ETV Bharat / state

पेयजल की दिक्कत हो तो टोल फ्री नंबर 18003456502 पर करें कॉल, झारखंड सरकार करेगी व्यवस्था - Press conference of Secretary, Department of Drinking Water Sanitation

झारखंड के निवासी हैं और राज्य में कहीं भी पानी का संकट है तो टोल फ्री नंबर 18003456502 और व्हाट्सएप नम्बर 9470176901 पर कॉल करें. झारखंड सरकार पानी की समस्या दूर करेगी. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी है.

Toll free number for drinking water problem in Jharkhand
पेयजल स्वच्छता विभाग के सचिव की प्रेस कॉन्फ्रेंस
author img

By

Published : Apr 21, 2022, 8:26 PM IST

रांचीः पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव प्रशांत कुमार ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन किया. इस दौरान राज्य में प्रचंड गर्मी में आमजन को पीने के पानी की किल्लत न हो, इसके लिए विभाग की ओर से की गई तैयारियों की जानकारी दी.सचिव प्रशांत कुमार ने टोल फ्री नंबर 18003456502 की भी जानकारी दी और कहा कि इस पर कॉल कर पानी की समस्या का निदान करा सकते हैं. उन्होंने झारखंड के 78 टोलों के भूजल में अधिक आर्सेनिक की समस्या बताई. हालांकि कहा कि यहां अलग से जल की व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें-पिपराबेड़ा में जल संरक्षणः बूंद-बूंद सहेजकर ग्रामीणों ने गांव तक पहुंचाया पहाड़ का पानी, सिंचाई से पीने तक में कर रहे इस्तेमाल

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव प्रशांत कुमार ने कहा कि राज्यस्तर पर पेयजल एवं स्वच्छता से संबंधित सभी प्रकार की जन शिकायत के निवारण के लिए टॉल फ्री नम्बर 18003456502 और व्हाट्सएप नम्बर 9470176901 पर 2326 शिकायत मिली है. इसमें से 1502 शिकायतों का निवारण कर दिया गया है. स्वच्छता सचिव ने कहा कि राज्य में एक लाख 20 हजार टोले हैं, जिसमें 4 लाख 40 हजार से अधिक चापाकल हैं यानी औसतन हर टोले में 3-4 चापाकल हैं.


पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव प्रशांत कुमार ने कहा कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग पहले से जारी टोल फ्री नंबर को मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने की अपील करता है. साथ ही उन्होंने कहा कि कई शिकायतें लगातार पानी को लेकर के राज्य भर से मिल रही हैं, जिसका निष्पादन भी किया जा रहा है और प्रयास विभाग का यह है कि अब अभी भी अगर लोगों को कहीं भी पानी की समस्या होती है तो वह इस टोल फ्री नंबर 18003456502 पर कॉल करके समस्या का निदान करवा सकते हैं. उन्होंने कहा कि विभाग लगातार तत्पर है कि इस गर्मी में कहीं भी पानी की समस्या किसी को भी ना हो.

राज्य में बड़े जलाशयों की जगह छोटे बराज,चेक डैम और तालाब ज्यादा कारगरः सचिव

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव प्रशांत कुमार ने कहा कि निर्बाध पेयजल के लिए सर्फेस वाटर को एकत्रित करने के लिए छोटे चेकडैम,बराज,तालाब ज्यादा कारगर होते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में 78 टोले ऐसे चिन्हित किये गए हैं जहां के पानी में आर्सेनिक या फ्लोराइड की मात्रा ज्यादा है,ऐसे टोलों में साफ पीने की पानी की व्यवस्था की गई है.

