रांचीः झाररखंड में आज दिन भर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. कई जगर वीआईपी मूवमेंट भी है. राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दोनों ही अपने-अपने कार्यक्रम को लेकर व्यस्त रहेंगे. वहीं कई अन्य कार्यक्रम भी हैं. जिससे आम लोगों की आज की जीवनशैली भी प्रभावित होगी.
राज्यपाल का खूंटी दौराः राज्यपाल रमेश बैस आज भी खूंटी दौरे पर (Governor Khunti Tour)रहेंगे. आज वो रनिया प्रखंड स्थित उलुंग वाटर फॉल घूमने जाएंगे. रविवार को उन्होंने तोरपा प्रखंड स्थित पेरवाघाघ का भ्रमण किया था और वहां की वादियों का लुत्फ उठाया था. राज्यपाल रमेश बैस सपरिवार खूंटी की खूबसूरत वादियों में सैर कर रहे हैं. बता दें कि रविवार को खूंटी जिला के तोरपा प्रखंड स्थित पेरवाघाघ जलप्रपात देखने झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस अपने परिवार के साथ पहुंचे (Governor Ramesh Bais at Perwaghagh Falls). इस दौरान उन्होंने प्रकृति की गोद में बसे पेरवाघाघ फॉल के प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठाया. अपने पोते और अन्य परिजनों के साथ लकड़ी की बनी नौका में बैठकर उन्होंने फॉल के पास घंटों समय बिताया. वहीं, पर्यटक मित्रों से पेरवाघाघ के बारे में विस्तृत जानकारी भी ली.
मुख्यमंत्री करेंगे कोविड 19 के हालात की समीक्षाः कोरोना को लेकर राज्य सरकार गंभीर है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में उच्च स्तरीय बैठक होगी(Chief Minister Hemant Soren will review Corona). इस बैठक में कोरोना के संभावित खतरे पर चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही इससे निपटने के लिए सरकार रणनीति बनाएगी.
मातृ उद्योग एचईसी बचाओ महारैलीः एचईसी अधिकारियों और कर्मचारियों के मातृ उद्योग एचईसी बचाओ महारैली का आयोजन किया जा रहा है. यह रैली धुर्वा गोल चक्कर से एचईसी मुख्यालय तक निकाली जा रही है. जिसमें एचईसी को बचाने की अपील की जाएगी.
मुख्यमंत्री से मिलेगा जैन समुदाय का प्रतिनिधिमंडलः पारसनाथ को तीर्थ स्थल बनाने से प्रभावित हो रही आस्था को लेकर जैन समुदाय के लोग आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलेंगे. पारसनाथ को पर्यटन स्थल घोषित करने के बाद वहां की आस्था प्रभावित होने का हवाला देते हुए जैन समाज आक्रोशित है.
रांची में विशाल प्रदर्शनः कोयला मजदूरों के 11वें वेतन समझौता और सीसीएल के मजदूर विस्थापितों की ज्वलंत समस्याओं के प्रति प्रबंधन के टालमटोल रवैया को लेकर झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन की ओर से दरभंगा हाउस रांची में विशाल प्रदर्शन किया जाएगा.
पासिंग आउट परेड में शामिल होंगे मुख्यमंत्रीः आई.आर.बी 1-5 के नवनियुक्ति अभियर्थियों का पासिंग आउट पर आज होगा. इस परेड समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल होंगे.