ETV Bharat / state

Top 10 @3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - रांची न्यूज टूडे

फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने की आत्महत्या.हटिया स्टेशन पर महिला एएसआई ने निभाया मानवता धर्म, घर से दूध लाकर बच्ची की मिटाई भूख.धनबाद में तालाब में मिली मानव खोपड़ी, इलाके में सनसनी.गिरिडीह में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए पुलिस गंभीर, जरूरतमंदों के बीच किया मास्क का वितरण.ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़े Top 10 @3PM...

Top 10 @3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें
top 10 news of jharkhand
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 3:00 PM IST

  • मुंबई :फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने की आत्महत्या

फिल्म अभिनेता सुंशात सिंह राजपूत ने आज मुंबई के बांद्रा स्थित अपने आवास पर आत्महत्या कर ली. हालांकि उन्होंने किस वजह से आत्महत्या की पता नहीं चल पाया. उनके नौकर ने पुलिस को जानकारी दी.

  • रांचीः हटिया स्टेशन पर महिला एएसआई ने निभाया मानवता धर्म, घर से दूध लाकर बच्ची की मिटाई भूख

हटिया रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की महिला बटालियन के एएसआई सरिता बड़ाइक ने मानवता की मिसाल पेश की है. अपनी ड्यूटी के साथ-साथ समाज के प्रति कर्तव्य का निर्वहन किया. एक 4 महीने के बच्चे को भूखा देख अपने घर से दूध गर्म कर हटिया स्टेशन पहुंची और उसकी मां को दूध मुहैया करवाई.

  • कोरोना संक्रमण के कारण नगर निगम चुनाव स्थगित, 18 जून से निकायों में नियुक्त किए जायेंगे प्रशासक

राज्य के 8 नगर निकाय को संभालने वाले निर्वाचित जनप्रतिनिधि अपने 5 साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं. जिनका फिर से चुनाव होना था. इसके साथ ही गठित 6 नए नगर निकाय में भी पहली बार चुनाव होना था, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण राज्य निर्वाचन आयोग को इन 14 नगर निकायों के चुनाव की प्रक्रिया टालनी पड़ी है.

  • धनबाद: तालाब में मिली मानव खोपड़ी, इलाके में सनसनी

धनबाद के धनसार थाना क्षेत्र के मनाइटांड़ छठ तालाब में एक मानव खोपड़ी मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने खोपड़ी को कब्जे में लेकर पीएमसीएच भेज दिया है. स्थानीय लोग इसे तांत्रिक की करतूत बता रहे हैं.

  • जमशेदपुर: शादी की मनाही करने पर युवती ने किया आत्मदाह

लॉकडाउन में आत्महत्या करने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. शनिवार को जमशेदपुर के कपाली थाना क्षेत्र की रहने वाली याशमीन ने शरीर पर मिट्टी तेल छिड़ककर आत्मदाह कर लिया. आनन-फानन में युवती को जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने युवती को मृत घोषित कर दिया.

  • हजारीबाग डॉक्टर्स ने पेश की मिसाल, मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को खुद कराया अस्पताल में भर्ती

कोरोना संक्रमण के दौरान लोग अपने आसपास किसी अनजान व्यक्ति को भटकने तक नहीं दे रहे हैं. आलम यह है कि मदद भी देना हो तो दूरी बना कर दे रहे हैं. ऐसे में हजारीबाग के चौपारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने मिसाल कायम किया है. दरअसल जिले में एक विक्षिप्त व्यक्ति जो कूड़े में पड़ा था, उसे उठाकर अपने क्लीनिक लाया और उसे नहलाया, कपड़े दिए और फिर उसका इलाज शुरू किया.

  • गिरिडीहः कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए पुलिस गंभीर, जरूरतमंदों के बीच किया मास्क का वितरण

गिरिडीह पुलिस कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण के लिए गंभीर दिख रही है. पुलिस जहां बगोदर नाका के पास पहरा देकर बगैर मास्क लगाए आवागमन करने वालों पर नजर रखी जा रही है. वहीं दूसरी ओर बगैर मास्क लगाए बैंकिंग प्रतिष्ठान पहुंची महिलाओं और सब्जी बेचने वालों के बीच मास्क का वितरण किया गया.

