ETV Bharat / state

TOP 10 @4PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - विशाखापट्टनम में लीक हुई स्टायरिन गैस

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को दिल का दौरा पड़ने से रिम्स में हुए भर्ती. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुलाकात की. हजारीबाग में दहेज हत्या के मामले में मां समेत दो बच्चों की मौत आग में जलने से हो गई. सूरत में फंसे मजदूर गिरिडीह पहुंचे, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां. आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम में एलजी पॉलिमर्स प्लांट से केमिकल गैस लीक होने के कारण कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और सैंकडों लोगों की बिगड़ी हालत. झारखंड की और बड़ी खबरें TOP 10 @1 PM में पढ़ें.

top 10 news of jharkhand
10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : May 7, 2020, 4:00 PM IST

  • बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को पड़ा दिल का दौरा, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की मुलाकात

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया. जिसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और बीजेपी सांसद संजय सेठ उनसे मिलने रिम्स पहुंचे.

  • मंत्री आलमगीर आलम और मंत्री अर्जुन मुंडा ने BJP प्रदेश अध्यक्ष के स्वस्थ होने की कामना की, कहा- जल्द होगें ठीक

झारखंड बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश को दिल का दौरा पड़ा है. इस बाबत इलाज के लिए रांची रिम्स में भर्ती है. वहीं, संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि वह दीपक प्रकाश के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.

  • आग में जिंदा जले महिला और उसके दो बच्चे, लगा ये आरोप

हजारीबाग के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत नमस्कार चौक के पास मां समेत दो बच्चों की मौत आग में जलने से हो गई. महिला के मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है.

  • सूरत में फंसे मजदूर गिरिडीह पहुंचे, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

लॉकडाउन में देश के अन्य राज्यों में फंसे झारखंड के लोग तेजी से वापस लाए जा रहे हैं. इसी क्रम में गुजरात के सूरत में फंसे मजदूर वापस लौटे. इस दौरान बस स्टैंड परिसर में खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन देखा गया.

  • लॉकडाउन में बनारस में फंसे हैं धनबाद के छात्र, परिजनों ने सीएम से लगाई गुहार

लॉकडाउन में देश के अन्य राज्यों में फंसे झारखंड के लोगों की वापसी हो रही है. बड़े पैमाने पर वापस आ चुके हैं, लेकिन उप्र के वाराणसी में फंसे धनबाद के 18 छात्रों की ओर सरकार का ध्यान नहीं है.परिजनों ने जिले के डीसी को ट्वीटर के माध्यम से छात्रों को वापस लाने की गुहार लगाई है.

  • बोकारो में फेसबुक पर ऑनलाइन क्लास, जिला प्रशासन की अनूठी पहल

कोरोना वायरस की वजह से कल-कारखानों से लेकर स्कूल-कोचिंग सब बंद है. बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो इसको लेकर बोकारो जिला प्रशासन ने फेसबुक पर ऑनलाइन कोचिंग सेंटर की शुरुआत की है.

  • कोरोना वॉरियर्स पुलिस पर फूलों की बारिश कर जताया गया आभार, थाना प्रभारी ने दिया धन्यवाद

महिलाओं और बच्चों ने पुलिसकर्मियों का सम्मान करते हुए पुष्प वर्षा कर और ताली बजाकर सभी का हौसला अफजाई की. कतरास थाना प्रभारी संजीवकांत मिश्रा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उनका धन्यवाद किया.

  • धनबाद: कांग्रेस ने जारी किया वेबसाइट, घर वापसी में प्रवासी मजदूरों को मिलेगी मदद

धनबाद में कांग्रेस कमेटी ने प्रवासियों के लिए वेबसाइट जारी किया है. यह वेबसाइट दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को वापस लाने में मदद करेगी. इस वेबसाइट पर मजदूर अपना पूरा विवरण भरकर कांग्रेस को अपनी जानकारी दे सकेंगे.

  • विशाखापट्टनम गैस लीक : नौ लोगों की मौत, 800 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती

आंध्र प्रदेश सरकार ने एक रासायनिक संयंत्र में गैस रिसाव होने के बाद विशाखापत्तनम के लोगों से न घबराने और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए काम कर रहे अधिकारियों के साथ सहयोग करने की गुरुवार को अपील की. राज्य के आईटी एवं उद्योग मंत्री एम गौतम रेड्डी ने सिलसिलेवार कई ट्वीट कर कहा कि विशाखापत्तनम में उद्योग विभाग में महाप्रबंधक के कार्यालय में एक हेल्पडेस्क बनाया गया है.

