रांची: राजधानी रांची में शनिवार को कई जगह आकाशीय बिजली का प्रकोप देखने को मिला. शनिवार की दोपहर बाद अचानक मौसम खराब हो गया और रांची के ग्रामीण इलाकों में कई स्थानों पर वज्रपात हुआ, इस वज्रपात में 6 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, रांची के सोनाहातू में आकाशीय बिजली गिरने से खेत मे काम कर रहे पांच ग्रामीण बुरी तरह से झुलस गए. इनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: Ranchi News: रांची का मौसम हुआ सुहावना, रिमझिम फुहार ने तपिश से दी राहत
खेत से लौटने की तैयारी में थे तभी हुआ वज्रपात: रांची के सोनाहातू थाना क्षेत्र के तेतला गांव में शनिवार को हुए वज्रपात में खेत मे काम कर रहे पांच ग्रामीण झुलस गए. वज्रपात में झुलसे ग्रामीणों को पहले तो ग्रामीणों ने अपने ही प्रयास के खेत में ठीक करने की कोशिश की, लेकिन जैसे ही प्रशासन को सूचना मिली, तुरंत उन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को खेत में पटवन करने के बाद ग्रामीण लौटने की तैयारी कर रहे थे. उसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी जिसमें पांचों ग्रामीण बुरी तरह से झुलस गए.
झोपड़ी पर हुआ वज्रपात: दरअसल, शनिवार को राजधानी के कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होती रही. कई स्थानों पर वज्रपात भी हुआ, बारिश होने की वजह से खेत में बने झोपड़ी में सभी ग्रामीण छिप गए. उसी दौरान आकाशीय बिजली झोपड़ी पर गिरी. जिससे झोपड़ी में आग लग गयी. वज्रपात की वजह से ग्रामीणों के बीच अफरा-तफरी मच गई, ग्रामीण अपनी जान बचाने के लिए झोपड़ी से बाहर भाग खड़े हुए, लेकिन इसके बावजूद 5 लोग वज्रपात की वजह से झुलस गए.
मौसम विभाग ने जारी की थी चेतावनी: गौरतलब है कि इससे पहले मौसम विभाग की तरफ से पूर्व में ही गुमला, लातेहार ,लोहरदगा, रांची ,बोकारो और रामगढ़ में तेज हवा के साथ वज्रपात होने का अनुमान लगाया था.