रांची: झारखंड में तीन सीनियर आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है, जबकि एक को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इन सब में सबसे हैरानी वाला पोस्टिंग आईपीएस अधिकारी अनिल पालटा की है. सीआईडी एडीजी के पद पर रहते हुए भ्रष्टाचारियों के खिलाफ अनिल ने कई बड़ी कार्रवाई की थी. इस मामले में कई के ऊपर कार्रवाई होनी तय थी लेकिन अचानक उनका तबादला कर दिया गया. अब उन्हें एडीजी रेल बना दिया गया है. वहीं इसी साल मार्च महीने में एडीजी मुख्यालय और एडीजी अभियान दोनों का कमान संभाल रहे आईपीएस अधिकारी आरके मलिक को भी 4 महीने में ही तबादला आदेश थमा दिया गया. अब उन्हें एडीजी वायरलेस बना दिया गया है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में युवा विशेषज्ञ डॉक्टरों को रास क्यों नहीं आती सरकारी नौकरी, क्या है वजह
कौन कहां गया
- सीआईडी एडीजी के पद पर पदस्थापित अनिल पालटा को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक एडीजी रेल के पद पर पदस्थापित किया गया है.
- एडीजी मुख्यालय के पद पर पदस्थापित आरके मलिक को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक एडीजी वायरलेस के पद पर पदस्थापित किया गया है.
- रेल एडीजी के पद पर पदस्थापित प्रशांत सिंह को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक सीआईडी एडीजी के पद पर पदस्थापित किया गया है.
- स्पेशल ब्रांच एडीजी के पद पर पदस्थापित मुरारी लाल मीणा अगले आदेश तक अपने कार्यों के अतिरिक्त एडीजी मुख्यालय के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.
अभी पिछले माह ही बदले गए थे डीएसपी स्तर के 66 पदाधिकारी
झारखंड सरकार ने अभी पिछले महीने मई में डीएसपी स्तर के 66 पदाधिकारियों के तबादले कर दिए थे. इसमें से कई जिलों में डीएसपी स्तर के अधिकारियों को नक्सल अभियान तक की कमान दे दी गई थी.