ETV Bharat / state

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में गर्जन के साथ वज्रपात की चेतावनी, अगले पांच दिनों का मौसम पूर्वानुमान जारी

झारखंड के 10 जिलों में खराब मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम केंद्र ने अगले तीन घंटों तक गर्जन से साथ वज्रपात को लेकर चोतावनी दी है. विभाग ने अगले पांच दिनों का मौसम पूर्वानुमान भी बताया है.

Thunderstorm warning in Jharkhand
Thunderstorm warning in Jharkhand
author img

By

Published : Jul 15, 2022, 8:24 PM IST

रांची: मौसम केंद्र रांची ने राज्य के 10 जिले बोकारो, देवघर, दुमका, गिरिडीह, रामगढ़, गढ़वा, धनबाद, हजारीबाग, जामताड़ा और पलामू के लिए चेतावनी जारी की है. जिसमें मौसम केंद्र ने कहा है कि इन जिलों में किसी न किसी भाग में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना है.



इसे भी पढ़ें: पलामू में आसमान से बरसने वाली मौत के मामले 6 गुणा बढ़े, जानिए वजह


खेत में न जाएं किसान, पेड़ या बिजली के खंभे के नीचे न लें पनाह: वज्रपात की संभावना को देखते हुए मौसम केंद्र ने लोगों से सतर्क और सावधान रहने का आग्रह किया है. वज्रपात की स्थिति में विभाग ने सुरक्षित स्थान पर शरण लेने की सलाह के साथ पेड़ के नीचे नहीं रहने और बिजली के खंभे से दूर रहने की अपील की है. इसके साथ ही किसानों को खेत में नहीं जाने की सलाह दी है. विभाग ने किसानों को मौसम सामान्य होने तक प्रतीक्षा करने की सलाह दी है.

अगले पांच दिन का मौसम पूर्वानुमान: वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि कोस्टल ओडिशा के पास बने निम्न दबाव के कारण राज्य में वर्तमान मौसम गतिविधियां है और अगले 5 दिनों तक राज्य के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान 15 और 16 जुलाई को गर्जन के साथ वज्रपात की भी संभावना है. 17 जुलाई से मानसून टर्फ जो अभी दक्षिण की ओर है उसके नॉर्थ की ओर बढ़ने से बारिश होगी.

पिछले 24 घंटे में घाटशिला में हुई सबसे अधिक वर्षा: मौसम केंद्र रांची के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य के कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है. वहीं घाटशिला में सबसे अधिक, 35 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड किया गया है. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस गोड्डा जिले का रिकॉर्ड किया गया है.

अभी भी सामान्य से 48 फीसदी कम बारिश: मौसम केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद (Meteorological Abhishek Anand) ने बताया कि राज्य में अभी तक 174 मिलीमीटर बारिश हुई है. जबकि झारखंड में सामान्य औसत बारिश 336.6 मिलीमीटर होती है. ऐसे में अभी भी राज्य में सामान्य से 48 फीसदी कम बारिश हुई है.

रांची: मौसम केंद्र रांची ने राज्य के 10 जिले बोकारो, देवघर, दुमका, गिरिडीह, रामगढ़, गढ़वा, धनबाद, हजारीबाग, जामताड़ा और पलामू के लिए चेतावनी जारी की है. जिसमें मौसम केंद्र ने कहा है कि इन जिलों में किसी न किसी भाग में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना है.



इसे भी पढ़ें: पलामू में आसमान से बरसने वाली मौत के मामले 6 गुणा बढ़े, जानिए वजह


खेत में न जाएं किसान, पेड़ या बिजली के खंभे के नीचे न लें पनाह: वज्रपात की संभावना को देखते हुए मौसम केंद्र ने लोगों से सतर्क और सावधान रहने का आग्रह किया है. वज्रपात की स्थिति में विभाग ने सुरक्षित स्थान पर शरण लेने की सलाह के साथ पेड़ के नीचे नहीं रहने और बिजली के खंभे से दूर रहने की अपील की है. इसके साथ ही किसानों को खेत में नहीं जाने की सलाह दी है. विभाग ने किसानों को मौसम सामान्य होने तक प्रतीक्षा करने की सलाह दी है.

अगले पांच दिन का मौसम पूर्वानुमान: वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि कोस्टल ओडिशा के पास बने निम्न दबाव के कारण राज्य में वर्तमान मौसम गतिविधियां है और अगले 5 दिनों तक राज्य के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान 15 और 16 जुलाई को गर्जन के साथ वज्रपात की भी संभावना है. 17 जुलाई से मानसून टर्फ जो अभी दक्षिण की ओर है उसके नॉर्थ की ओर बढ़ने से बारिश होगी.

पिछले 24 घंटे में घाटशिला में हुई सबसे अधिक वर्षा: मौसम केंद्र रांची के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य के कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है. वहीं घाटशिला में सबसे अधिक, 35 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड किया गया है. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस गोड्डा जिले का रिकॉर्ड किया गया है.

अभी भी सामान्य से 48 फीसदी कम बारिश: मौसम केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद (Meteorological Abhishek Anand) ने बताया कि राज्य में अभी तक 174 मिलीमीटर बारिश हुई है. जबकि झारखंड में सामान्य औसत बारिश 336.6 मिलीमीटर होती है. ऐसे में अभी भी राज्य में सामान्य से 48 फीसदी कम बारिश हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.