  • गोड्डाः विधायक दीपिका पांडे सिंह ने पैक्स केंद्र का किया उद्घाटन, किसानों के बीच बांटा बीज

गोड्डा के मेहरमा प्रखंड में स्थानीय विधायक दीपिका पांडे सिंह ने मड़पा, चंपा और कस्बा ग्राम में स्थित पैक्स केंद्रों का उद्धघाटन किया. इस दौरान उन्होंने किसानों के बीच बीज वितरण किया. इसके साथ ही उन्होंने समय पर बीज उपलब्ध कराने को लेकर राज्य सरकार के प्रति आभार जताया.

  • 6 निजी विद्यालयों के संचालन के लिए सशर्त मिलेगी मान्यता, जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति ने लिया फैसला

सरकार गठित जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक पहली बार जामताड़ा उपायुक्त कार्यालय में आयोजित की गई. इस बैठक में जिला समिति के सदस्यों ने भाग लिया. बैठक में प्रमुख रूप से निजी विद्यालयों के संचालन से संबंधित मान्यता देने को लेकर विचार विमर्श किया गया. जिसमें प्रमुख रुप से कुल छह संचालित निजी विद्यालयों के संचालन के लिए सशर्त मान्यता देने का फैसला लिया गया.

  • अंधविश्वास के नाम पर महिलाएं कर रहीं 'कोरोना माई' की पूजा, चलाया जाएगा जागरूकता अभियान

कोरोना महामारी से बचने के लिए जहां पूरा विश्व इसकी वैक्सीन तैयार करने में जुटा हुआ है. वहीं कुछ लोग अंधविश्वास के चक्कर में इसे भगाने के लिए तंत्र-मंत्र व पूजा-पाठ की विधि अपना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला कोडरमा जिला मुख्यालय से महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर देखा गया है. जिले के बड़की बागी स्थित जंगलों में शनिवार को स्थानीय महिलाओं का एक झुंड पूजा पाठ करने निकल पड़े. वहां पहुंचकर इन महिलाओं ने श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना शुरू कर दी.

  • मुंबई :फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने की आत्महत्या

फिल्म अभिनेता सुंशात सिंह राजपूत ने आज मुंबई के बांद्रा स्थित अपने आवास पर आत्महत्या कर ली. हालांकि उन्होंने किस वजह से आत्महत्या की पता नहीं चल पाया. उनके नौकर ने पुलिस को जानकारी दी.

  • रांचीः हटिया स्टेशन पर महिला एएसआई ने निभाया मानवता धर्म, घर से दूध लाकर बच्ची की मिटाई भूख

हटिया रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की महिला बटालियन के एएसआई सरिता बड़ाइक ने मानवता की मिसाल पेश की है. अपनी ड्यूटी के साथ-साथ समाज के प्रति कर्तव्य का निर्वहन किया. एक 4 महीने के बच्चे को भूखा देख अपने घर से दूध गर्म कर हटिया स्टेशन पहुंची और उसकी मां को दूध मुहैया करवाई.

  • कोरोना संक्रमण के कारण नगर निगम चुनाव स्थगित, 18 जून से निकायों में नियुक्त किए जायेंगे प्रशासक

राज्य के 8 नगर निकाय को संभालने वाले निर्वाचित जनप्रतिनिधि अपने 5 साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं. जिनका फिर से चुनाव होना था. इसके साथ ही गठित 6 नए नगर निकाय में भी पहली बार चुनाव होना था, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण राज्य निर्वाचन आयोग को इन 14 नगर निकायों के चुनाव की प्रक्रिया टालनी पड़ी है.

