ETV Bharat / state

Tokyo Olympics 2020: तीरंदाजी मिक्स डबल्स में भारतीय टीम के साथ चीनी ताइपे का मुकाबला आज, दीपिका पर सबकी नजरें - Tokyo Olympics 2020 Today

प्रवीण जाधव टोक्यो ओलंपिक में तीरंदाजी मिक्सड टीम इवेंट में दीपिका कुमारी के जोड़ीदार होंगे. यह इवेंट ओलंपिक में पहली बार होगा और इसकी शुरुआत शनिवार से होगी.

Tokyo Olympics 2020
फाइल फोटो
author img

By

Published : Jul 24, 2021, 12:02 AM IST

Updated : Jul 24, 2021, 5:30 AM IST

रांची: तीरंजदाजी के मिक्स डबल्स के एलीमिनेशन राउंड के पहले मैच में शनिवार को भारतीय टीम का मुकाबला चीनी ताइपे से होगा. इस मैच में भारत की ओर से दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव निशाना साधेंगे. चीनी ताइपे की ओर से लिन चिया-एन और तांग चिह-चुन भारतीय खिलाड़ियों को टक्कर देंगे. मैच भारतीय समय के अनुसार सुबह 6 बजे शुरू होगा.

ये भी पढ़े- टोक्यो ओलंपिक 2020ः बेहतरीन रही दीपिका की शुरुआत, पहले दिन के प्रदर्शन से माता-पिता खुश

आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, मिक्सड टीम इवेंट में जाधव और दीपिका की जोड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करेगी. यह दोनों तीरंदाज इससे पहले कभी इस इवेंट में साथ नहीं रहे हैं. जाधव और दीपिका के संयुक्त स्कोर के बाद भारत 16 टीमों के मिक्सड टीम इवेंट में नौंवें स्थान पर रहेगा.

बदल गया दीपिका का पार्टनर

दीपिका और जाधव की जोड़ी का सामना राउंड- 16 में चीनी ताइपे की जोड़ी लिन चिया एन और तांग चिह-चुन से शनिवार को होगा. अगर भारतीय जोड़ी जीतने में सफल रही तो उनका सामना क्वार्टर फाइनल में टॉप सीड दक्षिण कोरियाई जोड़ी आन सान और किम जे दिओक से होगा. मिक्सड टीम इवेंट में जाधव के शामिल होने का मतलब अतानु दास और दीपिका की जोड़ी का टूटना है. दापिका और अतानु ने पिछले साल जून में शादी की थी. पति और पत्नी की जोड़ी विश्व स्तर पर काफी सफल रही है. दोनों ने जुलाई में विश्व कप स्टेज थ्री में स्वर्ण पदक जीता था. अतानु के शुक्रवार को रैंकिंग राउंड में निराशाजनक प्रदर्शन करने के कारण मिक्सड जोड़ी में बदलाव हुआ है.

ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक में झारखंड की बेटी दीपिका से है देश को उम्मीदें, लक्ष्य पर निशाना

पहले दिन दीपिका का अच्छा प्रदर्शन

टोक्यो ओलंपिक की शुरुआत के पहले दिन ही भारत के तीरंदाजी दीपिका कुमारी ने बेहतर प्रदर्शन किया है. पहले दिन रैंकिंग राउंड में दीपिका कुमारी ने 663 प्वाइंट के साथ 9वां रैंक हासिल किया है. 9वां रैंक हासिल करने के साथ ही दीपिका कुमारी के पिता शिवनारायण महतो और माता गीता देवी ने खुशी जाहिर की है. बेटी के प्रदर्शन पर पिता शिव नारायण महतो ने कहा कि मुझे विश्वास है कि हमारी बेटी और हमारे दामाद इस बार भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतकर आएंगे.

रांची: तीरंजदाजी के मिक्स डबल्स के एलीमिनेशन राउंड के पहले मैच में शनिवार को भारतीय टीम का मुकाबला चीनी ताइपे से होगा. इस मैच में भारत की ओर से दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव निशाना साधेंगे. चीनी ताइपे की ओर से लिन चिया-एन और तांग चिह-चुन भारतीय खिलाड़ियों को टक्कर देंगे. मैच भारतीय समय के अनुसार सुबह 6 बजे शुरू होगा.

ये भी पढ़े- टोक्यो ओलंपिक 2020ः बेहतरीन रही दीपिका की शुरुआत, पहले दिन के प्रदर्शन से माता-पिता खुश

आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, मिक्सड टीम इवेंट में जाधव और दीपिका की जोड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करेगी. यह दोनों तीरंदाज इससे पहले कभी इस इवेंट में साथ नहीं रहे हैं. जाधव और दीपिका के संयुक्त स्कोर के बाद भारत 16 टीमों के मिक्सड टीम इवेंट में नौंवें स्थान पर रहेगा.

बदल गया दीपिका का पार्टनर

दीपिका और जाधव की जोड़ी का सामना राउंड- 16 में चीनी ताइपे की जोड़ी लिन चिया एन और तांग चिह-चुन से शनिवार को होगा. अगर भारतीय जोड़ी जीतने में सफल रही तो उनका सामना क्वार्टर फाइनल में टॉप सीड दक्षिण कोरियाई जोड़ी आन सान और किम जे दिओक से होगा. मिक्सड टीम इवेंट में जाधव के शामिल होने का मतलब अतानु दास और दीपिका की जोड़ी का टूटना है. दापिका और अतानु ने पिछले साल जून में शादी की थी. पति और पत्नी की जोड़ी विश्व स्तर पर काफी सफल रही है. दोनों ने जुलाई में विश्व कप स्टेज थ्री में स्वर्ण पदक जीता था. अतानु के शुक्रवार को रैंकिंग राउंड में निराशाजनक प्रदर्शन करने के कारण मिक्सड जोड़ी में बदलाव हुआ है.

ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक में झारखंड की बेटी दीपिका से है देश को उम्मीदें, लक्ष्य पर निशाना

पहले दिन दीपिका का अच्छा प्रदर्शन

टोक्यो ओलंपिक की शुरुआत के पहले दिन ही भारत के तीरंदाजी दीपिका कुमारी ने बेहतर प्रदर्शन किया है. पहले दिन रैंकिंग राउंड में दीपिका कुमारी ने 663 प्वाइंट के साथ 9वां रैंक हासिल किया है. 9वां रैंक हासिल करने के साथ ही दीपिका कुमारी के पिता शिवनारायण महतो और माता गीता देवी ने खुशी जाहिर की है. बेटी के प्रदर्शन पर पिता शिव नारायण महतो ने कहा कि मुझे विश्वास है कि हमारी बेटी और हमारे दामाद इस बार भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतकर आएंगे.

Last Updated : Jul 24, 2021, 5:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.