ETV Bharat / state

Top10@7PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - Ranchi news

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें...सांसद और विधायकों के साथ सीएम हेमंत सोरेन कर कर रहे कोरोना पर मंथन, झारखंड से सभी लोगों को मुफ्त वैक्सीन दिलाना हमारी प्राथमिकताः हेमंत सोरेन, बहन से हुआ विवाद, भाई ने ले ली खुद की जान, पलामू के बच्चे दिल्ली में फंसे, परिजनों ने सीडब्ल्यूसी से लगाई मदद की गुहार, रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर को मरने के बाद 24 घंटे तक नहीं मिली 2 गज जमीन ...ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़ें Top10@7PM

top-10-news-of-jharkhand
top-10-news-of-jharkhand
author img

By

Published : May 10, 2021, 6:56 PM IST

  • सांसद और विधायकों के साथ सीएम हेमंत सोरेन कर कर रहे कोरोना पर मंथन

राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर संथाल परगना प्रमंडल और पलामू प्रमंडल के सभी सांसदों और विधायकों के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बैठक कर रहे हैं.

  • झारखंड से सभी लोगों को मुफ्त वैक्सीन दिलाना हमारी प्राथमिकताः हेमंत सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को कहा कि प्रदेश के सभी लोगों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन लगवाना उनकी प्राथमिकता है. इसके अलावा उन्होंने समय पर कोविड-19 की दवा और अन्य वस्तुओं को पहुंचाने में देरी के लिए लोगों से माफी मांगी है.

  • बहन से हुआ विवाद, भाई ने ले ली खुद की जान

लोहरदगा में बहन के साथ हुए विवाद के बाद भाई ने खुदकुशी कर ली. ग्रामीणों की तरफ से दी गई जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया.

  • पलामू के बच्चे दिल्ली में फंसे, परिजनों ने सीडब्ल्यूसी से लगाई मदद की गुहार

पलामू से ठेकेदार के साथ काम के लिए गए बच्चे दिल्ली में फंस गए हैं. अब ठेकेदार परिजनों से उनकी बात तक नहीं करा रहा है. परिजनों ने सीडब्ल्यूसी से मदद की गुहार लगाई है.

  • हजारीबाग सदर विधायक बने ऑक्सीजन मैनः कोरोना मरीजों को निःशुल्क पहुंचा रहे ऑक्सीजन सिलेंडर

हजारीबाग सदर विधायक कोरोना संक्रमण काल में अलग तरीके से काम कर रहे हैं, जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों को काफी मदद मिल रही है. विधायक ने 50 ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदा है, जो निःशुल्क जरूरतमंद मरीजों को पहुंचा रहे हैं.

  • इंसानियत भूले एंबुलेंस चालक, कोरोना संक्रमित मरीजों से वसूल रहे मनमाना किराया

होम आइसोलेशन के दौरान संक्रमित मरीज का ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण सबसे पहले एंबुलेंस की जरूरत पड़ रही है. ताकि अस्पताल पहुंचे और ऑक्सीजन दिया जा सके. इस बीच तमाम निजी एंबुलेंस चालक लोगों से मनमाना किराया वसूल रहे हैं.

  • जानिये कहां, गंगा नदी में तैरती मिलीं दर्जनों लावारिस लाशें

बिहार के बक्सर जिले के चौसा में लाशों का अंबार मिला है. लगभग एक किलोमीटर के दायरे में गंगा नदी में लाशें बिखरी हुई हैं. महदेवा घाट पर इन लाशों को कुत्ते नोंचकर खा रहे हैं. ईटीवी भारत की सूचना पर मौके पर पहुंचे चौसा प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि ये लाशें कहां से आईं, इसके बारे में पता किया जा रहा है.

  • शर्मनाकः रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर को मरने के बाद 24 घंटे तक नहीं मिली 2 गज जमीन, संक्रमित शव लेकर भटकते रहे परिजन

गुमला में एक 65 साल के सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर की कोरोना से मौत हो गई. जिसके बाद परिजन शव को लेकर श्मशान पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. हांलाकि 24 घंटे बीत जाने के बाद भी शव को जलाने के लिए दो गज जमीन नसीब नहीं हुई. फिलहाल उनके पैतृक गांव सियारटोली जोरी में ही क्रिश्चियन रीति-रिवाज के साथ शव दफनाने की प्रक्रिया की जा रही है.

  • हिमंत सरमा बने असम के 15वें मुख्यमंत्री, 12 मंत्रियों ने ली शपथ

हिमंत बिस्व सरमा असम के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं. राज्यपाल जगदीश मुखी ने सरमा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसके साथ ही हिमंत सरमा असम के 15वें मुख्यमंत्री बन गए हैं. सरमा लगातार पांचवीं बार जलुकबाड़ी सीट से विधायक निर्वाचित हुए हैं. वह 2015 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे.