  • विशाखापट्टनम गैस लीक पर झारखंड के नेताओं ने क्या कहा

विशाखापट्टनम के एलजी पॉलिमर इंडस्ट्री में गैस के रिसाव से आस पास के गांवों में दहशत फैल गई है. इससे हताहतों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. झारखंड के नेताओं ने इस पर ट्वीट कर अपनी भावनाएं व्यक्त की.

  • बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को पड़ा दिल का दौरा, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की मुलाकात

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया. जिसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और बीजेपी सांसद संजय सेठ उनसे मिलने रिम्स पहुंचे.

  • मंत्री आलमगीर आलम और मंत्री अर्जुन मुंडा ने BJP प्रदेश अध्यक्ष के स्वस्थ होने की कामना की, कहा- जल्द होगें ठीक

झारखंड बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश को दिल का दौरा पड़ा है. इस बाबत इलाज के लिए रांची रिम्स में भर्ती है. वहीं, संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि वह दीपक प्रकाश के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.

  • आग में जिंदा जले महिला और उसके दो बच्चे, लगा ये आरोप

हजारीबाग के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत नमस्कार चौक के पास मां समेत दो बच्चों की मौत आग में जलने से हो गई. महिला के मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है.

  • सूरत में फंसे मजदूर गिरिडीह पहुंचे, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

लॉकडाउन में देश के अन्य राज्यों में फंसे झारखंड के लोग तेजी से वापस लाए जा रहे हैं. इसी क्रम में गुजरात के सूरत में फंसे मजदूर वापस लौटे. इस दौरान बस स्टैंड परिसर में खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन देखा गया.

  • लॉकडाउन में बनारस में फंसे हैं धनबाद के छात्र, परिजनों ने सीएम से लगाई गुहार

लॉकडाउन में देश के अन्य राज्यों में फंसे झारखंड के लोगों की वापसी हो रही है. बड़े पैमाने पर वापस आ चुके हैं, लेकिन उप्र के वाराणसी में फंसे धनबाद के 18 छात्रों की ओर सरकार का ध्यान नहीं है.परिजनों ने जिले के डीसी को ट्वीटर के माध्यम से छात्रों को वापस लाने की गुहार लगाई है.

  • बोकारो में फेसबुक पर ऑनलाइन क्लास, जिला प्रशासन की अनूठी पहल

कोरोना वायरस की वजह से कल-कारखानों से लेकर स्कूल-कोचिंग सब बंद है. बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो इसको लेकर बोकारो जिला प्रशासन ने फेसबुक पर ऑनलाइन कोचिंग सेंटर की शुरुआत की है.

  • कोरोना वॉरियर्स पुलिस पर फूलों की बारिश कर जताया गया आभार, थाना प्रभारी ने दिया धन्यवाद

महिलाओं और बच्चों ने पुलिसकर्मियों का सम्मान करते हुए पुष्प वर्षा कर और ताली बजाकर सभी का हौसला अफजाई की. कतरास थाना प्रभारी संजीवकांत मिश्रा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उनका धन्यवाद किया.

  • धनबाद: कांग्रेस ने जारी किया वेबसाइट, घर वापसी में प्रवासी मजदूरों को मिलेगी मदद

धनबाद में कांग्रेस कमेटी ने प्रवासियों के लिए वेबसाइट जारी किया है. यह वेबसाइट दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को वापस लाने में मदद करेगी. इस वेबसाइट पर मजदूर अपना पूरा विवरण भरकर कांग्रेस को अपनी जानकारी दे सकेंगे.

  • विशाखापट्टनम गैस लीक : नौ लोगों की मौत, 800 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती

आंध्र प्रदेश सरकार ने एक रासायनिक संयंत्र में गैस रिसाव होने के बाद विशाखापत्तनम के लोगों से न घबराने और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए काम कर रहे अधिकारियों के साथ सहयोग करने की गुरुवार को अपील की. राज्य के आईटी एवं उद्योग मंत्री एम गौतम रेड्डी ने सिलसिलेवार कई ट्वीट कर कहा कि विशाखापत्तनम में उद्योग विभाग में महाप्रबंधक के कार्यालय में एक हेल्पडेस्क बनाया गया है.

  • विशाखापट्टनम गैस लीक पर झारखंड के नेताओं ने क्या कहा

विशाखापट्टनम के एलजी पॉलिमर इंडस्ट्री में गैस के रिसाव से आस पास के गांवों में दहशत फैल गई है. इससे हताहतों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. झारखंड के नेताओं ने इस पर ट्वीट कर अपनी भावनाएं व्यक्त की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.