नारायणपुर: कड़ेनार और मंदोडा के पास नक्सलियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने जवानों से भरी बस को बम से उड़ा दिया है. हमले में 3 जवान शहीद हो गए हैं. 8 से ज्यादा जवानों के घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है, बस में डीआरजी के जवान सवार था. जिले के एसपी मोहित गर्ग ने घटना की पुष्टि कर दी है. घटना के बाद भारी संख्या में सुरक्षा बल के जवानों को मौके के लिए रवाना कर दिया गया है.
![Three soldiers martyred in Narayanpur Naxal attack](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11127119_aaaa.jpg)
इसे भी पढे़ं: हजारीबाग: तालाब में डूबने से 5 बच्चे की मौत, एक बच्चे को बचाने 4 बच्ची ने लगाई थी तालाब में छलांग
हमले में घायल जवानों को पास के घौड़ाई स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से घायल जवानों को नारायणपुर जिला अस्पताल लाया गया है. इसमें से भी कई जवानों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर लाने की तैयारी की जा रही है. बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने 3 जवानों के शहीद होने की पुष्टि कर दी है. हमले में 8 जवान घायल हैं. बस में हमले के वक्त 30 जवान सवार थे. हमला घौड़ाई और पल्लीनार के बीच किया गया है. जिले के एसपी और डीजीपी घटना पर नजर बनाए हैं. घटना के बाद जवान इलाके की सर्चिंग के लिए निकल गए हैं.