ETV Bharat / state

रांचीः लॉकडाउन के उल्लंघन में तीन दुकानें सील, एक को नोटिस

राजधानी रांची में लॉकडाउन को लेकर जारी गाइडलाइन के उल्लंघन में तीन दुकानों को सील किया गया है. इसमें दो कपड़ा दुकान और एक सैलून शामिल है. साथ ही दोनों दुकान संचालकों पर प्राथमिकी भी दर्ज की गई है.

Three shops sealed for lockdown violation in Ranchi
लॉकडाउन के उल्लंघन में तीन दुकानों को किया गया सील
author img

By

Published : May 24, 2021, 7:48 AM IST

रांचीः राजधानी रांची में कोरोना संक्रमण का खतरा अधिक है. इसको लेकर शहर में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. गाइडलाइन का उल्लंघन नहीं हो, इसको लेकर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है, जो लगातार गश्त कर रहे हैं. गाइडलाइन के उल्लंघन में तीन दुकानों को सील किया गया है और एक शराब दुकान संचालक को नोटिस दिया गया है.

यह भी पढ़ेंःकोरोना की तीसरी लहर: तैयारियों की चिकित्सकों ने खोली पोल, सीएम से कहा- बच्चों के लिए डॉक्टर से लेकर बेड तक की घोर कमी

स्टेट टैक्स अफसर साउथ सर्किल संजीव कुमार सिन्हा की सूचना पर अपर बाजार स्थित सुरेश बाबू स्ट्रीट स्थित पुष्पांजलि और निर्मलांजली कपड़ा दुकानों की जांच की. इस दौरान दोनों ही दुकानों के शटर गिरे थे, लेकिन दुकान के अंदर लोगों की भीड़ थी. इससे दोनों दुकानों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर सील किया गया. इसके साथ ही कांटाटोली स्थित सैलून दुकान को भी नोटिस देने के बाद सील कर दिया गया.

दर्ज की गई प्राथमिकी

दुकानों को सील करने के बाद दोनों ही दुकान मालिकों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुष्पांजलि कपड़ा दुकान के मालिक अनुज सरावगी और निर्मलांजली दुकान के मालिक अशीष माहेश्वरी को अभियुक्त बनाया गया है.

शराब दुकान को नोटिस

उप समाहर्ता मनीष कुमार ने जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर दो स्थित शराब दुकान को नोटिस दिया है. दुकान मालिक श्रवण कुमार को नोटिस देकर जबाव मांगा गया है.

रांचीः राजधानी रांची में कोरोना संक्रमण का खतरा अधिक है. इसको लेकर शहर में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. गाइडलाइन का उल्लंघन नहीं हो, इसको लेकर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है, जो लगातार गश्त कर रहे हैं. गाइडलाइन के उल्लंघन में तीन दुकानों को सील किया गया है और एक शराब दुकान संचालक को नोटिस दिया गया है.

यह भी पढ़ेंःकोरोना की तीसरी लहर: तैयारियों की चिकित्सकों ने खोली पोल, सीएम से कहा- बच्चों के लिए डॉक्टर से लेकर बेड तक की घोर कमी

स्टेट टैक्स अफसर साउथ सर्किल संजीव कुमार सिन्हा की सूचना पर अपर बाजार स्थित सुरेश बाबू स्ट्रीट स्थित पुष्पांजलि और निर्मलांजली कपड़ा दुकानों की जांच की. इस दौरान दोनों ही दुकानों के शटर गिरे थे, लेकिन दुकान के अंदर लोगों की भीड़ थी. इससे दोनों दुकानों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर सील किया गया. इसके साथ ही कांटाटोली स्थित सैलून दुकान को भी नोटिस देने के बाद सील कर दिया गया.

दर्ज की गई प्राथमिकी

दुकानों को सील करने के बाद दोनों ही दुकान मालिकों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुष्पांजलि कपड़ा दुकान के मालिक अनुज सरावगी और निर्मलांजली दुकान के मालिक अशीष माहेश्वरी को अभियुक्त बनाया गया है.

शराब दुकान को नोटिस

उप समाहर्ता मनीष कुमार ने जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर दो स्थित शराब दुकान को नोटिस दिया है. दुकान मालिक श्रवण कुमार को नोटिस देकर जबाव मांगा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.