रांचीः राजधानी रांची में कोरोना संक्रमण का खतरा अधिक है. इसको लेकर शहर में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. गाइडलाइन का उल्लंघन नहीं हो, इसको लेकर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है, जो लगातार गश्त कर रहे हैं. गाइडलाइन के उल्लंघन में तीन दुकानों को सील किया गया है और एक शराब दुकान संचालक को नोटिस दिया गया है.
स्टेट टैक्स अफसर साउथ सर्किल संजीव कुमार सिन्हा की सूचना पर अपर बाजार स्थित सुरेश बाबू स्ट्रीट स्थित पुष्पांजलि और निर्मलांजली कपड़ा दुकानों की जांच की. इस दौरान दोनों ही दुकानों के शटर गिरे थे, लेकिन दुकान के अंदर लोगों की भीड़ थी. इससे दोनों दुकानों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर सील किया गया. इसके साथ ही कांटाटोली स्थित सैलून दुकान को भी नोटिस देने के बाद सील कर दिया गया.
दर्ज की गई प्राथमिकी
दुकानों को सील करने के बाद दोनों ही दुकान मालिकों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुष्पांजलि कपड़ा दुकान के मालिक अनुज सरावगी और निर्मलांजली दुकान के मालिक अशीष माहेश्वरी को अभियुक्त बनाया गया है.
शराब दुकान को नोटिस
उप समाहर्ता मनीष कुमार ने जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर दो स्थित शराब दुकान को नोटिस दिया है. दुकान मालिक श्रवण कुमार को नोटिस देकर जबाव मांगा गया है.