ETV Bharat / state

Petrol Diesel Price Today: झारखंड में पेट्रोल-डीजल की दर 03 पैसे की कटौती, जानिए अपने जिले की कीमत - पटना न्यूज

झारखंड में पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी हो गए हैं. राज्य में पेट्रोल और डीजल की दरों में थोड़ी कमी आई है. अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरवाने से पहले आज की कीमत जान लें.

today petrol diesel price in jharkhand
today petrol diesel price in jharkhand
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 8:30 AM IST

रांची: पेट्रोलियम कंपनियों ने झारखंड में पेट्रोल और डीजल की नई दरें जारी कर दी है. दोनों की कीमतों में मामूली कटौती की गई है. पेट्रोल और डीजल दोनों की दरों में 03 पैसे की कटौती की गई है. सोमवार 13 मार्च को पेट्रोल की कीमत राज्य में 100.21 रुपए है, वहीं डीजल के दर 95 रुपए हैं.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Market Price : नए वर्ष पर सब्जी के दाम में आई हल्की उछाल, प्याज के बढ़े दाम

राजधानी के दर: झारखंड की राजधानी रांची में 11 मार्च को एक लीटर पेट्रोल की कीमत 99.84 रुपए है. वहीं अगर डीजल की बात करें तो सोमवार को रांची में लोगों को एक लीटर डीजल खरीदने के लिए 94 रुपए 65 पैसे खर्च करने पड़ेंगे. झारखंड में गढ़वा में सबसे मंहगा पेट्रोल 102.30 रुपए प्रति लीटर मिल रहे हैं, जबकि देवघर में 99 रुपए 57 पैसे की दर से राज्य में सबसे सस्ता पेट्रोल मिल रहा है. डीजल भी गढ़वा में ही सबसे मंहगे 97.10 रुपए मिल रहे हैं, जबकि देवघर में डीजल सबसे सस्ता 94 रुपए 35 पैसे मिल रहे हैं.

जिलों में पेट्रोल की कीमतें: बोकोरा-100 रुपए 21 पैसे, चतरा-101 रुपए 45 पैसे, देवघर- 99 रुपए 57 पैसे, धनबाद- 99.92 रुपए, दुमका- 100 रुपए 53 पैसे, पूर्वी सिंहभूम 100 रुपए 29 पैसे, गढ़वा- 102.30 रुपए, गिरिडीह- 100 रुपए 13 पैसे, गोड्डा- 100 रुपए 53 पैसे, गुमला- 100 रुपए 28 पैसे, हजारीबाग- 100.84 रुपए, जामताड़ा- 100 रुपए 41 पैसे, खूंटी- 99 रुपए 91 पैसे, कोडरमा- 100.64 रुपए, लातेहार- 100 रुपए 87 पैसे, लोहरदगा- 100 रुपए 72 पैसे, पाकुड़- 101.00 रुपए, पलामू- 101.77 रुपए, रामगढ़- 100 रुपए 38 पैसे, रांची- 99 रुपए 84 पैसे, साहिबगंज- 101 रुपए 19 पैसे, सरायकेला-खरसांवा- 99 रुपए 87 पैसे, सिमडेगा- 100 रुपए 81 पैसे और पश्चिमी सिंहभूम- 101 रुपए 13 पैसे.

जिलों में डीजल की कीमतें: बोकोरा- 95 रुपए, चतरा- 96.25 रुपए, देवघर- 94 रुपए 35 पैसे, धनबाद- 94.71 रुपए, दुमका- 95 रुपए 31 पैसे, पूर्वी सिंहभूम 95 रुपए 08 पैसे, गढ़वा- 97.10 रुपए, गिरिडीह- 94 रुपए 93 पैसे, गोड्डा- 95 रुपए 30 पैसे, गुमला- 95 रुपए 09 पैसे, हजारीबाग- 95.65 रुपए, जामताड़ा- 95 रुपए 19 पैसे, खूंटी- 94 रुपए 72 पैसे, कोडरमा- 95 रुपए 42 पैसे, लातेहार- 95 रुपए 68 पैसे, लोहरदगा- 95 रुपए 53 पैसे, पाकुड़- 95.77 रुपए, पलामू- 96.57 रुपए, रामगढ़- 95 रुपए 19 पैसे, रांची- 94 रुपए 65 पैसे, साहिबगंज- 95 रुपए 96 पैसे, सरायकेला-खरसांवा- 94 रुपए 85 पैसे, सिमडेगा- 95 रुपए 62 पैसे, पश्चिमी सिंहभूम- 95 रुपए 92 पैसे.

