे.