1. भारत-नेपाल नक्शा विवाद : राजनीतिक विशेषज्ञ बोले- बातचीत ही विकल्प है
नेपाल ने अपने नक्शे में लिम्पियाधुरा कालापानी और लिपुलेख को शामिल किया है. इसके बाद से दोनों देशों के बीच इस सीमा विवाद को लेकर तनाव बढ़ गया है. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत ने काठमांडू स्थित राजनीतिक विशेषज्ञ युबराज घिमिरे से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी और अन्य स्थितियों को देखते हुए इस समय भारत और नेपाल के बीच सीमा विवाद को लेकर वार्ता नहीं हो सकती है.
2. रोशन होरो के परिजनों ने की सीएम से मुलाकात, CRPF की गोली से हुई थी मौत
खूंटी के कुम्हारडीह गांव में 20 मार्च को सीआरपीएफ ने रोशन होरो नाम के ग्रामीण को गोली मार दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी. इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की और 10 लाख रुपया मुआवजा, मृतक की पत्नी और भाई को सरकारी नौकर सहित दो बच्चों की बढ़ाई की खर्च वहन करने की मांग की.
3. सांसद निशिकांत दुबे ने झारखंड हाई कोर्ट में दायर की जनहित याचिका, श्रावणी मेले के आयोजन की मांग
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने बाबा वैद्यनाथ धाम और बासुकीनाथ मंदिर में आम श्रद्धालुओं के लिए पूजा की अनुमति देने और विश्वव्यापी श्रावणी मेला का आयोजन करने की मांग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की है. साथ ही उन्होंने इसे लेकर हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है.
4. रिटायर्ड कर्नल जेके सिंह ने दोबारा देश सेवा करने की जताई इच्छा, वरीय अधिकारी को लिखा पत्र
धनबाद के झाड़ूडीह के रहनेवाले कर्नल जेके सिंह भारत-चीन सीमा पर हुई झड़प के बाद से बेहद चिंतित हैं. कर्नल ने एक बार फिर से सेना में योगदान देने की अपनी इच्छा जताई है. इसके लिए कर्नल ने आर्मी चीफ को पत्र लिखकर उनकी सेवा लेने का आग्रह किया है.
5. राज्यसभा चुनाव 2016: रिकॉर्डिंग मूल यंत्र मिलने के बाद होगा अभियुक्तिकरण पर फैसला
राज्यसभा चुनाव 2016 के मामले पर जगन्नाथपुर थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है. ये मामला अब रिकॉर्डिंग के मूल यंत्र पर ही निर्भर कर रहा है. वहीं सिटी एसपी ने अपनी समीक्षा में यह पाया है कि मामले में मूल यंत्र मिलने के बाद ही अभियुक्तिकरण पर फैसला किया जा सकता है.
6. वामदलों ने संयुक्त रूप से कोल ब्लॉक नीलामी का किया विरोध, 2 जुलाई को राज्यव्यापी विरोध का लिया निर्णय
रांची में वामदलों ने संयुक्त रूप से कोल ब्लॉक नीलामी का विरोध करते हुए 2 जुलाई को राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन का निर्णय लिया है. वामदलों ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कोल ब्लॉक नीलामी मुद्दे पर केंद्र सरकार पूरी तरह नाकाम हो जाने से भाजपा के नेता गन बौखला गए हैं. इसलिए गलत बयानी कर सच्चाई पर पर्दा डाल रहे हैं.
7. कोल ब्लॉक नीलामी पर बोले पूर्व सीएम रघुवर दास, कहा- सच्चाई से मुंह मोड़ रही है हेमंत सरकार
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य सरकार विस्थापन और पुनर्वास के बहाने कॉल ब्लॉक नीलामी में व्यवधान डाल रही है. यह बेईमानी है. उन्होंने कहा है कि नीलामी प्रक्रिया में पारदर्शिता है. यह नीलामी ऑनलाइन की जाएगी और कहीं से भी कोई ऑनलाइन ऑक्शन में भाग ले सकता है.
8. बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत को लिखा पत्र, बरहरवा में मारपीट को लेकर मंत्री आलमगीर आलम की गिरफ्तारी की मांग की
पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के बरहरवा नगर पंचायत में ठेकेदार पर हुए हमले को लेकर बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. पत्र के जरिए उन्होंने मंत्री आलमगीर आलम की गिरफ्तारी की मांग की है.
9. बाबा बैद्यनाथ धाम में नहीं होगा श्रावणी मेले का आयोजन, ये है वजह
कोविड-19 को देखते हुए बैद्यनाथ धाम में श्रावणी मेले का आयोजन नहीं होगा. इसे लेकर झारखंड सरकार की ओर से साफ तौर पर कह दिया गया है कि संक्रमण से बचाव के लिए श्रावणी मेला का आयोजन नहीं होगा, जिसका बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने विरोध किया है.
10. सिदो कान्हू के वंशज रामेश्वर मुर्मू की मौत की बीजेपी ने की सीबीआई जांच की मांग, कांग्रेस ने किया इंकार
सिदो कान्हू के वंशज रामेश्वर मुर्मू की मौत मामले पर बीजेपी ने सीबीआई जांच की मांग की है, साथ ही सरकार पर आदिवासियों को कुचलने का आरोप लगाया है. इसका वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने पलटवार किया.