1.रांचीः हाई कोर्ट में बैद्यनाथ धाम में पूजा करने के मामले में सुनवाई, कोर्ट ने डीसी देवघर से मांगा जवाब
देवघर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में प्रसिद्ध श्रावणी मेला में पूजा को लेकर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की जनहित याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में सुनवाई हुई.
2. आत्मनिर्भर रोजगार कार्यक्रम' के लिए प्रधानमंत्री ने योगी को सराहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस योजना के तहत राज्य करोड़ों लोगों को रोजगार मिल सकेगा. इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश सरकार की सराहना की.
3. सीबीएसई 15 जुलाई तक जारी करेगा 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम
नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई के मसौदे का अवलोकन करने के बाद शुक्रवार को शेष बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने और जुलाई में होने वाली परीक्षाओं के लिए छात्रों को अंक देने की उसकी योजना पर आगे बढ़ने की मंजूरी दे दी. उच्चतम न्यायालय के इस आदेश के बाद सीबीएसई 15 जुलाई तक 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी करेगा.
4.शहीदों की याद में कांग्रेस ने मनाया सलाम दिवस, एक घंटे का मौन रखकर दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस की ओर से पूरे देश में शहीदों का सम्मान दिवस मनाया जा रहा है. इसके तहत शहीद स्मारकों के पास श्रद्धांजलि दी जा रही है. इसी के तहत शुक्रवार को मोरहाबादी स्थित गांधी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष समेत नेता, कार्यकर्ताओं ने एक घंटे का मौन रह कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
5. रांची: आम की बिक्री पर कोरोना का ग्रहण, दाम में 25 फिसदी की आई गिरावट
आम के बाजार में भी कोरोना का ग्रहण लग गया है. सस्ता होने के बावजूद भी आम का कोरोबार ठंडा पड़ा हुआ है क्योंकि कोरोना के कारण लोग घरों से कम ही निकल रहे हैं. जिस कारण दुकादारों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
6. भारतीय जन मोर्चा ने मनाया प्रतिकार दिवस, सरयू राय भी हुए शामिल
भारतीय जन मोर्चा के द्वारा कोल्हान प्रभारी संजीव आचार्य और जिला संयोजक रामनारायण शर्मा के संयुक्त नेतृत्व में शुक्रवार को साकची शहीद चौक पर इंदिरा गांधी द्वारा देश में लगाए गए इमरजेंसी के विरोध को प्रतिकार दिवस के रूप में मनाया गया. इसमें जेपी आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले नेता और जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय भी शामिल हुए.
7. सालों से बंद पड़ी केबल कंपनी को शुरू करने को लेकर सरयू राय की पहल, डीसी और सीएम से की बात
जमशेदपुर में कई सालों से बंद पड़ी केबल कंपनी को खुलवाने को लेकर निर्दलीय विधायक सरयू राय ने पहल की है ताकि कंपनी जल्द से जल्द शुरू हो सके. इसे लेकर विधायक ने डीसी रविशंकर शुक्ला से मुलाकात की. इससे पहले विधायक सीएम हेमंत सोरेन से भी बात कर चुके हैं.
8. रामेश्वर उरांव ने राहुल गांधी के बयान का किया समर्थन, कहा- जनतंत्र में विपक्ष की भूमिका अहम, बेखौफ होकर रखें अपनी बात
राहुल गांधी ने पिछले दिनों कहा है कि उनके कई सहयोगी मोदी पर सीधा हमला करने से बच रहे हैं. इस मामले पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मंत्री रामेश्वर उरांव ने राहुल गांधी का समर्थन करते हुए कहा कि उनका बयान सही है. उन्होंने कहा कि वो विपक्ष की भूमिका में हैं. इसलिए सरकार की खामी को बेखौफ होकर बताना चाहिए.
9. झारखंड में तमाम स्टेडियमों को खोलने की मिली अनुमति, खिलाड़ियों में उत्साह
झारखंड सरकार ने राज्य के तमाम खेल स्टेडियमों को खोलने की अनुमति दे दी है. हालांकि, खेल विभाग की ओर से विशेष रूप से कोविड-19 को लेकर गाइडलाइन जारी किया गया है. सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए, सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कर खिलाड़ी स्टेडियम आएंगे और प्रैक्टिस कर पाएंगे.
10. पलामू: मिक्सचर की फैक्ट्री में छापेमारी, बिना लाइसेंस चल रहा कारोबार, फूड सेफ्टी ऑफिसर ने मांगा जवाब
खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत फूड सेफ्टी ऑफिसर ने छत्तरपुर थाना के गोदाम में नवृति कंपनी के नाम पर खाद्य सामग्री की बिक्री के मामले में छापेमारी की. इस दौरान भारी मात्रा में मिक्सचर और मिक्सचर बनाने वाली मशीन जब्त की गई.