झारखंड समेत देश भर में आज क्या कुछ होने वाला है. इस पर ईटीवी भारत की है पैनी नजर. ईटीवी भारत आपको आज की 10 बड़ी खबरों से करा रहा है रूबरू.
इन खबरों पर रहेगी सबकी नजर
- राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होगी. जस्टिस अपरेश सिंह की अदालत में याचिका सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है. चारा घोटाले के चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी से जुड़े मामले में जमानत देने का आग्रह लालू प्रसाद ने किया है.
- सुप्रीम कोर्ट 30 सितंबर तक अंतिम वर्ष की परीक्षा आयोजित करने के विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के निर्देश को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज अपना फैसला सुनाएगा. इस मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति अशोक भूषण, न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी और न्यायमूर्ति एमआर शाह की खंडपीठ कर रही थी.
- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत इस बार ईसाई धर्मावलंबियों को कोलकाता स्थित बैंडेल चर्च का दर्शन कराया जाएगा. श्रद्धालु 28 अगस्त को जमशेदपुर समाहरणालय परिसर से हटिया के लिए बस से हटिया रेलवे स्टेशन के लिए रवाना होंगे.
- देशभर में हो रहे जेईई मेन और नीट परीक्षाओं के विरोध के बीच कांग्रेस आज 28 अगस्त को देशव्यापी प्रदर्शन करेगा. पार्टी की तरफ से महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इसकी सूचना दी है.
- फिल्म गुंजन सक्सेना-द कारगिल गर्ल के कुछ डायलॉग हटाने या उसमें बदलाव करने की मांग करने वाली याचिका पर आज दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई हो सकता है.
- नेटफ्लिक्स पर आनेवाली वेब सीरिज बैड बॉय बिलियनायर्स के खिलाफ हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हो सकता है.
- जामिया हिंसा मामले में जांच की मांग करने वाली याचिकाओं पर आज दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई हो सकता है.
- 28 अगस्त को जमशेदपुर समेत पूरे राज्य में बारिश होने की संभावना है. इस दौरान वज्रपात होने की भी आशंका है. ऐसा उत्तरी बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दाब के क्षेत्र के कारण हो रहा है.
- 27वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के सफल आयोजन के लिए विज्ञान शिक्षकों का एक दिवसीय दिशा निर्देशन कार्यशाला 28 अगस्त को बिहार के मधुबनी स्थित रिजनल सेकेंडरी स्कूल के सभागार में आयोजित किया जाएगा.
- कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के दौरान कई हवाई सेवाएं पर रोक लगी थी. जिसके बाद अब विस्तारा आज से दिल्ली-लंदन के बीच शुरू करेगी इंटरनेशनल फ्लाइट सेवा.