- LAC पर तनाव के बीच भारत-चीन में आज हो सकती है संयुक्त सचिव स्तर की वार्ता. भारत और चीन सीमा मामलों पर विचार-विमर्श व समन्वय के लिए काम करने वाली संस्था (डब्ल्यूएमसीसी) एक वर्चुअल मीटिंग कर सकती है, जिसमें दोनों देशों के बीच सीमा पर चल रहे तनाव के बारे में चर्चा की जाएगी.
- झारखंड हाईकोर्ट में भाजपा विधायक ढुल्लू महतो को लेकर सुनवाई होगी. बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ अनेक मामले चल रहे हैं. दबंग छवि के ढुल्लू महतो पर अनेक गंभीर आरोप हैं.
- झारखंड में कोरोना जांच के लिए होगा सीरो सर्वे, यह सर्वे पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, रांची, खूंटी, हजारीबाग, धनबाद, बोकारो, दुमका, गढ़वा और पलामू में हो रहा है. पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, पलामू, गढ़वा व खूंटी में सैंपल कलेक्शन का काम पूरा हो चुका है. अन्य जिलों में शुरू होगा.
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह विक्ट्री परेड की 75 वीं वर्षगांठ देखने के लिए कल सुबह मॉस्को के रेड स्क्वायर में मौजूद रहेंगे. उसके साथ बैठा रूसी और चीनी रक्षा मंत्री होंगे.भारत चीन के हालिया तनाव के बीच रक्षा मंत्री का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. इस दौरे में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा होगी.
- सेना प्रमुख लेह में अपने दूसरे दिन के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सैनिकों के साथ बातचीत करेंगे, जमीनी स्तर की स्थिति की समीक्षा करेंगे. सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे भारत-चीन तनाव के बाद लगातार इसको लेकर सक्रिय हैं. वे पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं.
- लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव से मुलाकात करेंगे. दोनों नेता आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे पर चर्चा करेंगे. साल के अंत में राज्य में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दल धीरे-धीरे सक्रिय हो रहे हैं.
- दिल्ली हिंसा के मामले में जेल में बंद पिंजरा तोड़ संगठन की कार्यकर्ता नताशा नरवाल की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये अपने वकीलों से बात करने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई कर सकता है हाईकोर्ट.
- लॉकडाउन के दौरान दिव्यांग छात्रों को शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई कर सकता है दिल्ली हाईकोर्ट. लॉ स्टूडेंट प्रतीक शर्मा और दीक्षा सिंह ने दायर याचिका में कहा था कि लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन क्लास चलाई गईं लेकिन दिव्यांग और खासकर दृष्टिबाधित छात्रों को उसका कोई लाभ नहीं मिला.
- भारत ने 2025 तक देश से टीबी को खत्म करने की कसम खाई है. स्वास्थ्य मंत्रालय भारत टीबी रिपोर्ट 2020 जारी करेगा. केंद्र सरकार ने टीबी मरीजों के आंकड़े आधार से जोड़ने की योजना बनाई है ताकि साल 2025 तक टीबी को पूरी तरह समाप्त करने का लक्ष्य हासिल किया जा सके
- ग्राहकों को फिशिंग के जरिये फंसाकर धोखाधड़ी के पेटीएम के आरोपों के मामले पर सुनवाई कर सकता है दिल्ली हाईकोर्ट. फिशिंग धोखाधड़ी का एक प्रकार है जिसमें आपकी व्यक्तिगत जानकारी कि चोरी की जाती है.
झारखंड आजः 24 जून की खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर
झारखंड की 10 बड़ी खबरें, झारखंड में आज की खबरें, झारखंड में 24 जून की खबरें, LAC पर तनाव के बीच भारत-चीन वार्ता, ढुल्लू महतो को लेकर सुनवाई झारखंड में आज क्या कुछ होने वाला है. उस पर ईटीवी भारत की है पैनी नजर...ईटीवी भारत आपको आज की 10 बड़ी खबरों से करा रहा रूबरू
झारखंड की 10 बड़ी खबरें
- LAC पर तनाव के बीच भारत-चीन में आज हो सकती है संयुक्त सचिव स्तर की वार्ता. भारत और चीन सीमा मामलों पर विचार-विमर्श व समन्वय के लिए काम करने वाली संस्था (डब्ल्यूएमसीसी) एक वर्चुअल मीटिंग कर सकती है, जिसमें दोनों देशों के बीच सीमा पर चल रहे तनाव के बारे में चर्चा की जाएगी.
- झारखंड हाईकोर्ट में भाजपा विधायक ढुल्लू महतो को लेकर सुनवाई होगी. बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ अनेक मामले चल रहे हैं. दबंग छवि के ढुल्लू महतो पर अनेक गंभीर आरोप हैं.
- झारखंड में कोरोना जांच के लिए होगा सीरो सर्वे, यह सर्वे पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, रांची, खूंटी, हजारीबाग, धनबाद, बोकारो, दुमका, गढ़वा और पलामू में हो रहा है. पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, पलामू, गढ़वा व खूंटी में सैंपल कलेक्शन का काम पूरा हो चुका है. अन्य जिलों में शुरू होगा.
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह विक्ट्री परेड की 75 वीं वर्षगांठ देखने के लिए कल सुबह मॉस्को के रेड स्क्वायर में मौजूद रहेंगे. उसके साथ बैठा रूसी और चीनी रक्षा मंत्री होंगे.भारत चीन के हालिया तनाव के बीच रक्षा मंत्री का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. इस दौरे में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा होगी.
- सेना प्रमुख लेह में अपने दूसरे दिन के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सैनिकों के साथ बातचीत करेंगे, जमीनी स्तर की स्थिति की समीक्षा करेंगे. सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे भारत-चीन तनाव के बाद लगातार इसको लेकर सक्रिय हैं. वे पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं.
- लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव से मुलाकात करेंगे. दोनों नेता आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे पर चर्चा करेंगे. साल के अंत में राज्य में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दल धीरे-धीरे सक्रिय हो रहे हैं.
- दिल्ली हिंसा के मामले में जेल में बंद पिंजरा तोड़ संगठन की कार्यकर्ता नताशा नरवाल की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये अपने वकीलों से बात करने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई कर सकता है हाईकोर्ट.
- लॉकडाउन के दौरान दिव्यांग छात्रों को शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई कर सकता है दिल्ली हाईकोर्ट. लॉ स्टूडेंट प्रतीक शर्मा और दीक्षा सिंह ने दायर याचिका में कहा था कि लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन क्लास चलाई गईं लेकिन दिव्यांग और खासकर दृष्टिबाधित छात्रों को उसका कोई लाभ नहीं मिला.
- भारत ने 2025 तक देश से टीबी को खत्म करने की कसम खाई है. स्वास्थ्य मंत्रालय भारत टीबी रिपोर्ट 2020 जारी करेगा. केंद्र सरकार ने टीबी मरीजों के आंकड़े आधार से जोड़ने की योजना बनाई है ताकि साल 2025 तक टीबी को पूरी तरह समाप्त करने का लक्ष्य हासिल किया जा सके
- ग्राहकों को फिशिंग के जरिये फंसाकर धोखाधड़ी के पेटीएम के आरोपों के मामले पर सुनवाई कर सकता है दिल्ली हाईकोर्ट. फिशिंग धोखाधड़ी का एक प्रकार है जिसमें आपकी व्यक्तिगत जानकारी कि चोरी की जाती है.