ETV Bharat / state

रांची नगर निगम में लोगों को कार्य कराने में होगी सहूलियत, टोकन मैनेजमेंट सिस्टम की शुरुआत

author img

By

Published : Dec 11, 2022, 2:11 PM IST

अब रांची निगम कार्यालय में किसी काम के लिए घंटों कतार में खड़े रहने से लोगों को मुक्ति मिल गई है. निगम ने लोगों की परेशानी को देखते हुए टोकन सिस्टम की शुरुआत (Token Management System Started) की है.

Token Management System Started
Token Management System Started

रांची: रांची नगर निगम की ओर से लोगों की परेशानी को देखते हुए टोकन मैनेजमेंट सिस्टम की शुरुआत की (Token Management System Started) गई है. इसके अंतर्गत अब रांची के लोगों के जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र और होल्डिंग टैक्स जैसे कार्यों के लिए लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
ये भी पढे़ं-डेंगू और मलेरिया से निपटने के लिए रांची नगर निगम की पूरी है तैयारी, नहीं बचेगा एक भी मच्छर!

भीड़ को देखते हुए लिया गया फैसलाः टोकन सिस्टम के उद्घाटन के अवसर पर निगम की (Ranchi Municipal Corporation) महापौर डॉ आशा लकड़ा ने बताया कि निगम कार्यालय में भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. पहले की व्यवस्था में विभिन्न कार्यों के लिए लोगों को एक ही लाइन में घंटों खड़े रहना पड़ता था, लेकिन टोकन सिस्टम की शुरुआत होने से अब आम लोगों को भीड़ की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा.

डिवाइस में हैं कुल आठ सेक्शनः टोकन सिस्टम (Token Management System) के तहत लगाए गए डिवाइस में एक से लेकर कुल आठ सेक्शन बनाए गए हैं. हर सेक्शन के लिए अलग-अलग बटन है. बटन प्रेस करते ही डिवाइस से टोकन निकलेगा. जिसमें काउंटर नंबर और टोकन नंबर अंकित होगा. इसके बाद नंबर आते ही संबंधित व्यक्ति को बुलाया जाएगा और उनका जो भी काम है, उसे तुरंत ही निष्पादित किया जाएगा.

टोकन नंबर की जानकारी स्क्रीन पर दिखेगीः टोकन नंबर की जानकारी निगम कार्यालय (Ranchi Municipal Corporation) के ग्राउंड फ्लोर में लगी स्क्रीन पर दिखाई जाएगी. जिससे लोग अपने टोकन नंबर को देखकर संबंधित काउंटर पर अपना काम करा सकेंगे.

किस काम के लिए कौन सा टोकन
ठोस अपशिष्ट यूजर चार्ज के लिए टोकन नंबर S 1
जन्म और मृत्यु निबंधन के लिए टोकन नंबर S 2
डे एनयूएलएम के लिए टोकन नंबर S 3
सामान्य पत्र प्राप्ति के लिए टोकन नंबर S 4
वाटर टैंकर बुकिंग के लिए टोकन नंबर S 5
होल्डिंग टैक्स, म्यूनिसिपल लाइसेंस, वाटर यूजर चार्ज के लिए टोकन नंबर S 6
कैश काउंटर के लिए टोकन नंबर S 7

रांची: रांची नगर निगम की ओर से लोगों की परेशानी को देखते हुए टोकन मैनेजमेंट सिस्टम की शुरुआत की (Token Management System Started) गई है. इसके अंतर्गत अब रांची के लोगों के जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र और होल्डिंग टैक्स जैसे कार्यों के लिए लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
ये भी पढे़ं-डेंगू और मलेरिया से निपटने के लिए रांची नगर निगम की पूरी है तैयारी, नहीं बचेगा एक भी मच्छर!

भीड़ को देखते हुए लिया गया फैसलाः टोकन सिस्टम के उद्घाटन के अवसर पर निगम की (Ranchi Municipal Corporation) महापौर डॉ आशा लकड़ा ने बताया कि निगम कार्यालय में भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. पहले की व्यवस्था में विभिन्न कार्यों के लिए लोगों को एक ही लाइन में घंटों खड़े रहना पड़ता था, लेकिन टोकन सिस्टम की शुरुआत होने से अब आम लोगों को भीड़ की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा.

डिवाइस में हैं कुल आठ सेक्शनः टोकन सिस्टम (Token Management System) के तहत लगाए गए डिवाइस में एक से लेकर कुल आठ सेक्शन बनाए गए हैं. हर सेक्शन के लिए अलग-अलग बटन है. बटन प्रेस करते ही डिवाइस से टोकन निकलेगा. जिसमें काउंटर नंबर और टोकन नंबर अंकित होगा. इसके बाद नंबर आते ही संबंधित व्यक्ति को बुलाया जाएगा और उनका जो भी काम है, उसे तुरंत ही निष्पादित किया जाएगा.

टोकन नंबर की जानकारी स्क्रीन पर दिखेगीः टोकन नंबर की जानकारी निगम कार्यालय (Ranchi Municipal Corporation) के ग्राउंड फ्लोर में लगी स्क्रीन पर दिखाई जाएगी. जिससे लोग अपने टोकन नंबर को देखकर संबंधित काउंटर पर अपना काम करा सकेंगे.

किस काम के लिए कौन सा टोकन
ठोस अपशिष्ट यूजर चार्ज के लिए टोकन नंबर S 1
जन्म और मृत्यु निबंधन के लिए टोकन नंबर S 2
डे एनयूएलएम के लिए टोकन नंबर S 3
सामान्य पत्र प्राप्ति के लिए टोकन नंबर S 4
वाटर टैंकर बुकिंग के लिए टोकन नंबर S 5
होल्डिंग टैक्स, म्यूनिसिपल लाइसेंस, वाटर यूजर चार्ज के लिए टोकन नंबर S 6
कैश काउंटर के लिए टोकन नंबर S 7

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.