  • कोरोना ने फीका किया ईद पर कारोबार, दुकानों में नहीं पहले जितने खरीदार

ईद 13 या 14 मई को मनाई जा सकती है. इसमें अब तीन दिन ही बचे हैं, लेकिन अब तक बाजारों में ईद पर बाजारों में पहले जैसी होने वाली रौनक नहीं है. कोरोना के चलते लोग खरीदारी के लिए आने से बच रहे हैं. लोगों की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है. इससे त्योहार पर खर्च में कटौती की जा रही है, जिससे कारोबार पर खराब असर पड़ा है.

  • सांसद और विधायकों के साथ सीएम हेमंत सोरेन कर कर रहे कोरोना पर मंथन

राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर संथाल परगना प्रमंडल और पलामू प्रमंडल के सभी सांसदों और विधायकों के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बैठक कर रहे हैं.

  • झारखंड से सभी लोगों को मुफ्त वैक्सीन दिलाना हमारी प्राथमिकताः हेमंत सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को कहा कि प्रदेश के सभी लोगों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन लगवाना उनकी प्राथमिकता है. इसके अलावा उन्होंने समय पर कोविड-19 की दवा और अन्य वस्तुओं को पहुंचाने में देरी के लिए लोगों से माफी मांगी है.

  • बहन से हुआ विवाद, भाई ने ले ली खुद की जान

लोहरदगा में बहन के साथ हुए विवाद के बाद भाई ने खुदकुशी कर ली. ग्रामीणों की तरफ से दी गई जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया.

  • पलामू के बच्चे दिल्ली में फंसे, परिजनों ने सीडब्ल्यूसी से लगाई मदद की गुहार

पलामू से ठेकेदार के साथ काम के लिए गए बच्चे दिल्ली में फंस गए हैं. अब ठेकेदार परिजनों से उनकी बात तक नहीं करा रहा है. परिजनों ने सीडब्ल्यूसी से मदद की गुहार लगाई है.

  • हजारीबाग सदर विधायक बने ऑक्सीजन मैनः कोरोना मरीजों को निःशुल्क पहुंचा रहे ऑक्सीजन सिलेंडर

हजारीबाग सदर विधायक कोरोना संक्रमण काल में अलग तरीके से काम कर रहे हैं, जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों को काफी मदद मिल रही है. विधायक ने 50 ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदा है, जो निःशुल्क जरूरतमंद मरीजों को पहुंचा रहे हैं.

  • इंसानियत भूले एंबुलेंस चालक, कोरोना संक्रमित मरीजों से वसूल रहे मनमाना किराया

होम आइसोलेशन के दौरान संक्रमित मरीज का ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण सबसे पहले एंबुलेंस की जरूरत पड़ रही है. ताकि अस्पताल पहुंचे और ऑक्सीजन दिया जा सके. इस बीच तमाम निजी एंबुलेंस चालक लोगों से मनमाना किराया वसूल रहे हैं.

  • जानिये कहां, गंगा नदी में तैरती मिलीं दर्जनों लावारिस लाशें

बिहार के बक्सर जिले के चौसा में लाशों का अंबार मिला है. लगभग एक किलोमीटर के दायरे में गंगा नदी में लाशें बिखरी हुई हैं. महदेवा घाट पर इन लाशों को कुत्ते नोंचकर खा रहे हैं. ईटीवी भारत की सूचना पर मौके पर पहुंचे चौसा प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि ये लाशें कहां से आईं, इसके बारे में पता किया जा रहा है.

  • शर्मनाकः रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर को मरने के बाद 24 घंटे तक नहीं मिली 2 गज जमीन, संक्रमित शव लेकर भटकते रहे परिजन

गुमला में एक 65 साल के सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर की कोरोना से मौत हो गई. जिसके बाद परिजन शव को लेकर श्मशान पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. हांलाकि 24 घंटे बीत जाने के बाद भी शव को जलाने के लिए दो गज जमीन नसीब नहीं हुई. फिलहाल उनके पैतृक गांव सियारटोली जोरी में ही क्रिश्चियन रीति-रिवाज के साथ शव दफनाने की प्रक्रिया की जा रही है.

  • हिमंत सरमा बने असम के 15वें मुख्यमंत्री, 12 मंत्रियों ने ली शपथ

हिमंत बिस्व सरमा असम के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं. राज्यपाल जगदीश मुखी ने सरमा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसके साथ ही हिमंत सरमा असम के 15वें मुख्यमंत्री बन गए हैं. सरमा लगातार पांचवीं बार जलुकबाड़ी सीट से विधायक निर्वाचित हुए हैं. वह 2015 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे.

  • कोरोना ने फीका किया ईद पर कारोबार, दुकानों में नहीं पहले जितने खरीदार

ईद 13 या 14 मई को मनाई जा सकती है. इसमें अब तीन दिन ही बचे हैं, लेकिन अब तक बाजारों में ईद पर बाजारों में पहले जैसी होने वाली रौनक नहीं है. कोरोना के चलते लोग खरीदारी के लिए आने से बच रहे हैं. लोगों की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है. इससे त्योहार पर खर्च में कटौती की जा रही है, जिससे कारोबार पर खराब असर पड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.