रांची के सप्लाई वाटर में गंदगी की यह वजहः प्रशांत कुमार ने कहा कि राजधानी में सप्लाई वाटर में गंदा पानी आने की शिकायत मिलती रहती है,इसकी मूल वजह पानी के पाइपों का पुराना पड़ जाना और अवैध वाटर कनेक्शन के लिए पानी के पाइपों में छेद करना है. उन्होंने कहा कि हटिया डैम की क्षमता के सवाल और उसके शिल्ट की सफाई से पहले यह जानना जरूरी है कि औसतन हटिया डैम में कितना जल संग्रह हम कर पाते हैं. उन्होंने कहा कि हटिया डैम अपनी क्षमता के अनुसार नहीं भरता है.

रांचीः पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव प्रशांत कुमार ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन किया. इस दौरान राज्य में प्रचंड गर्मी में आमजन को पीने के पानी की किल्लत न हो, इसके लिए विभाग की ओर से की गई तैयारियों की जानकारी दी.सचिव प्रशांत कुमार ने टोल फ्री नंबर 18003456502 की भी जानकारी दी और कहा कि इस पर कॉल कर पानी की समस्या का निदान करा सकते हैं. उन्होंने झारखंड के 78 टोलों के भूजल में अधिक आर्सेनिक की समस्या बताई. हालांकि कहा कि यहां अलग से जल की व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें-पिपराबेड़ा में जल संरक्षणः बूंद-बूंद सहेजकर ग्रामीणों ने गांव तक पहुंचाया पहाड़ का पानी, सिंचाई से पीने तक में कर रहे इस्तेमाल

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव प्रशांत कुमार ने कहा कि राज्यस्तर पर पेयजल एवं स्वच्छता से संबंधित सभी प्रकार की जन शिकायत के निवारण के लिए टॉल फ्री नम्बर 18003456502 और व्हाट्सएप नम्बर 9470176901 पर 2326 शिकायत मिली है. इसमें से 1502 शिकायतों का निवारण कर दिया गया है. स्वच्छता सचिव ने कहा कि राज्य में एक लाख 20 हजार टोले हैं, जिसमें 4 लाख 40 हजार से अधिक चापाकल हैं यानी औसतन हर टोले में 3-4 चापाकल हैं.


पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव प्रशांत कुमार ने कहा कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग पहले से जारी टोल फ्री नंबर को मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने की अपील करता है. साथ ही उन्होंने कहा कि कई शिकायतें लगातार पानी को लेकर के राज्य भर से मिल रही हैं, जिसका निष्पादन भी किया जा रहा है और प्रयास विभाग का यह है कि अब अभी भी अगर लोगों को कहीं भी पानी की समस्या होती है तो वह इस टोल फ्री नंबर 18003456502 पर कॉल करके समस्या का निदान करवा सकते हैं. उन्होंने कहा कि विभाग लगातार तत्पर है कि इस गर्मी में कहीं भी पानी की समस्या किसी को भी ना हो.

राज्य में बड़े जलाशयों की जगह छोटे बराज,चेक डैम और तालाब ज्यादा कारगरः सचिव

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव प्रशांत कुमार ने कहा कि निर्बाध पेयजल के लिए सर्फेस वाटर को एकत्रित करने के लिए छोटे चेकडैम,बराज,तालाब ज्यादा कारगर होते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में 78 टोले ऐसे चिन्हित किये गए हैं जहां के पानी में आर्सेनिक या फ्लोराइड की मात्रा ज्यादा है,ऐसे टोलों में साफ पीने की पानी की व्यवस्था की गई है.

रांची के सप्लाई वाटर में गंदगी की यह वजहः प्रशांत कुमार ने कहा कि राजधानी में सप्लाई वाटर में गंदा पानी आने की शिकायत मिलती रहती है,इसकी मूल वजह पानी के पाइपों का पुराना पड़ जाना और अवैध वाटर कनेक्शन के लिए पानी के पाइपों में छेद करना है. उन्होंने कहा कि हटिया डैम की क्षमता के सवाल और उसके शिल्ट की सफाई से पहले यह जानना जरूरी है कि औसतन हटिया डैम में कितना जल संग्रह हम कर पाते हैं. उन्होंने कहा कि हटिया डैम अपनी क्षमता के अनुसार नहीं भरता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.