ETV Bharat / state

रांचीः लॉकडाउन में युवक बेरोजगार हुए तो चुराकर बेचने लगे सब्जी, एक आरोपी के कोरोना संक्रमित होने से हड़कंप - लालपुर सब्जी मंडी

कोरोना के चलते बेरोजगार होने से जिले के युवा गलत रास्ता पकड़ रहे हैं. पुलिस ने लालपुर सब्जी मंडी से सब्जी चुराते तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर इसका खुलासा किया है. शहर के ये युवा बेरोजगार होने पर कई महीनों से सब्जी चुराकर बेच रहे थे.

lalpur police station
लालपुर थाना
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 9:15 PM IST

रांचीः कोरोना के चलते जारी लॉक डाउन ने लोगों का कामकाज छीन लिया है. बेरोजगार होने से जिले के युवा गलत रास्ते पर जा रहे हैं. पुलिस ने बेरोजगार होने पर सब्जी चुराकर बेचने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर इसका खुलासा किया है. इधर पुलिस कई ओर से आरोपियों की कराई गई कोरोना जांच में एक आरोपी संक्रमित मिला है. इसमें पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है.

क्या है पूरा मामला

तीनों आरोपियों ने पुलिस से पूछताछ में बताया कि वे लॉकडाउन में बेरोजगार हो गए थे. आजीविका के लिए सब्जी का व्यापार करने की सोची पर पूंजी नहीं जुटा सके. इससे सब्जी चुराकर बेचने लगे. आरोपियों ने बताया कि वे पकड़े नहीं जा रहे थे और इसमें ठीक-ठाक पैसे मिल जा रहे थे तो यही काम करने लगे.

लालपुर मंडी से करते थे चोरी

पुलिस के मुताबिक आरोपी रांची के लालपुर सब्जी मंडी से सब्जी की चोरी कर शहर की दूसरी सब्जी मंडियों में बेचते थे. इससे सब्जियों के व्यापारी बन गए थे. ये कई महीने से चोरी कर सब्जी बेच रहे थे. आरोपी रात में लालपुर मंडी से सब्जी की चोरी करते थे और दूसरी मंडी में बेचते थे. इस दौरान लोग या पुलिसकर्मी यहां से गुजरते थे तो उन्हें लगता था कि वे व्यापारी होंगे, जो सब्जी लोड और अनलोड कर रहे हैं. इस बीच शक होने पर कुछ लोगों ने लालपुर थाने को गड़बड़झाले की सूचना दी.

ये भी पढ़ें-सब्जी चोरी करने के दौरान कुएं में गिरा चोर, सुबह गांव वालों ने निकाला

ये आरोपी पकड़े गए

इस पर लालपुर थाने की पुलिस ने आरोपियों को सब्जी मंडी से चोरी करते दबोच लिया. पुलिस ने आरोपियों का नाम सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के विद्या नगर का रहने वाला विक्की वर्मा, इरगुटोली निवासी दीपक कुमार और शंभू गुप्ता बताया है.

संक्रमित आरोपी को केयर सेंटर भेजा

इधर पकड़े गए तीन आरोपियो में से एक जांच में कोरोना संक्रमित निकला है. जेल भेजने से पहले हुई कोविड-19 टेस्ट में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पुलिस ने दो आरोपियों को जेल भेज दिया है, जबकि संक्रमित को जेल के ही कोविड-19 केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया है.

रांचीः कोरोना के चलते जारी लॉक डाउन ने लोगों का कामकाज छीन लिया है. बेरोजगार होने से जिले के युवा गलत रास्ते पर जा रहे हैं. पुलिस ने बेरोजगार होने पर सब्जी चुराकर बेचने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर इसका खुलासा किया है. इधर पुलिस कई ओर से आरोपियों की कराई गई कोरोना जांच में एक आरोपी संक्रमित मिला है. इसमें पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है.

क्या है पूरा मामला

तीनों आरोपियों ने पुलिस से पूछताछ में बताया कि वे लॉकडाउन में बेरोजगार हो गए थे. आजीविका के लिए सब्जी का व्यापार करने की सोची पर पूंजी नहीं जुटा सके. इससे सब्जी चुराकर बेचने लगे. आरोपियों ने बताया कि वे पकड़े नहीं जा रहे थे और इसमें ठीक-ठाक पैसे मिल जा रहे थे तो यही काम करने लगे.

लालपुर मंडी से करते थे चोरी

पुलिस के मुताबिक आरोपी रांची के लालपुर सब्जी मंडी से सब्जी की चोरी कर शहर की दूसरी सब्जी मंडियों में बेचते थे. इससे सब्जियों के व्यापारी बन गए थे. ये कई महीने से चोरी कर सब्जी बेच रहे थे. आरोपी रात में लालपुर मंडी से सब्जी की चोरी करते थे और दूसरी मंडी में बेचते थे. इस दौरान लोग या पुलिसकर्मी यहां से गुजरते थे तो उन्हें लगता था कि वे व्यापारी होंगे, जो सब्जी लोड और अनलोड कर रहे हैं. इस बीच शक होने पर कुछ लोगों ने लालपुर थाने को गड़बड़झाले की सूचना दी.

ये भी पढ़ें-सब्जी चोरी करने के दौरान कुएं में गिरा चोर, सुबह गांव वालों ने निकाला

ये आरोपी पकड़े गए

इस पर लालपुर थाने की पुलिस ने आरोपियों को सब्जी मंडी से चोरी करते दबोच लिया. पुलिस ने आरोपियों का नाम सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के विद्या नगर का रहने वाला विक्की वर्मा, इरगुटोली निवासी दीपक कुमार और शंभू गुप्ता बताया है.

संक्रमित आरोपी को केयर सेंटर भेजा

इधर पकड़े गए तीन आरोपियो में से एक जांच में कोरोना संक्रमित निकला है. जेल भेजने से पहले हुई कोविड-19 टेस्ट में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पुलिस ने दो आरोपियों को जेल भेज दिया है, जबकि संक्रमित को जेल के ही कोविड-19 केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.