रांची: झारखंड समेत देश भर में आज क्या कुछ होने वाला है. इस पर ईटीवी भारत की है पैनी नजर. ईटीवी भारत आपको आज की 10 बड़ी खबरों से करा रहा है रूबरू.
- शुक्रवार को छठ पूजा का तीसरा दिन है. इस दिन शाम को व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगी. पूजा समितियों ने इसकी तैयारी कर ली है. छठ घाटों की साफ-सफाई और रोशनी के इंतजाम का काम पूरा कर लिया गया है. रांची में पूर्व मंत्री सीपी सिंह के आवास पर भी छठ पूजा का आयोजन होगा. इसमें कई विशिष्ट लोगों के शामिल होने की संभावना है.
- यूनिसेफ शुक्रवार को विश्व बाल दिवस मनाएगा. इस दौरान बच्चों के अधिकारों के समर्थन के लिए राष्ट्रपति भवन समेत देश की प्रमुख इमारतों को नीली रोशनी से सजाया जाएगा. झारखंड विधानसभा भवन को इसको लेकर राष्ट्रीय बाल दिवस से ही नीली रोशनी से जगमग कर दिया गया है.
- गुजरात के अहमदाबाद शहर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते शुक्रवार रात नौ बजे से कर्फ्यू लागू कर दिया जाएगा. यह कर्फ्यू सोमवार सुबह छह बजे तक जारी रहेगा. इस दौरान सिर्फ दूध और दवा की दुकानें खुल सकेंगी.
- कोरोना वायरस की संभावित वैक्सीन 'कोवैक्सीन' के तीसरे चरण का ट्रायल शुक्रवार से हरियाणा में शुरू हो रहा है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इसे लगवाने का आग्रह किया है. पीजीआई रोहतक के चिकित्सको की टीम की निगरानी में अंबाला छावनी के सिविल अस्पताल में भाजपा के 67 वर्षीय नेता को आज यह टीका लगाया जाएगा.
- झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूरे परिवार के साथ तीन दिवसीय निजी दौरे पर हजारीबाग के नेतरहाट पहुंच गए हैं. शुक्रवार को सीएम स्थानीय ग्रामीणों को कंबल का वितरण करेंगे. सीएम नेतरहाट स्थित प्रसिद्ध मैगनोलिया पॉइंट से सूर्यास्त और सूर्योदय का नजारा भी देखेंगे.
- सुल्तानपुर से भाजपा सांसद वरुण गांधी दो दिवसीय दौरे पर 20 नवंबर को पीलीभीत पहुंचेंगे. इस दौरान सुबह साढ़े नौ बजे खमरिया तिराहे पर कार्यकर्ता वरूण गांधी का स्वागत करेंगे. कई गांवों में जनसभा के बाद 21 नवंबर को वे दिल्ली लौटेंगे.
- इंडियन सुपरलीग (आईएसएल) के सातवें संस्करण के लिए जमशेदपुर फुटबॉल क्लब (जेएफसी) के खिलाड़ियों ने गोवा में अभ्यास शुरू कर दिया है. जेएफसी का अगला प्री सीजन फ्रेंड्ली मैच 20 नवंबर को ईस्ट बंगाल से होगा. कोच ओवेन कॉयल की देखरेख में अभ्यास सत्र में जेएफसी के खिलाड़ी बारीकी सीख रहे हैं.
- जमशेदपुर के डीसी सूरज कुमार औ एसएसपी एम तामिल वाणन छठ को लेकर यातायात व्यवस्था में बदलाव कर दिया है. 20 नवंबर को सुबह सात बजे से 21 नवंबर को अपराह्न तीन बजे तक शहर में सभी प्रकार के भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है. पूजा पर विधि-व्यवस्था बनाने के लिए शहर के प्रमुख घाटों को सात सुपर जोन में बांट प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं.
- धनबाद में इस वर्ष शुक्रवार को ऑनलाइन बाल अधिकार दिवस मनाया जाएगा. 20 नवंबर को होने वाले बाल अधिकार दिवस से एक सप्ताह तक कार्यक्रम का आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान बाल अधिकार और जलवायु परिवर्तन विषय पर कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. इस दौरान भारत सरकार के शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक शिक्षकों से रूबरू होंगे. सभी कैटेगरी में विजेताओं का चयन कर 30 नवंबर तक राज्य मुख्यालय को भेजा जाएगा.
- रेलवे चितरंजन, धनबाद के रास्ते रांची के लिए 20 नवंबर से एक दिसंबर के बीच मौर्य एक्सप्रेस को स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाएगा. यह 11 ट्रिप चलेगी. 20 नवंबर से ट्रेन-05028 गोरखपुर-हटिया पूजा स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से सुबह 7.25 बजे खुलेगी, रात 8.07 बजे किऊल पहुंचेगी. किऊल से पांच मिनट बाद जसीडीह, चितरंजन होकर रात 2.43 बजे धनबाद पहुंचेगी. अगले दिन सुबह 7.55 बजे रांची व सुबह 8.10 बजे हटिया पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन-05027 हटिया-गोरखपुर पूजा स्पेशल ट्रेन 21 नवंबर से 1 दिसंबर तक 11 ट्रिप चलेगी. यह शाम 4.50 बजे हटिया से खुलेगी। शाम 5.15 बजे रांची होकर रात 10.05 बजे धनबाद और सुबह 3 बजे किऊल पहुंचेगी.