  • धनबाद: तालाब में मिली मानव खोपड़ी, इलाके में सनसनी

धनबाद के धनसार थाना क्षेत्र के मनाइटांड़ छठ तालाब में एक मानव खोपड़ी मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने खोपड़ी को कब्जे में लेकर पीएमसीएच भेज दिया है. स्थानीय लोग इसे तांत्रिक की करतूत बता रहे हैं.

  • जमशेदपुर: शादी की मनाही करने पर युवती ने किया आत्मदाह

लॉकडाउन में आत्महत्या करने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. शनिवार को जमशेदपुर के कपाली थाना क्षेत्र की रहने वाली याशमीन ने शरीर पर मिट्टी तेल छिड़ककर आत्मदाह कर लिया. आनन-फानन में युवती को जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने युवती को मृत घोषित कर दिया.

  • हजारीबाग डॉक्टर्स ने पेश की मिसाल, मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को खुद कराया अस्पताल में भर्ती

कोरोना संक्रमण के दौरान लोग अपने आसपास किसी अनजान व्यक्ति को भटकने तक नहीं दे रहे हैं. आलम यह है कि मदद भी देना हो तो दूरी बना कर दे रहे हैं. ऐसे में हजारीबाग के चौपारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने मिसाल कायम किया है. दरअसल जिले में एक विक्षिप्त व्यक्ति जो कूड़े में पड़ा था, उसे उठाकर अपने क्लीनिक लाया और उसे नहलाया, कपड़े दिए और फिर उसका इलाज शुरू किया.

  • गिरिडीहः कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए पुलिस गंभीर, जरूरतमंदों के बीच किया मास्क का वितरण

गिरिडीह पुलिस कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण के लिए गंभीर दिख रही है. पुलिस जहां बगोदर नाका के पास पहरा देकर बगैर मास्क लगाए आवागमन करने वालों पर नजर रखी जा रही है. वहीं दूसरी ओर बगैर मास्क लगाए बैंकिंग प्रतिष्ठान पहुंची महिलाओं और सब्जी बेचने वालों के बीच मास्क का वितरण किया गया.

  • गोड्डाः विधायक दीपिका पांडे सिंह ने पैक्स केंद्र का किया उद्घाटन, किसानों के बीच बांटा बीज

गोड्डा के मेहरमा प्रखंड में स्थानीय विधायक दीपिका पांडे सिंह ने मड़पा, चंपा और कस्बा ग्राम में स्थित पैक्स केंद्रों का उद्धघाटन किया. इस दौरान उन्होंने किसानों के बीच बीज वितरण किया. इसके साथ ही उन्होंने समय पर बीज उपलब्ध कराने को लेकर राज्य सरकार के प्रति आभार जताया.

  • 6 निजी विद्यालयों के संचालन के लिए सशर्त मिलेगी मान्यता, जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति ने लिया फैसला

सरकार गठित जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक पहली बार जामताड़ा उपायुक्त कार्यालय में आयोजित की गई. इस बैठक में जिला समिति के सदस्यों ने भाग लिया. बैठक में प्रमुख रूप से निजी विद्यालयों के संचालन से संबंधित मान्यता देने को लेकर विचार विमर्श किया गया. जिसमें प्रमुख रुप से कुल छह संचालित निजी विद्यालयों के संचालन के लिए सशर्त मान्यता देने का फैसला लिया गया.

  • अंधविश्वास के नाम पर महिलाएं कर रहीं 'कोरोना माई' की पूजा, चलाया जाएगा जागरूकता अभियान

कोरोना महामारी से बचने के लिए जहां पूरा विश्व इसकी वैक्सीन तैयार करने में जुटा हुआ है. वहीं कुछ लोग अंधविश्वास के चक्कर में इसे भगाने के लिए तंत्र-मंत्र व पूजा-पाठ की विधि अपना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला कोडरमा जिला मुख्यालय से महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर देखा गया है. जिले के बड़की बागी स्थित जंगलों में शनिवार को स्थानीय महिलाओं का एक झुंड पूजा पाठ करने निकल पड़े. वहां पहुंचकर इन महिलाओं ने श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना शुरू कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.