1. मुंबई: पंचतत्व में विलीन हुए सुशांत सिंह, मुंबई में हुआ अंतिम संस्कार
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का मुंबई के विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया. उनके पिता के.के. सिंह बेटे को अंतिम विदाई देने पटना से मुंबई पहुंचे. उनके साथ सुशांत के चचेरे भाई और भाभी भी मुंबई आए हैं.
2. झारखंड में कोरोना से हुई 9वीं मौत, राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1781
भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. भारत की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 3,33,396 पार कर गई है. देश में 1,53,833 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि अब तक 1,69,999 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, इस महामारी से अब तक 9,524 मरीजों की मौत हो चुकी है.
3. प्रशासन की फेल हुई जांच की गाड़ी, बेखबर बैठे हैं जनप्रतिनिधि और अधिकारी
झारखंड में एक दावे की खूब चर्चा है कि हेमंत है तो हिम्मत है लेकिन इस चर्चा को पाकुड़ जिले में लोग झूठला रहे हैं और कह रहे हैं कि प्रशासन की फेल हो गयी है जांच की गाड़ी. क्योंकि व्यवस्था पर है ठेकेदार भारी. लोगों के दावे और 'हेमंत है तो हिम्मत है' के नारे को पाकुड़ जिले में एक ठेकेदार ने ऐसा आइना दिखाया है कि शासन और प्रशासन में बैठे लोग अपने काला चेहरा देखने से बच रहे हैं.
4. हॉर्स ट्रेंडिंग करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करेगी हेमंत सरकार: कांग्रेस
राज्यसभा चुनाव में बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हॉर्स ट्रेडिंग करने की आशंका जाहिर कर रही है. इसे लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर पलटवार किया. कांग्रेस का कहना है कि पिछली राज्यसभा चुनाव में बीजेपी सरकार ने ही हॉर्स ट्रेडिंग का काम किया था और इस बार भी हॉर्स ट्रेडिंग के प्रयास में जुटी हुई है.
5. छठी जेपीएससी के रिजल्ट को चुनौती देने वाली याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई, अदालत ने मांगा जवाब
छठी जेपीएससी के रिजल्ट को चुनौती देने वाली याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. जस्टिस राजेश शंकर की अदालत में सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत अदालत ने राज्य सरकार और जेपीएससी को 4 हफ्ते में जवाब पेश करने को कहा है.
6. BJP का दावा- निर्दलीय विधायक सरयू राय हैं पार्टी के साथ, करीबियों ने बताया असंभव
झारखंड में होने वाले राज्यसभा चुनाव के ठीक पहले वोटिंग आंकड़ों को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है. जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय विधायक सरयू राय को लेकर बीजेपी ने एक नया दांव खेला है. पार्टी ने दावा किया है कि सरयू राय रास चुनाव में बीजेपी के साथ खड़े नजर आएंगे. इसके साथ ही वे फिर से बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
7. देवघर: CDPO कुमारी रितु की कार में ट्रक ने मारी टक्कर, गाड़ी के उड़े परखच्चे
देवघर में पालाजोरी की सीडीपीओ कुमारी रितु की कार का एक ट्रक से एक्सीडेंट हो गया है. हादसे में कुमारी रितु को चोट नहीं लगी है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
8. रांची: 17 जून को होगी UPA विधायक दल की बैठक, राज्यसभा चुनाव में जीत की बनेगी रणनीति
झारखंड में राज्यसभा चुनाव को लेकर राजनीति तैयारियां तेज हो गई है. 19 जून को दो सीटों के लिए होने वाले राज्यसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए यूपीए और एनडीए रणनीति तैयार कर रहा है. इसे लेकर 17 जून को यूपीए विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री आवास में तय की गई है.
9. हजारीबागः दिल्ली से लौटे कोरोना संदिग्ध की मौत, पूरे परिवार का लिया गया सैंपल
हजारीबाग के बरकट्ठा प्रखंड के एक गांव में एक 48 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संदिग्ध शख्स की मौत बीती रात घर पर हो गई. बताया जा रहा कि वो 14 जून को दिल्ली से अपने परिवार के साथ घर लौटा था. व्यक्ति की मौत के बाद परिवार के सभी लोगों की जांच के लिए सैंपल लिया गया है.
10. लघु सिंचाई प्रमंडल की क्रियान्वित योजनाओं की जांच के लिए 7 टीमों का गठन, 19 जून को देनी होगी रिपोर्ट
चाईबासा में लघु सिंचाई प्रमंडल द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की जांच के लिए टीमों का गठन किया गया है. उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन ने यह जानकारी दी है. जांच दल के द्वारा 16 जून से 18 जून तक जांच कार्य पूरा करते हुए आगामी 19 जून को उप विकास आयुक्त को जांच रिपोर्ट सौंप दी जाएगी.