रांचीः 'मेरी ख्वाहिश है कि फिर से मैं फरिश्ता हो जाऊं, मां से इस तरह लिपट जाऊं कि बच्चा हो जाऊं' 'कम से कम बच्चों के होठों की हंसी की खातिर ऐसी मिट्टी में मिलाना कि खिलौना हो जाऊं'. मां से बढ़कर इस दुनिया में कुछ भी नहीं है. अमीर हो गरीब हो कोई भी मजहब हो. हर किसी के लिए मां ही तो संसार है. आज मदर्स डे है. लोग अपनी मां को याद कर रहे हैं. उनकी सलामती के लिए दुआ भी मांग रहे हैं.
कहते है 'मां' शब्द में पूरा संसार बसा होता है. जो अपने बच्चों के लिए पूरी दुनिया से लड़ सकती है. मां बेटा या बेटी में फर्क नहीं करती. कहा जाता है कि ममता की छांव तले सारा जहां है. आज पूरा विश्व मदर्स डे मना रहा है. हर कोई फेसबुक व्हाट्सएप या फिर सोशल साइट्स पर मां के साथ पिक्चर्स लगा रहे है. मदर्स डे की शुभकामनाएं भी दे रहे हैं. किसी भी धर्म में मां की परिभाषा एक ही है.
ये भी पढ़ें-जीत की हैट्रिक लगाने मैदान में उतरे हैं पीएन सिंह, जानिए उनकी पूरी शख्सिय…
मां संसार है मां दुनिया है. मां के बिना हर एक चीज अधूरी है. मां शब्द एक ऐसा शब्द है इसके बिना दुनिया की कल्पना ही नहीं किया जा सकती.