रांची: पेट्रोलियम कंपनियों ने झारखंड में पेट्रोल और डीजल की नई दरें जारी कर दी है. दोनों की कीमतों में मामूली कटौती की गई है. पेट्रोल और डीजल दोनों की दरों में 03 पैसे की कटौती की गई है. सोमवार 13 मार्च को पेट्रोल की कीमत राज्य में 100.21 रुपए है, वहीं डीजल के दर 95 रुपए हैं.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Market Price : नए वर्ष पर सब्जी के दाम में आई हल्की उछाल, प्याज के बढ़े दाम

राजधानी के दर: झारखंड की राजधानी रांची में 11 मार्च को एक लीटर पेट्रोल की कीमत 99.84 रुपए है. वहीं अगर डीजल की बात करें तो सोमवार को रांची में लोगों को एक लीटर डीजल खरीदने के लिए 94 रुपए 65 पैसे खर्च करने पड़ेंगे. झारखंड में गढ़वा में सबसे मंहगा पेट्रोल 102.30 रुपए प्रति लीटर मिल रहे हैं, जबकि देवघर में 99 रुपए 57 पैसे की दर से राज्य में सबसे सस्ता पेट्रोल मिल रहा है. डीजल भी गढ़वा में ही सबसे मंहगे 97.10 रुपए मिल रहे हैं, जबकि देवघर में डीजल सबसे सस्ता 94 रुपए 35 पैसे मिल रहे हैं.

जिलों में पेट्रोल की कीमतें: बोकोरा-100 रुपए 21 पैसे, चतरा-101 रुपए 45 पैसे, देवघर- 99 रुपए 57 पैसे, धनबाद- 99.92 रुपए, दुमका- 100 रुपए 53 पैसे, पूर्वी सिंहभूम 100 रुपए 29 पैसे, गढ़वा- 102.30 रुपए, गिरिडीह- 100 रुपए 13 पैसे, गोड्डा- 100 रुपए 53 पैसे, गुमला- 100 रुपए 28 पैसे, हजारीबाग- 100.84 रुपए, जामताड़ा- 100 रुपए 41 पैसे, खूंटी- 99 रुपए 91 पैसे, कोडरमा- 100.64 रुपए, लातेहार- 100 रुपए 87 पैसे, लोहरदगा- 100 रुपए 72 पैसे, पाकुड़- 101.00 रुपए, पलामू- 101.77 रुपए, रामगढ़- 100 रुपए 38 पैसे, रांची- 99 रुपए 84 पैसे, साहिबगंज- 101 रुपए 19 पैसे, सरायकेला-खरसांवा- 99 रुपए 87 पैसे, सिमडेगा- 100 रुपए 81 पैसे और पश्चिमी सिंहभूम- 101 रुपए 13 पैसे.

जिलों में डीजल की कीमतें: बोकोरा- 95 रुपए, चतरा- 96.25 रुपए, देवघर- 94 रुपए 35 पैसे, धनबाद- 94.71 रुपए, दुमका- 95 रुपए 31 पैसे, पूर्वी सिंहभूम 95 रुपए 08 पैसे, गढ़वा- 97.10 रुपए, गिरिडीह- 94 रुपए 93 पैसे, गोड्डा- 95 रुपए 30 पैसे, गुमला- 95 रुपए 09 पैसे, हजारीबाग- 95.65 रुपए, जामताड़ा- 95 रुपए 19 पैसे, खूंटी- 94 रुपए 72 पैसे, कोडरमा- 95 रुपए 42 पैसे, लातेहार- 95 रुपए 68 पैसे, लोहरदगा- 95 रुपए 53 पैसे, पाकुड़- 95.77 रुपए, पलामू- 96.57 रुपए, रामगढ़- 95 रुपए 19 पैसे, रांची- 94 रुपए 65 पैसे, साहिबगंज- 95 रुपए 96 पैसे, सरायकेला-खरसांवा- 94 रुपए 85 पैसे, सिमडेगा- 95 रुपए 62 पैसे, पश्चिमी सिंहभूम- 95 रुपए 92 पैसे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.