रांचीः शहर में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन कराने के लिए लगातार मजिस्ट्रेट द्वारा गश्ती की जा रही है. कोविड-19 अनुरूप उचित व्यवहार के अनुपालन और बिना मास्क चलने वाले लोगों पर जिला प्रशासन की सख्ती लगातार जारी है.
गुरुवार को शहर में अलग-अलग स्थानों पर कोविड-19 संबंधित दिशा निर्देशों के अनुपालन और बिना मास्क चलने वाले लोगों की जांच को लेकर अभियान चलाया गया.
झारखंड वित्त सेवा के पदाधिकारी नवीन कुमार साहू ने कांके रोड स्थित शिवोली इलेक्ट्रिकल शॉप और सुधा स्टोर को कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर सील किया.
वहीं निशांत अंजुम उप समाहर्ता ने बूटी स्थित बसंत विहार की कपड़ा दुकान मां तारा गारमेंट्स को कोविड नियमों के उल्लंघन के लिए सील कर दिया.
लोगों को किया गया जागरूक
प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट् द्वारा लोगों को मास्क चेकिंग अभियान के दौरान कोविड अनुरूप उचित व्यवहार करने के लिए आवश्यक जानकारी दी गई.
लोगों को SMS फॉर्मूला को अपनाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क का सही इस्तेमाल करने और सेनेटाइजर का समय समय पर इस्तेमाल करने के बारे में भी बताया गया.
अलग-अलग बाजारों में की जांच
शहर में प्रतिनियुक्त 18 मजिस्ट्रेट् ने थाना अंतर्गत पड़ने वाले बाजार,दुकान, प्रतिष्ठान में जाकर कोविड-19 अनुरूप उचित व्यवहार के अनुपालन की जांच की.